Home Blog

WhatsApp Channels | यहाँ वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए |

0
WhatsApp Channels

WhatsApp ने अब इंडिया में नया WhatsApp Channels फीचर्स लॉन्च कर दिया है | जिसे आप अपने WhatsApp को अपडेट करके पा सकते है | अगर अपने अभी तक अपडेट नहीं किया जो जल्द ही अपडेट कर ले |

अपडेट करने के बाद आपको नया टैब देखने को मिलेगा update नाम से वह क्लिक करके आप WhatsApp Channels को देख सकते है | इसके हो जाने से आप अपने पसंदीदा हस्तियों, खेल टीमों, कलाकारों, रचनाकारों, विचारकों का अपडेट अब आप अपने WhatsApp पर ही WhatsApp Channels के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

WhatsApp के साथ मिलकर फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट टीम, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया।जिसे आप follow कर सकते है और अपने WhatsApp पर ही सारी अपडेट प्राप्त कर सकते है |

WhatsApp Channels

साथ ही साथ इसमें यह भी ख्याल रखा गया है कि जो भी admin और follower की प्राइवेसी बनी रहे | कोई भी Admin या followers एक दूसरे के चैनल को नहीं देख सकता |

वही whatsapp का कहना है कि “यह सिर्फ शुरुआत है, और हम उपयोगकर्ताओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर और अधिक सुविधाएँ जोड़ना और चैनल का विस्तार करना जारी रखेंगे। आने वाले महीनों में, हम किसी के लिए भी चैनल बनाना संभव बना देंगे।”

iPhone 15 में अब होगा type – c चार्जिंग पोर्ट | 22 सितम्बर को होगा सेल के लिए Available

0
iphone 15 launch

iPhone के fans हो हर साल iPhone series के लॉन्च का इंतज़ार रहता है | उनके अंदर ये उत्सुकता होती है कि इस बार कौन से नए कलर (colour) introduce किये जाएंगे और extra फीचर्स क्या – क्या add किये जाएंगे |

fans की उत्सुकता लगभग ख़त्म होने वाली है क्युकि 12 सितम्बर को एप्पल अपना iPhone 15 series लॉन्च कर दिया है | जैसा की हम सभी जानते है इस series में एप्पल 4 मॉडल लॉन्च करेगा iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max |

भारत समेत 40 देशो में iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने जा रहा है | iPhone 15 Pro Max Pre – Booking में मात्र 1 घंटे में सेल हो गया था | इससे समझ सकते है कि इसकी डिमांड कितनी ज्यादा है |

Vivo V29e आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते है | जाने कब है लॉन्च ?

1
vivo v29e

vivo V29e Special Discount Deal के तहत आप इसे कम से कम कीमत पर खरीद सकते है | Vivo V29e को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया है। यह मॉडल Vivo V29 सीरीज़ का ही version है और Vivo V29 Lite 5G के जैसा स्पेसिफिकेशन वाला है, जिसे इस साल जून में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था।
Vivo V29e जो अब नया लॉन्च किया गया है Qualcomm Snapdragon 695 SoC द्वारा संचालित है और इसमें लाइट वेरिएंट की तरह ही 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट और दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है। हालाँकि, Vivo V29e एक महत्वपूर्ण कैमरा अपग्रेड प्रदान करता है।

Loan Resource App क्या हैं ? Loan Resource App से लोन कैसे लें |

0

आज के इस आर्टिकल में जानिए कि Loan Resource App क्या हैं। और इसके क्या फायदे हैं और कैसे इसका यूज़ किया जाता हैं। Loan Resource App को Download कैसे किया जाता हैं।

सभी जानकारी आज के इस लेख में मिलेगी और साथ ही आपको ये जानने को मिलेगा Loan Resource App में Personal Loan कैसे लिया जाता हैं और क्या -क्या Requirements रहती हैं एक Personal Loan लेने के लिए जानिए सभी जानकारी स्टेप वइस स्टेप।

Loan Resource App
Loan Resource App क्या हैं

Loan Resource App 2022 क्या हैं?

