Home Blog Page 2

boAt ने लॉन्च किया Lunar Pro LTE smartwatch e-SIM support के साथ | जानिए क्या है नया और कीमत |

0
Lunar Pro LTE

boAt ने आखिरकार इस e-सिम सपोर्ट वाला Lunar Pro LTE smartwatch लॉन्च कर दिया है जिसे हम फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं और इसकी जो प्राइस है 9,999 में अवेलेबल है तो चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं कि इसमें सिम के सपोर्ट के साथ-साथ और क्या-क्या नए फीचर दिया गया है |

कंपनी के अनुसार अब कोई भी यूजर इससे एफर्टलेसली e सिम के माध्यम से कनेक्ट हो सकता है जिससे कॉल का रिप्लाई या फिर किसी भी एसएमएस का रिप्लाई बिना फोन के भी दे सकते है यह एक बेहतरीन फीचर साबित होगा आने वाले समय में |

चलिए आप जानते हैं कि इस सिम के अलावा इसमें और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं | जो इसको एक बेहतरीन स्मार्ट वॉच बनाता है |

e-सिम का सपोर्ट

सबसे पहले फीचर्स की बात करें तो e-सिम का सपोर्ट boAt Lunar Pro LTE में होना एक नई टेक्नोलॉजी है जो स्मार्ट वॉच के पीछे फीचर को बेहतरीन बनाने में मदद करता है साथ ही साथ इस फीचर्स के होने की वजह से हम बिना मोबाइल का इस्तेमाल किए हुए कॉल को रिसीव करना रिप्लाई करना या फिर एसएमएस का रिप्लाई करना बिना फोन के माध्यम से भी कर सकते हैं |

Lunar Pro LTE Display

बात करें Display की तो Lunar Pro LTE स्मार्ट वॉच में 1.39 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है और इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो इसका पिक ब्राइटनेस 600 नीड्स तक जाता है जो एक स्मार्ट वॉच की तरफ से देखा जाए तो काफी अच्छा ब्राइटनेस दिया गया है रेजोल्यूशन की बात कर जाए 454 * 454 का रिजॉल्यूशन दिया गया है जो एक शार्प रेजोल्यूशन है यूजर इस डिस्प्ले को अपने अकॉर्डिंग पर्सनलाइज भी कर सकते हैं और Boat Lunar Pro LTE क्लाउड बेस 100 से ज्यादा फेस दिए गए हैं जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

Health monitoring

किसी भी स्मार्ट वॉच में health monitoring के फीचर्स का होना बेहद ही जरूरी होता है जिसकी वजह से कोई भी यूजर स्मार्ट वॉच पहनना या खरीदना पसंद करता है और यह हेल्थ मॉनिटरिंग जितना अच्छा होगा यूजर्स के बीच में इसकी डिमांड उतनी ही ज्यादा होगी बात करें बोर्ड के इस स्मार्ट वॉच की तो इसमें हार्ट रेट, spo2,स्ट्रेस लेवल, स्लीप पैटर्न, गाइड ब्रीदिंग जीपीएस जैसी सुविधाओं को दिया गया है बात करें मोड की तो इसमें 100 मोड दिए गए हैं और यह IP68 सर्टिफाइड और स्विम प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है |

battery Management

boAt Lunar Pro LTE smartwatch में बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी दी गई है और इसका मैनेजमेंट का मोड भी काफी अच्छा दिया गया है इसमें तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला स्टैंडर्ड दूसरा इंटेलिजेंट और तीसरा स्मार्ट बैटरी मोड boAt की तरफ से ऐसा बताया गया है की इसमें अधिकतम 7 दिन की बैटरी लाइफ आप आराम से निकाल सकते हैं और अगर e-सिम कॉलिंग मोड एक्टीवेटेड है तो यह दो दिन आराम से आपका बैटरी लाइफ देता है | जो की किसी भी सिम फीचर्स के साथ अच्छा है | फ्यूचर में उम्मीद की जा रही है की बैटरी लाइफ और बेहतर बनाई जाएगी |

इसे कहां से खरीद सकते हैं ?

