अगर आप पुराना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हो तो आपके एंड्राइड वर्शन लिए एक बुरी खबर है कि अब से google की सारी services जैसे Google Map ,Gmail ,YouTube जैसे एप्लीकेशन अब एंड्राइड वर्शन नहीं चलेंगे ऐसा क्यों और किन किन एंड्राइड वर्शन के साथ होगा जानते है |
जी हा अब अगर आपका मोबाइल काफी पुराना है या आप एंड्राइड का old वर्शन यूज़ कर रहे है तो आपको अपडेट या मोबाइल बदलने की जरुरत है | बता दे कि अगर आपका मोबाइल एंड्राइड वर्शन २.3 या उससे निचे का है |
तो आप इसमें Google, YouTube और Gmail नहीं यूज़ कर पाएंगे है अगर आपका मोबाइल एंड्राइड वर्शन ३.0 को सपोर्ट करता है तो आप अपडेट के बाद फिर से सारी चीजे यूज़ कर पाएंगे | और अगर अपडेट नहीं हो रहा होगा तो आपको मोबाइल बदलने की जरुरत है |
Google की माने तो एंड्राइड वर्शन २.3 अब काफी पुराना हो चूका है जैसा हम जानते है की फ़िलहाल एंड्राइड वर्शन १२ आने वाला है | और एंड्राइड वर्शन २.3 पुराना होने की वजह से सिक्योरिटी को लेकर काफी शंका है जिससे डाटा लिक होने का खतरा है इस वजह से गूगल अब इस वर्शन के सभी फ़ोन्स पर से अपना सपोर्ट बंद कर देगा |