सबसे पहले तो जानिए की Loan Resource App क्या हैं। सभी मानव जीवन में पैसो की तो जरूरत टाइम तो टाइम सभी को पड़ती हैं। और इसी के चलते मार्किट में बहुत सारे Personal Loan App चले हुवे हैं। जो की आपको जरूरत के टाइम पर Loan Provide करते हैं। उसी प्रकार से Loan Resource App भी Trending पर चला हुवा हैं। क्योंकि ये भी Personal Loan प्रोवाइड करता हैं। और बहुत सारे लोग इस Loan Resource App का यूज़ भी करते हैं। और आने वाले समय में इसका Craze और भी ज्यादा बढ़ने वाला हैं। 

Loan Resource App में बहुत सारे Loan offers भी चलते रहते हैं। इसमें आपको बहुत सारे फीचर भी देखने को मिलते हैं। आपको इसमें एक बार प्रोफाइल बनानी होती हैं उस के बाद आप टाइम टू टाइम Loan ले सकते हैं 

Loan तो आज क समय में मानव जीवन का हिसा बन चुके हैं और इसी के चलते बहुत सारे लोग अलग -अलग जगह जा कर Personal Loan लेते हैं। इसी की चलते Private Company द्वारा Loan Resource App नाम से App बनाई हैं जिससे की कोई भी व्यक्ति घर बैठ क्र कुछ ही मिंटो में लोन ले सकता हैं 

Loan Resource App Download करने का तरीका?

2022 में अगर आप भी Loan लेना चाहते हैं। तो आपको एक App Download करना होगा और जिस का यूज़ करके आप घर बैठ Loan Provide कर सकते हो हैं। डाउनलोड करने के लिए कुछ इजी स्टेप्स हैं उनको फॉलो करके आप App को डाउनलोड कर सकते हैं। और यूज़ कर सकते हैं। चलो अब जानिए की कैसे आप App को Download कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले तो आपको अपने Mobile Phone में PlayStore में जाना होगा और वहां जा कर आपको Search Bar में जाना होगा।
  2. वहां आपको Type करना हैं Loan Resource App और उसके बाद आपके सामने बहुत साडी वेरिफ़िएड Apps आ जाएगी 
  3. आपको सबसे पहले वाली App को ओपन कर लेना हैं। 
  4. आपको Direct Download Button पर क्लिक कर देना हैं। 
  5. कुछ ही समय में आपके फ़ोन में यह एप्प जाएगी उसके बाद डायरेक्ट उसे इन्स्टाल क्र लेना हैं 
Loan Resource App Download
Loan Resource App Download

Loan Resource  App में Register कैसे करें

Loan Resource App में Register करने के लिए आपको App को ओपन कर लेना हैं। और उसमे Register प्रोसेस कम्पलीट करना होगा जानिए कुछ स्टेप्स के माध्यम से कैसे आप रजिस्टर हो सकते हैं। 

  • रजिस्टर करने के लिए आप Mobile Number का यूज़ कर सकते हैं। 
  • आपको अपनी Gmail Id भी एंटर करनी होगी 
  • उसके बाद आपको Name और Date Of Birth एंटर करनी होगी 
  • उसके बाद आपकी Profile कम्पलीट हो जाएगी 

Profile Verify करने के लिए आपको आपको कुछ Documents को Upload करना होगा। जैसे की Aadhar Card, Pan Card और Photo और उसके बाद Loan Resource की टीम आपके Documents का रिव्यु करेगी और उसके बाद आपकी Profile को Verify किया जाएगा उसके बाद आप Loan लेने के लिए Eligible होंगे।

Loan Resource  App में Login कैसे करें 

Login करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल को ऑन करना होगा फिर जानिए कैसे आपको लॉगिन करना हैं 