अब तक हमने जाना boat के द्वारा लांच किए गए Lunar Pro LTE स्मार्ट वॉच में क्या-क्या फीचर्स है अब हम यह जानते हैं कि इसे हम कहां से खरीद सकते हैं तो फिलहाल यह ऑनलाइन के माध्यम से अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह फ्लिपकार्ट के स्टोर पर अवेलेबल है जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप वहां जाकर खरीद सकते हैं | जहा आपको काफी सारे डिस्काउंट मिल जाएंगे अलग -अलग बैंक की तरफ से | डिस्काउंट के तहत आपको 2000 तक का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा |

Redmi K70 Pro design|official teasers में दिखा दमदार लुक

0
Redmi K70 Pro

Redmi K70 Pro का दमदार लुक टीज़र में नजर आया चलिए जानते है रेडमी की तरफ से क्या – क्या फीचर्स दिए गए है Redmi K70 Pro में |

खास बाते

  • ऑफिसियल टीज़र में नजर आया इसका लुक |
  • Redmi K70 Pro 50 मेगापिक्सेल के साथ किया जाएगा लॉन्च |
  • 5120 mAh की होगी बैटरी |

Redmi K70 Pro Series

रेडमी ने अपने Redmi K70 Pro लॉन्च डेट को revealed कर दिया है | यह एक series होने वाली है जिसमे Redmi K70, Redmi K70e, Redmi K70 Pro शामिल होगा | यह रेडमी के सीरीज का टॉप एन्ड फ़ोन होने वाला है |

Redmi K70 Pro का ऑफिसियल टीज़र

रेडमी ने अपने टीज़र को Weibo पैर शेयर किया जहा से इस फ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में पता चला | इस टीज़र में इसके कैमरा सेटअप को दिखाया गया है | जिसमे साफ़ नजर आता है की तीन रियर कैमरा का सेटअप है और साथ में फ़्लैश लाइट के साथ एक rectangle शेप में दिया गया है |

इसमें यह भी कन्फर्म हुआ है कि यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सेल ois के साथ और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ लॉन्च होगा |

इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन जैसा की टीज़र में दिखा उससे यही कन्फर्म होता है कि यह 2 कलर में आ रहा है ब्लैक और वाइट में जो एज पर curve किया गया है और बैक में ग्लॉस प्रोटेक्शन दिया गया है | साथ ही साथ हीट को शोक करने वाले मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसके परफॉरमेंस को बहेतर किया जा सके |

बात करे Redmi K70 Pro की तो इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो एक पॉवरफुल चिपसेट है | और इसकी स्क्रीन 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एक अच्छी खासी बड़ी डिस्प्ले है |

Redmi K70e, Redmi K70

Redmi K70 pro के मॉडल के साथ साथ Redmi K70e, Redmi K70 को भी लॉन्च किया जा रहा है | Redmi K70e में 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,920Hz की PWM डिमिंग रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले होने की बात कही गयी है |

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट द्वारा संचालित होगा, नए हाइपरओएस पर चलेगा और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करेगा।

Redmi K70 series launch Date

Redmi K70 सीरीज़ को चीन के समयानुसार शाम 19:00 बजे 29 नवंबर को लॉन्च होने वाली है, जो भारतीय के लिए शाम 4:30 बजे होगी।

Xiaomi Redmi K70 Pro Specification

ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 12 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera24 MP
Battery5120 mAh
Display6.69 inches (16.99 cm)
Operating SystemAndroid v13
Display TypeOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Internal Memory256 GB
Network Support5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Redmi K70 series launch Date

Redmi K70 Pro कब लॉन्च हो रहा है ?

Redmi K70 सीरीज़ को चीन के समयानुसार शाम 19:00 बजे 29 नवंबर को लॉन्च होने वाली है, जो भारतीय के लिए शाम 4:30 बजे होगी।

Redmi K70 Pro में कितना मेगापिक्सेल कैमरा है ?

Redmi K70 Pro में 50 मेगापिक्सेल ois के साथ और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ लॉन्च होगा|

और अधिक पढ़े :-

OnePlus Open ₹134,999 का Premium Foldable फ़ोन मिल रहा गजब के फीचर्स के साथ पाए 5000/- की Intant छूट.

0
OnePlus Open

Oneplus के आप ने कई Smartphone और उनके version देखे होंगे लकीन आज जो हम आपको Onelpus का mobile phone बताने जा रहे है वह एक premium Smartphone है जो की Oneplus का पहला Foldable Smartphone है जो इतने गजब के advance feature के साथ launch हुआ है.

