Table of Contents
जी हा #ABBAJAAN आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है | आज कुछ ऐसा घटा जिससे देखते ही देखते #ABBAJAAN ट्विटर पर बेतहाशा ट्रेंड होने लगा सारे लोग यहाँ तक की बड़े -बड़े सेलिब्रेटी भी इस hashtag का यूज़ करके अपने बातो को ट्वीट कर रहे है |
हुआ यू की उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने १२ सितम्बर को एक जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे तभी योगी जी ने अखिलेश यादव पर तंज कस्ते हुए कुछ ऐसा कह दिया |
योगी जी कहते हैं..”पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. हर गरीब को शौचालय दिया गया. क्या शौचालय देने के लिए किसी का चेहरा देखा गया? अब राशन मिल रहा है न? क्या 2017 से पहले भी मिलता था? तब तो अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज कोई गरीबों का राशन निगलेगा तो जेल जाएगा.
अब योगी जी तो यह बोल चुके थे तो विपक्षी दल कहा पीछे हटने वाला था | विपक्ष ने तुरंत इसे साम्प्रदाइक बयान बताया और कहा की बीजेपी केवल अपने आप को मुस्लमान विरोधी बता कर वोट लेना चाहती है |
UP Election 2022 को देखते हुए बीजेपी ने अपना सारा फोकस उत्तर प्रदेश के चुनाव में लगा दिया है |
सोशल मिडिया पर दिख रहा है इसका विरोध
इस बयान के बाद सोशल मिडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है विपक्षी दलों का कहना है की ऐसा बयान देकर सिर्फ एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है |
जैसा की बता दे आपको मुसलमान में अब्बा जान अपने पिताजी को कहा जाता है और बयान के अनुसार सारा रासन मुसलमान खा गए | इसी बात को लेकर लोग अपनी बात रख रहे है |
बरखा दत्त ने ट्वीट कर जताई अपनी प्रतिक्रिया
बरखा दत्त ने कहा ” जब एक धर्मयुद्ध पत्र को सरकारी विज्ञापन में गलत फ्लाईओवर छापने के लिए माफी मांगनी पड़ती है लेकिन #AbbaJaan एक कलंक है, यह सोचकर किसी को माफी नहीं मांगनी चाहिए। “
1 thought on “#ABBAJAAN ट्विटर पर क्यों कर रहा है ट्रेंड ?”