  • सबसे पहले Loan Resource App को Open करें 
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे Login और Register का 
  • आपको Login पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद आपको अपना Mobile Number और Password एंटर करके Login Button पर क्लिक कर देना हैं 
  • अगर आप Password भूल गए हैं तो आप उसे Forgot भी कर सकते हैं 

Loan resource app में loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज 

इस App में लोन लेने के लिए आपको Documents की Verification करनी होती हैं।  उसी के बाद ही आपको लोन दिया जाता हैं।  जानिए की कोनसे कोनसे Documents आपको अपलोड करने होंगे जिससे आपको लोन मिल पाएगा। 

  1. Photo
  2. Aadhar Card
  3. Pan Card
  4. Age Verification Proof
  5. Address Proof

इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके या वेरीफाई करवाके आपको Loan के लिए Eligible हो जाएंगे उसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा। और ये सभी प्रोसेस बहुत ही ज्यादा आसान होती हैं और इन्हे आप अपने अनुसार वेरीफाई करवाके कम्पलीट कर सकते हैं। 

Loan Resource App
Loan Resource App क्या हैं

Loan Resource app में ऐज लिमिट

लोन लेने और प्रोफाइल Verify करवाने और Register करने के लिए minimum Age कितनी required हैं।  तो मैं आपको बता देता हूँ। आपकी कम से कम 18 ऐज होने चाहिए तभी आप Loan लेने के लिए Eligible हैं और लोन ले सकते हैं। लोन लेना इतना मुश्किल नहीं हैं। अगर आपकी आयु कम हैं तो आप किसी और की आयु एंटर करके भी लोन के लिए eligible हो सकते हैं।  लेकिन डाक्यूमेंट्स की Verification फिर उनके नाम पर ही की जाएगी 

Loan Resource app में लोन लेने के लिए Requirements 

किसी भी app में Loan लेने के लिए आपको कुछ Requirements को मधय नजर रखते हुवे Loan ले सकते हो तो जानिए क्या क्या वो स्टेप्स हैं जिनको आपको फॉलो करना हैं और आप लोन को ले सकते हैं। 

  • लोन लेने के लिए आपको देश का नागरिक होना जरूरी हैं
  • आपकी कम से कम ऐज 18 होनी चाहिए 
  • और उसके बाद आपक सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए 

Loan Resource app interest rate

जानिए की Loan Resource App का interest दर क्या हैं। तो जानिए वैसे अगर देखा जाए तो कोई भी लोन लेने के लिए आपका Civil Score मैटर करता हैं 

और उसी की बेस पर आपको लोन भी दिया जाता हैं। और इस एप्प की गतिविधि दर 0% हैं और आपसे सिविल स्कोर को मधय नजर रखते हुवे ये company आपसे interest charge करती हैं। और ये सब जानकारी आपको Loan लेते वक़्त मिल जाएगी। 

FAQ

प्रशन-1: कोनसा लोन हम Loan Resource App से ले सकते हैं?

उत्तर: हम बहुत प्रकार के लोन Loan Resource App से ले सकते हैं जैसे की Home Loan, Personal Loan और बहुत सारे प्रकार के लोन आप इससे ले सकते हैं 

प्रशन-2: Loan Resource App में Personal Loan कैसे लें?

उत्तर: इस एप्प में Personal Loan लेने के लिए आपको Company की Requirement को फॉलो करना होगा उसके बाद आप पर्सनल लोन ले सकते हैं पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी ऐज होनी चाहिए आपके पास आधार, पैन, और ऐज प्रूफ होना चाहिए

प्रशन-3: Loan Resource App में लोन लेने के फायदे?

उत्तर: Loan Resource App में लोन लेने के बहुत सारे फायदे हमको देखने को मिलते हैं। इसमें हमें बहुत कम ब्याज देखें को मिलता हैं जो की आम आदमी अपने अनुसार लोन भी ले सकता हैं। 

Online Earning के 10 तरीके | online paisa kaise kamaye ?