अगर आपको luxurious Products इस्तमाल करने की आदत है तो वनप्लस ओपन का यह फोल्डेबल फोन आपके लिए ही बना है अगर प्राइस की बात की 1, 34,999 इसकी ऑफिशियल प्राइस है जिसमें आपको 5000 तक की इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है अगर आप आईसीसी या फिर वन कार्ड बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं |

आईए जानते हैं वनप्लस ओपन के फोल्डेबल फोन के बारे में डिटेल जानकारी:-

Oneplus Open – Open for Everything

OnePlus ने अपने नये OnePlus Open नये Smartphone की टैग लाइन रखी है Open for Everything जिसे पता चलता है कि वनप्लस ने अपने वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को बहुत ही एडवांस फीचर्स के साथ बनाया हुआ है आज किस आर्टिकल में हम वनप्लस ओपन के बहुत सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने वाले हैं.

OnePlus के इस Foldable Phone में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.31-इंच AMOLED डिस्प्ले है। कंपनी ने इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। oneplus का ये Smartphone फोन दो कलर ऑप्शन  Emerald Green और Voyager Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

इसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित Oxygen OS 13.2 चलाता है। वनप्लस ओपन फोल्डेबल स्मार्टफोन का वजन 238 ग्राम है, जिससे इसे ले जाना आसान है। इस फोन की बॉडी स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनी है।

Price

वनप्लस ने इस फोन को केवल एक कॉन्फ़िगरेशन में जारी किया है। वनप्लस ओपन की कीमत 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ oneplus official website मे 1,39,999 रुपये है।

ऑफर के तहत कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह फोन अमेज़न और वनप्लस स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं|

गूगल जल्द ही इन Google Gmail Account को delete कर देगा|जानिए आप अपने अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते है|

Specification

वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन बहुत ही quality features के साथ launch किया गया इस smartphone मे आपको तीन powerful सेंसर देखने को मिलेंगे.

  • मुख्य सेंसर 48-मेगापिक्सल Sony LYT-T808 मल्टी-पिक्सेल सेंसर है।
  • कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन में 3x और 6x ज़ूम के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस है.
  • इस फोन में एआई सेंसर के साथ अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन ज़ूम की भी सुविधा है।

इस फोन से आप 4K रेजोल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन का डिस्प्ले साइज फोल्ड होने पर 6.31 इंच है, लेकिन जब आप इसे खोलते हैं तो यह 7.82 इंच हो जाता है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, LTPO 3.0, 10-बिट कलर है।

इसके अतिरिक्त, फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 2800 निट्स है। वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्सीजन ओएस के साथ आता है। आप एक ही समय में अपने फोन पर दो टैब भी खोल सकते हैं। वहीं, गेमिंग के लिए यह फोन बेहतर है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह फोन 67W फास्ट चार्जर के समर्थन के साथ एक शक्तिशाली 4808mAh बैटरी द्वारा संचालित है। कंपनी के मुताबिक इस फोन को 1% से 100% तक चार्ज करने में सिर्फ 42 मिनट का समय लगता है। वनप्लस ओपन 5G तकनीक को सपोर्ट करता है।

और अधिक पढ़े :-

24 November से शुरू हो रही Black Friday Sale Redmi Note 11 मिलेगा बहुत सस्ते में हाथ से न जाने दे ये मौका

0
Black Friday Sale

Black Friday Sale के बारे मे तो आप ने सुना ही होगा | इस sale मे कई products मे बम्पर Discount and offers मिलते है. बहुत से लोग तो Black Friday Sale का साल भर इंतज़ार करते है. और Black Friday Sale आने पर जम के खरेदी करते है |

आपको हैरान कर देने वाले discount, offer दिए जाते है इसलिए blackfridays sale मे लोग जबरजस्त shopping करते है ऐसा क्यों होता है आये थोड़ा सा आपको बताते है |

दरसल Black Friday Sale की शुरुआत america से हुई. America मे Thanksgiving day होता है जो इस साल 23 November को है उसके अगले दिन से शुरू हो जाता है Black Friday Sale जिस मे कहाँ जाता है की thanksgiving day के बाद से Christmas की shopping शुरू हो जाती है |

अब तो पूरी दुनिया में ब्लैक फ्राईडे सेल मनाया जाता है बड़ी-बड़ी ब्रांड भी ब्लैक फ्राईडे sale पर अपने कस्टमर को बहुत सारे डिस्काउंट देती है हर साल बहुत लोग इस सेल का लाभ उठाते है और काफी सारी खरीदारी की जाती है Black Friday Sale के समय में जिससे कंपनी खरीदारी को देखते हुए इतने डिस्काउंट देती है और काम मार्जिन होने पर भी मुनाफा करती है |

खासकर देखा जाए तो Black Friday Sale पर कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स होम केयर, सॉफ्टवेयर पर और ऑनलाइन प्रोडक्ट पर अब तो बहुत डिस्काउंट मिलने लगा है | जिस वजह से बहुत सारे लोग अब Black Friday Sale का इंतज़ार करते नजर आते है |

Windows 11 AI अब अपने कैमरा और स्निप्पिंग टूल में Google Lens की तरह OCR का इस्तेमाल करेगा |

देखा गया है कि ऑनलाइन प्रोडक्ट में 50% से लेकर 75 से 80% तक का डिस्काउंट दिया गया है Blackfriday sale बहुत बड़ी सेल है यहाँ आधे से कम दामों में भी प्रोडक्ट आपको मिल जाते हैं और अच्छे खासे प्रोडक्ट आपको मिल जाते हैं.