Online Earning के 10 तरीके | online paisa kaise kamaye ?

1
make money online

yaha hum baat karenge online paisa kaise kamaye aur online paisa kamane ke tarike

आज के समय यानि 2021 -2022 में सारी चीजे डिजिटल हो रही है | सारे काम अब ऑनलाइन किये जाने लगे है ऐसे में एक सवाल मन में बहुतायत उठता होगा की क्या online paisa kaise kamaye जा सकते है | अगर हा तो क्या -क्या तरीके हो सकते है |

आज इस लेख में विस्तार से इसके बारे में जानेंगे कि online paisa kaise kamaye ,online earning ke kaun kaun se tarike hai तो बेहतर जानकारी के लिए पुरे लेख को जरूर पढ़े और अगर कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछे |

Online Earning क्या है ?

सबसे पहले हम जानते है कि Online Earning क्या है | Online Earning का मतलब साधारण भाषा में ये होता है कि अगर आप इंटरनेट के माध्यम से एक जगह बैठे बैठे काम करके जो भी इनकम करते है उसे ही Online Earning कहा जाता है | आज के समय में जब सारी दुनिया डिजिटल में शिफ़्ट हो रही है हो वैसे में Online Earning का स्कोप बहुत ज्यादा हो गया है |

Online Earning के आज के समय में बहुत सारे तरीके है और आज यहाँ हम 10 अलग -अलग तरीके जानेंगे जिससे हम Online Earning कर सकते है |

online paisa kaise kamaye [Online Earning के 10 तरीके]

यहाँ हम 10 अलग अलग तरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे जिससे हम Online Earning कर सकते है | ताकि आप खुद यह तय कर सके की आप किस फील्ड में Online Earning कर सकते है और इसे एक बेहतर करियर के रूप में देख सकते है |

1 – Affiliate Marketing

बात करे Online Earning यानि [online paisa kaise kamaye] के सबसे चर्चित सेक्टर की तो वो Affiliate Marketing ही है | इसलिए आपको Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi)अक्सर सुनने को मिलता होगा क्योंकि जब भी हम Online Earning की बात करते हैं तो Affiliate Marketing उसमें अहम भूमिका निभाता है |

जब भी हम किसी के प्रोडक्ट या सर्विस (Product Or services) को हम सेल करते है या यू कहे कि सेल करने में मदद करते है तो हमारे द्वारा सेल किये गए process को Affiliate कहते है | और इस दौरान हम Product Or services को सेल करने के लिए जो-जो तकनीक अपनाते है उसे हम Affiliate Marketing कहते है |

online paisa kaise kamaye
online paisa kaise kamaye

आज के समय में किसी भी फील्ड में affiliate marketing कर सकते है यह लगभग सभी फील्ड में उपलब्ध है | आप जिस किसी फील्ड में जानकारी रखते हो कोशिश कीजिए की उसी फील्ड का Affiliate करे | ताकि आपको सही product और service की जानकारी पता हो | अभी के समय में सभी बड़ी या छोटी कंपनी अपने product और service का Affiliate करती है |

आपको उनका affiliate प्रोग्राम join करना है और अपने affiliate लिंक को प्रमोट करना है और जो भी आपके लिंक से purchase करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा | इस तरह से आपने जाना online paisa kaise kamaye ?

कुछ प्रमुख affiliate कंपनी के नाम और लिंक नीचे देख सकते है और दिए गए लिंक पर जा कर sign up कर सकते सकते है |

Amazon Affiliate Program [Sign-Up]

Flipkart Affiliate Program [Sign-Up]

2 – Blogging

online paisa kaise kamaye
online paisa kaise kamaye

अगर हम बात करे Online Earning की तो Affiliate के बाद सबसे चर्चित और सफल तरीका ब्लॉग्गिंग [Blogging] ही है | तो चलिए हम जानते है कि ब्लॉग्गिंग से Online Earning कैसे कर सकते है और किन – किन तरीको से कर सकते है |

ब्लॉग्गिंग अपने आप में एक बहुत बड़ा फील्ड है आप इसमें किसी एक फील्ड में ब्लॉग बना सकते है और फिर जब उसपे अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप google Ads के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है और साथ में इसी ब्लॉग पर आप अपना Affiliate लिंक भी प्रमोट कर सकते है जिससे आप और भी Additional earning कर सकते है |

3 – YouTube

YouTube भी आज के समय में Online Earning का एक बहेतरीन तरीका है जिससे कमाई के साथ -साथ आप लोगो से connect भी हो सकते है | अभी के समय में ज्यादा तर लोग किसी भी चीज को जानने के लिए video कंटेंट देखना ज्यादा पसंद कर रहे है |

आज के समय में रोज़ाना लाखो videos YouTube पर अपलोड किये जा रहे है और इन्हे देखने वाले भी बहुत ज्यादा तादाद में है | इसलिए काफी सारे creators YouTube का रुख कर रहे है online earning के लिए |

जैसा हम सभी जानते है कि YouTube भी google की ही service है तो हम इसमें पहली earning google AdSense के माध्यम से करते है जैसे -जैसे हमारा YouTube channel ग्रो करेगा हमारी earning के भी ऑप्शन बढ़ेंगे | एक अच्छा subscriber बेस हो जाने के बाद हम affiliate लिंक को प्रमोट करके और sponsorship के जरिये काफी अच्छी कमाई कर सकते है | (online paisa kaise kamaye )

4 – Instagram 

अभी के कुछ सालो में Instagram  काफी पॉपुलर हो चूका है और लोग एक अच्छा खासा समय इंस्टाग्राम पर बिताना पसंद कर रहे है | आपको ऑनलाइन earning करने के लिए follower base होना बहुत जरुरी होता है चाहे कोई सा भी प्लेटफॉर्म हो वैसे ही आप अपने according किसी भी niche के लिए इंस्टाग्राम id बना सकते है |

और आप उसपे उससे रिलेटेड पोस्ट कर सकते है | जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और follow करे | ब्लॉग और यूट्यूब की तरह इसमें डायरेक्ट monetization का ऑप्शन नहीं होता है तो इसमें हम online paisa kaise kamaye लेकिन जब आपके अच्छे follower बन जाते है तो आप affiliate लिंक को भी प्रमोट कर सकते हो |

आपके जब जैसे जैसे follower बढ़ते है आप ब्रांड के प्रोडक्ट को भी प्रमोट या उनके साथ collaborate कर सकते है जो एक काफी अच्छा earning source है |

5 – Content Writing

Content Writing को ऑनलाइन की दुनिया में बहुत professionally डील किया जाता है | जैसा की हम पहले जान चुके है कि ब्लॉग में या YouTube में या फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो सबमे सबसे important चीज होता है Content अगर आपके content में दम है तो लोग आपसे जुड़ेंगे |

इस वजह से अच्छे कंटेंट की जरुरत हमेशा से होगी और जैसे जैसे ब्लॉग ग्रो करेगा ज्यादा से ज्यादा कंटेंट की जरुरत होगी | अगर आप लिखने के शौखिन है या आपको लिखना अच्छा लगता है तो यह फील्ड आपके लिए है |

और इसमें आप पहले दिन से ही earning कर सकते है | आप चाहे तो किसी बड़े वेबसाइट के लिए permanent या साइड बेसिस पर content लिख सकते हो और अच्छी खासी earning कर सकते है |

6 – E-Book

अब बात करते है E-Book कि यह एक बहेतरीन तरीका है online earning का आप सोच रहे होंगे की इससे online paisa kaise kamaye लेकिन इ-Book से आप अच्छी earning कर सकते हो आपको बस अपने किसी skill या जो आपको अच्छा आता हो और लोग उसके बारे में जानना चाहते हो |