Blackfriday sale का लोग साल भर बेसब्री से सालभर इंतजार करते हैं क्योंकि नवंबर के last week से शुरू हो कर दिसंबर तक Blackfriday sale मिलती है

ऐसे ही एक बेस्ट डील आई हुई है इस sale मे Redmi Note 11 Mobile Phone मिल रहा बहुत सस्ते मे आये जानते है क्या है offer :-

24 November से शुरू हो रही Black Friday Sale Redmi Note 11 मिलेगा बहुत सस्ते में हाथ से न जाने दे ये मौका

Black Friday Sale On Redmi Note 11

Black friday sale मे अगर आप एक अच्छा brand का Smart phone लेने की सोच रहे है तो Xiaomi का Redmi Note 11 आपके लिए best option है कई की इस ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत विजय सेल्स पर Redmi Note मिल रहा है मात्र 14,499 रुपये में.

यह फोन FHD+ रेजोल्यूशन वाली 6.43-इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। redmi Note 11 स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, और 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है।

तो देर किस बात की आज से ही तैयार और book करें अपने Redmi Note 11 इस black Friday sale के अवसर पर
|

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ब्लैक फ्राईडे सेल की रेडमी नोट 11 के बारे में एक ऑफर बताया अभी ब्लैक फ्राईडे शुरू होने वाली है इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको blackfriday sale के बारे में हम कई और ऑफर्स बताने वाले हैं |

अगर आप ब्लैक फ्राईडे sale का फायदा उठाना चाहते हैं और कुछ अपनी जरूरी चीज सेल ऑफर में काफी कम दामों में खरीदना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से जुड़कर रहिए क्योंकि यहां आपको ब्लैक फ्राईडे sale के सभी ऑफर्स के बारे में बहुत जानकारी मिल जाएगी |

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और कुछ भी पूछना चाहते हैं तो वह भी हमें कमेंट करके बताएं |

Nothing Phone (2) मात्र 32999 में कैसे मिलेगा | flipkart Big Billion days sale

0
Nothing Phone (2)

Nothing Phone (2) से पहले Nothing Phone (1) को जुलाई में लांच किया गया था जिसकी कीमत 44,999 रखा गया था कंपनी यह दावा करती है कि flipkart Big Billion days sale के दौरान यह फ़ोन मात्र 32999 में मिलेगा |

Nothing Phone (2) के स्पेशल ऑफर flipkart Big Billion days sale

  • 8GB+128GB: Rs. 32,999, including Rs. 3000 off on Axis, ICICI and Kotak Mahindra banks.
  • 12GB+256GB: Rs. 37,999 including Bank cashback of Rs. 3000 on Axis, ICICI and Kotak Mahindra banks.
  • 12GB+512GB: Rs. 42,999 including Bank cashback of Rs. 3000 on Axis, ICICI and Kotak Mahindra banks.

Flipkart Big Billion Days Sale 8th अक्टूबर से start हो रहा है . Plus members 7 अक्टूबर से ही एक्सेस कर सकते है |

Android के gmail अकाउंट में मेल क्लीन करना हुआ अब आसान | “Sellect All” बटन हुआ enable

0
Gmail’s “Select All” button on Android

Android user जो gmail को अपने स्मार्टफोन से ही एक्सेस करना पसंद करते है उनको gmail अकाउंट manage करना बहुत कठिन था | वही लैपटॉप या डेस्कटॉप में gmail के free service यूजर एक क्लिक में multiple mail select कर सकते थे | और उसे डिलीट कर सकते थे वही android phones में यह option नहीं होने की वजह से एक -एक mail select करना पड़ता था |

Gmail में हुआ “Select All” button on Android

टेक की बड़ी कंपनी में से एक Google ने “Select All” को एंड्राइड फ़ोन्स में add कर दिया है | रिपोर्ट में दावा किया गया है कि “Select All” बटन Android Version 2023.08.20.561750975 पर पिक्सेल और सैमसंग गैलेक्सी दोनों device पर दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Android 14 (बीटा) और Android 13 पर उपलब्ध होगा।