जैसे अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में knowledge होगी तो इसको आप इ-Book के रूप में लिख सकते है और फिर इसे आप सेल कर सकते है | इसमें सबसे अच्छी बात यह है की आपको महेनत एक बार करनी होगी बुक लिखने में लेकिन एक बार यह कम्पलीट हो जाएगी तो तो जब जब यह बुक सेल होगी आपको earning होती रहेगी |

अब आप समझ ही गए होंगे की इ-बुक से online paisa kaise kamaye |

७- Video Editing

आज के समय में जैसे जैसे videos का consumption बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे videos भी बहुत ज्यादा मात्रा में अपलोड हो रहे है | और इस वजह से Video Editing की requirement बढ़ती जा रही है |

बहुत से ऐसे creators है या बड़ी एजेंसी है जिसे काफी सारे videos अपलोड करने होते है तो सारे editing खुद करना मुश्किल होता है इस कारण वो videos editor को hire करते है |

अगर आपके पास videos editing की skills है या फिर अगर आप सिख लेते है तो आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है | और अच्छी earning कर सकते है | और आगे जानते है कि online paisa kaise kamaye तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पता चल सके कि online paisa kaise kamaye |

८-Freelancing

online paisa kaise kamaye के इस लेख को आगे बढ़ाते हुए फ़िलहाल हम बात करेंगे freelancer के बारे में अगर आपके पास कोई स्पेशल skills है जैसे वेबसाइट डिज़ाइन ,कंटेंट writing, front end developer ,backend developer और भी बहुत कुछ बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहा आप signup करके अपने skills के अकॉर्डिंग आप काम कर सकते अच्छी earning कर सकते है |

freelancer ,Upwork जैसे वेबसाइट पर आप signup कर सकते जहाँ आपको आपके skills के अनुसार काम मिलेगा और आप बहेतर earning पाओगे |

तो आज हमने online paisa kaise kamaye इसके बारे में जाना उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और इसका लाभ आपको मिलेगा |

OnePlus Bullets Bluetooth Wireless Z Bass Edition in Ear Earphones with Mic (Black)

OnePlus Bullets Bluetooth Wireless Z Bass Edition in Ear Earphones with Mic (Black)

0
OnePlus Bullets Bluetooth Wireless Z Bass

जैसा हम जानते है कि one plus प्रीमियम सेगमेंट के प्रोडक्ट्स बनाता है | अगर आप एक quality conscious हो तो आप ऐसे प्रोडक्ट्स जरूर यूज़ करते होंगे या करना चाहते होंगे | वैसे में OnePlus Bullets Bluetooth Wireless Z Bass Edition एक बहुत अच्छी choice होगी | तो चलिए जानते है इसके बारे में और क्या -क्या खास बात है इसके बारे में |

OnePlus Bullets Bluetooth Wireless Z Bass Edition

OnePlus Bullets

Slim look

OnePlus Bullets

Z Bass Edition

OnePlus Bullets

premium Quality

A 10 minute charge for 10 hours of music

one plus तरफ से ऐसा दावा किया गया है कि इसे मात्र 10 मिनट चार्ज करने पर आप 10 घंटे मूवीज या म्यूजिक सुन सकते हो | जो की वाकई एक कमाल की बात है | और अगर इसे आप पूरा चार्ज करते है तो 17 -20 घंटे तक आप आसानी से म्यूजिक सुन सकते हो |

Product information

Brand‎OnePlus

Model‎NePlus Bullets Wireless Z Bass Edition

Model Year
‎2021


Customer Reviews

4.3 out of 5 stars ( 158,393 buyer rated)
Connector TypeWireless
Item Weight
‎26 g
Includes Rechargable Battery
Yes
Mounting Hardware‎Charging Cable

Batteries‎1 Lithium ion batteries required.

Microphone Form Factor‎With microphone

YouTube Celebrates one trillion views of Minecraft content |

0
YouTube ने अपने logo में भी इसे लगाकर सेलिब्रेट कर रहा है |

Minecraft समुदाय ने YouTube पर एक ट्रिलियन व्यूज को पार कर दिया है। Minecraft के इतिहास के कुछ सबसे बड़े पलों पर एक नज़र डालकर YouTube ने इसको एक मील का पत्थर मानकर का जश्न मनाया |

YouTube ने अपने logo में भी इसे लगाकर सेलिब्रेट कर रहा है |

Total solar eclipse 2021: NASA shares photos taken from Space

0
total solar

[ad_1]
4 दिसंबर को 2021 का एकमात्र पूर्ण सूर्य ग्रहण और अंटार्कटिका से साल का आखिरी ग्रहण था। दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दक्षिणी सिरे पर ग्रहण के आंशिक चरण देखे गए।

अगर आपने कभी अंतरिक्ष से पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने के बारे में सोचा है, तो नासा यहां मदद के लिए है। एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ग्रहण के दौरान ली गई तस्वीरों को साझा किया।

डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) अंतरिक्ष यान पर अर्थ पॉलीक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा (ईपीआईसी) ने अंटार्कटिका के ऊपर से गुजरते हुए चंद्रमा की काली छाया को पकड़ लिया। नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर से अंतरिक्ष यात्री कायला बैरोन द्वारा ली गई छवियों को भी साझा किया।

DSCOVR पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी ऊपर परिक्रमा करता है और हर दो घंटे में पृथ्वी की तस्वीरें लेता है। अंतरिक्ष यान “सौर हवा में परिवर्तन की निगरानी करता है और सौर तूफानों के लिए अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट प्रदान करता है जो अस्थायी रूप से बिजली ग्रिड और जीपीएस को बाधित कर सकता है।” यह सौर तूफान के पृथ्वी पर पहुंचने से 15 से 60 मिनट पहले पूर्वानुमानकर्ताओं को चेतावनी दे सकता है। DSCOVR NASA, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) और यूनाइटेड स्टेट्स एयर फ़ोर्स (USAF) के बीच एक संयुक्त मिशन है।

11 फरवरी, 2021 को, जब चंद्रमा ने फिर से DSCOVR और पृथ्वी को पार किया, EPIC ने चंद्रमा के दूर के हिस्से पर कब्जा कर लिया, जो पृथ्वी से कभी नहीं देखा जाता है।

पिछले साल, 21 जून को, DSCOVR EPIC ने एशिया के ऊपर कुंडलाकार सूर्य ग्रहण पर कब्जा कर लिया था। इससे पहले, इसने 21 अगस्त, 2017 को उत्तरी अमेरिका में कुल सूर्य ग्रहण पर कब्जा कर लिया था।

[ad_2]

Source link

एनपीसीआई (NPCI)भारत बिल पे पर भुगतान कर पाएंगे टाटा पावर के ७ लाख ग्राहक

0
npci

NPCI (एनपीसीआई)Bharat Bill Pay ने अपने प्लेटफॉर्म पर Tata Power को ऑन-बोर्ड किया है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने बिजली बिलों का भुगतान परेशानी मुक्त और सहज तरीके से कर सकेंगे। इससे टाटा पावर (मुंबई) के सात लाख से अधिक ग्राहक क्लिकपे भुगतान लिंक के माध्यम से अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में सक्षम होंगे।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनपीसीआई (NPCI)भारत बिल पे ने टाटा पावर के साथ एकीकरण की घोषणा की है | जिससे यह नए लॉन्च किए गए प्लेटफॉर्म पर लाइव होने वाली पहली बिजली कंपनी बन गई है, मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा गया। भारत बिलपे की प्रमुख पेशकश – क्लिक पे टाटा पावर के ग्राहकों को मासिक बिजली बिल का भुगतान आसानी से करने में सक्षम बनाएगी।