इस बटन के आने से एक साथ सारे mail delete कर सकते है | इससे पहले आपको एक – एक mail select करना पड़ता था | वैसे बता दे आपको कि यह ऑप्शन app update से जुड़ा हुआ नहीं है | डिवाइस के आधार पर धीरे धीरे रोल आउट किया जा रहा है |

Windows 11 AI अब अपने कैमरा और स्निप्पिंग टूल में Google Lens की तरह OCR का इस्तेमाल करेगा |

0
windows ai update wit ocr

माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं काफी कंपनी आज के समय में AI को अपने Apps या software में बहुत तेजी से introduce कर रही है | टेक की बड़ी कंपनी में से एक माइक्रोसॉफ्ट भी अपने software को अपग्रेड कर रही है और उसमे OCR (Optical Character Recognition) जैसे support को उपलब्ध करा रही है | और आप सभी जानते है कि OCR के आने से किसी भी image से उसके text को extract कर सकते है |

अब विंडोज कैमरा जल्दी ही किसी भी image के text को कॉपी करने में सक्षम होगा और उसे app में paste कर सकेगा जैसे word etc . यह विंडोज कैमरा OCR microsoft AI से powered होंगे | हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने openAI से partnership भी थी जिसके बाद ही काफी सारे software और Apps में AI introduced किया गया है |

OCR (Optical Character Recognition) कई जगह पर विंडोज़ पर उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, आप Bing.com या PowerToys की OCR सुविधा का उपयोग करके किसी इमेज से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

कैमरा app में यह जल्दी ही आएगा और फिलहाल स्निप्पिंग टूल में यह फीचर्स पहले से ही उपलब्ध है |

यदि आपके पास एक टैबलेट है, तो आप सीधे कैमरा लेंस के माध्यम से text को स्कैन कर सकते हैं और टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह सुविधा आने वाले हफ्तों में परीक्षकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

WhatsApp Channels | यहाँ वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए |

0
WhatsApp Channels

WhatsApp ने अब इंडिया में नया WhatsApp Channels फीचर्स लॉन्च कर दिया है | जिसे आप अपने WhatsApp को अपडेट करके पा सकते है | अगर अपने अभी तक अपडेट नहीं किया जो जल्द ही अपडेट कर ले |

अपडेट करने के बाद आपको नया टैब देखने को मिलेगा update नाम से वह क्लिक करके आप WhatsApp Channels को देख सकते है | इसके हो जाने से आप अपने पसंदीदा हस्तियों, खेल टीमों, कलाकारों, रचनाकारों, विचारकों का अपडेट अब आप अपने WhatsApp पर ही WhatsApp Channels के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

WhatsApp के साथ मिलकर फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट टीम, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया।जिसे आप follow कर सकते है और अपने WhatsApp पर ही सारी अपडेट प्राप्त कर सकते है |

WhatsApp Channels

साथ ही साथ इसमें यह भी ख्याल रखा गया है कि जो भी admin और follower की प्राइवेसी बनी रहे | कोई भी Admin या followers एक दूसरे के चैनल को नहीं देख सकता |

वही whatsapp का कहना है कि “यह सिर्फ शुरुआत है, और हम उपयोगकर्ताओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर और अधिक सुविधाएँ जोड़ना और चैनल का विस्तार करना जारी रखेंगे। आने वाले महीनों में, हम किसी के लिए भी चैनल बनाना संभव बना देंगे।”

iPhone 15 में अब होगा type – c चार्जिंग पोर्ट | 22 सितम्बर को होगा सेल के लिए Available

0
iphone 15 launch

iPhone के fans हो हर साल iPhone series के लॉन्च का इंतज़ार रहता है | उनके अंदर ये उत्सुकता होती है कि इस बार कौन से नए कलर (colour) introduce किये जाएंगे और extra फीचर्स क्या – क्या add किये जाएंगे |

fans की उत्सुकता लगभग ख़त्म होने वाली है क्युकि 12 सितम्बर को एप्पल अपना iPhone 15 series लॉन्च कर दिया है | जैसा की हम सभी जानते है इस series में एप्पल 4 मॉडल लॉन्च करेगा iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max |

भारत समेत 40 देशो में iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने जा रहा है | iPhone 15 Pro Max Pre – Booking में मात्र 1 घंटे में सेल हो गया था | इससे समझ सकते है कि इसकी डिमांड कितनी ज्यादा है |