टाटा पावर क्लिकपे लिंक जनरेट करेगा और इसे ग्राहकों के साथ साझा करेगा जो उन्हें भुगतान विवरण वाले भुगतान पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सुविधाजनक और सुरक्षित दो-चरणीय प्रक्रिया ग्राहकों को बिल की राशि डालने, बिल भुगतान की तारीखों को याद रखने और बिल भुगतान करने के लिए कठिन कदमों से गुजरने की परेशानी के बिना बिलों का भुगतान करने में मदद करेगी।

Indiatimes के अनुसार एनपीसीआई भारत बिलपे के सीईओ नूपुर चतुर्वेदी ने कहा: “हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से बड़ी संख्या में टाटा पावर ग्राहकों को निर्बाध बिजली बिल भुगतान के मामले में लाभ होगा।”

अगर खरीदते है Online Policy सावधान | अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़ | मुंबई पुलिस

लापता टेनिस प्लेयर पेंग शुई [Peng Shuai]का ये वीडियो हुआ वायरल

टाटा संस के द्वारा अधिग्रहण से पहले एयर इंडिया (Air India) बोर्ड के सदस्यों ने इस्तीफा देने को कहा : सूत्र

0
air india

इस मामले से वाकिफ लोगों ने कहा कि एयर इंडिया (Air India) के बोर्ड के सदस्यों को पिछले हफ्ते इस्तीफा देने के लिए कहा गया था और उम्मीद है कि टाटा संस के जनवरी में एयरलाइन का अधिग्रहण करने से पहले वे अगले महीने अपनी आखिरी बैठक में ऐसा करेंगे।

बोर्ड के सात सदस्यों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। इनमें चार कार्यात्मक निदेशक, दो सरकारी नामित निदेशक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शामिल हैं। निदेशक मंडल को इस्तीफा देना होगा (नियंत्रण हस्तांतरण से पहले) एयर इंडिया की (अंतिम) बोर्ड बैठक के बाद होता है, ”एयरलाइन के एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्यों को 15 नवंबर को एक बैठक में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।

Hindustan Time के एक लेख बोर्ड के सात सदस्यों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। इनमें चार कार्यात्मक निदेशक, दो सरकारी नामित निदेशक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शामिल हैं। निदेशक मंडल को इस्तीफा देना होगा … (नियंत्रण हस्तांतरण से पहले) एयर इंडिया की (अंतिम) बोर्ड बैठक के बाद होता है, ”एयरलाइन के एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्यों को 15 नवंबर को एक बैठक में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।

एयरलाइन के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि आखिरी बोर्ड बैठक दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है जिसके बाद सभी सात निदेशक इस्तीफा दे देंगे। दूसरे अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “इसमें सत्तारूढ़ पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के सैयद जफर इस्लाम, एयरलाइन के गैर-आधिकारिक निदेशक शामिल होंगे।”

सरकार ने टाटा संस को राष्ट्रीयकरण के लगभग 70 साल बाद अक्टूबर में कर्ज में डूबी सरकारी एयर इंडिया के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में चुना। एयर इंडिया की स्थापना 1932 में टाटा एयरलाइंस के रूप में हुई थी।

एलायंस एयर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी एस सुब्बैह ने कहा कि इस्तीफे एक औपचारिकता और एक आवश्यकता है और नए मालिक को एक सकारात्मक संकेत भेजते हैं कि प्रक्रिया समय पर है और वे अपनी योजनाओं के अनुसार नियंत्रण लेंगे। “नए बोर्ड को कार्यभार संभालना है क्योंकि टाटा संस एयरलाइन के नए मालिक हैं। वर्तमान बोर्ड ऐसा है कि एक सीएमडी और सरकारी निदेशक और कार्यात्मक निदेशक हैं, जिन्हें सभी को छोड़ना होगा। ”