Home Blog Page 4

टाटा सन्स (Tata Sons) ने 18,000 करोड़ में एयर इंडिया(Air India) खरीदी |

0
tata sons

आख़िरकार 10 वर्षो के चल रहे उठा पटक के बाद सरकार से एयर इंडिया (Air India) को टाटा सन्स (Tata sons) ने बोली लगाकर खरीद लिया है |सबसे ज्यादा 18000 करोड़ की बोली टाटा सन्स ने लगायी और सरकार ने इसे स्वीकार करते हुई अब एयर इंडिया को टाटा सन्स के हवाले कर दिया है |

और इस तरीके से एयर इंडिया एक बार फिर 67 वर्षो के बाद टाटा सन्स (Tata Sons) के हाथो में आ गयी है | अक्सर इंडिया में यह देखा गया है कि जब भी सरकारी कंपनी बिकती है तो लोगो में काफी दुःख और नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलती है|

लेकिन जब बात एयर इंडिया को टाटा सन्स (Tata sons) को बेचने की बात सामने आयी तो लोगो की प्रतिक्रिया सकारात्मक देखने को मिली और यह दर्शाता है कि Tata Sons या यू कहे कि Ratan Tata के हाथो में एयर इंडिया का कमान देख कर लोगो को बड़ा सुकून मिला है कि अब यह सही हाथो में चली गयी है |

आज हम यहाँ जानेंगे की एयर इंडिया को बेचना क्यों पड़ा सरकार को, और टाटा को 67 साल पहले सरकार को क्यों टाटा एयरलाइन्स सरकार को क्यों देनी पड़ी |

67 साल पहले टाटा के पास ही था एयर इंडिया

जी हा 67 साल पहले एयर इंडिया टाटा ग्रुप के पास ही था उस समय इसे टाटा एयरलाइन के नाम से जाना जाता था | उस समय टाटा ग्रुप के चैयरमेन थे JRD Tata थे |

और टाटा एयरलाइन की शुरुआत J R D Tata ने 15 अक्टूबर 1932 में की थी | और आपको यह जान के अच्छा लगेगा कि J R D Tata पहले भारतीय थे जिन्हे एयरप्लेन पायलट का लाइसेंस प्राप्त हुआ था |

10 फरवरी 1929 को जेआरडी टाटा को पायलट का लाइसेंस मिला था | और जेआरडी टाटा ने ही भारत के लिए पहला फ्लाइट भी उड़ाया था जो कराची से मुंबई वाया अहमदाबाद था |

यही टाटा एयरलाइन्स आगे चल कर एयर इंडिया में कन्वर्ट हो गयी | जैसा कि हम जानते है की 1932 से ही टाटा एयरलाइन्स अपना काम शुरू कर चुकी थी | लेकिन उसके बाद टाटा का कारोबार बढ़ रहा था सब कुछ अच्छा चल रहा था |

एयर इंडिया (Air India) की शुरुआत कब और कैसे हुई

उसी समय दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया भर में एविएशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ | लोग दूसरे देश या यात्रा करना लगभग बंद कर दिए थे पूरी दुनिया दो गुटों में बट गयी थी | इसी समय टाटा एयरलाइन को काफी नुकसान उठाना पड़ा | केवल टाटा ही नहीं उस समय मौजूद सभी एयरलाइन्स घाटे में जाने लगी |

1946 में टाटा एयरलाइन्स का नाम बदल कर एयर इंडिया कर दिया गया | उस समय अंग्रेज भारत छोड़ के जा रहे थे और आजादी के बाद भारत को भी अपना कोई एयर लाइन चाहिए था | तो Planning Commission Of India (योजना आयोग) ने प्रस्तावित किया की क्यों न घाटे में जा रही प्राइवेट कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाये | ताकि कंपनियों में पैसा लगाकर उन्हें घाटे से निकल सके | और हुआ भी ऐसा ही |

भारत से एक एक्ट पारित किया जिसका नाम था Air Corporation Act, 1953 इसी के अंतर्गत भारत की जीतनी भी विमान सेवाएं थी सबका राष्ट्रीयकरण किया गया और इसे दो भागो में बाट दिया पहला इंडियन एयरलाइन्स (Indian Airlines) और दूसरा एयर इंडिया (Air India) |

उस समय इंडियन एयरलाइन्स (Indian Airlines) भारत के अंदर डोमेस्टिक सेवाएं प्रदान किया करती थी और एयर इंडिया (Air India) सभी अंतरास्ट्रीय हवाई सेवाएं प्रदान करती थी | 1946 -2007 तक दोनों ही एयर लाइन्स का कारोबार काफी अच्छा चला | लेकिन फिर सरकार को ऐसा लगा की दोनों ही एयरलाइन्स सरकार की ही है तो उन्हें अलग – अलग मैनेज क्यों किया जाये | और इसी चलते 2007 में इंडियन एयरलाइन्स (Indian Airlines) और एयर इंडिया (Air India) को मर्ज कर दिया गया और उसका नाम एयर इंडिया ही रख दिया गया |

एयर इंडिया (Air India) को बेचने की जरुरत क्यों पड़ी

1946 के बाद से 2007 में मर्ज होने तक कंपनी अच्छे मुनाफे में चल रही थी और इंडिया की [su_highlight background=”#fadf2b”]नंबर 1 [/su_highlight] एयरलाइन्स बनी हुई थी | 2012 के बाद एयर इंडिया लगातार घाटे में जाने लगी | फ्यूल चार्ज बढ़ने और low cost carrier वजह से एयर इंडिया को काफी नुकसान हुआ और चौथे स्थान पर खिसक गयी |

और इसका मुख्य कारण था की एयरलाइन्स की सेवा में बहुत सारे प्राइवेट कंपनी आ गयी जैसे इंडिगो, स्पाइस जेट जो सस्ते दामों पर बहेतर सुविधाएं देने लगे और इन कंपनियों पर सरकार का कोई नियंतर नहीं था |

इस वजह से एयर इंडिया मुनाफा नहीं कमा पायी | और एक समय 2018 में एयर इंडिया ने अपना 76% हिस्सा बेचना चाहा लेकिन किसी ने भी वह हिस्सा खरीदने में रूचि नहीं दिखाई | जैसे -जैसे समय बीत रहा था एयर इंडिया का क़र्ज़ बढ़ता जा रहा था | इस समय तक इसका क़र्ज़ 60000 करोड़ हो चूका था |

कोरोना की वजह से एयर इंडिया को और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा इसी वजह से 2020 में इसे 100% स्टेक को बेचने की घोषणा की गयी | और इसके बाद इसकी बोली चालू हुई | इन्हे दो बड़ी कंपनी की तरफ से Bid लगायी गयी |

1- Tata Sons bid ₹18,000 crore
2- consortium led by SpiceJet chairman Ajay Singh was ₹15,100 crore

इसमें से यह bid Tata Sons ने जीत ली और एयर इंडिया (Air India) कंपनी को अपने नाम कर लिया |

कितने कर्ज़े में थी एयर इंडिया (Air India)

कंपनी बेचे जाने तक एयर इंडिया (Air India) का टोटल क़र्ज़ 60,000 करोड़ का था | यही सबसे बड़ा कारण था कि इसे बेचना पड़ा | क्युकि यह क़र्ज़ समय के साथ बढ़ता ही जाता | इसे सेल करने के बाद सरकार अब अपने कर्ज़े को कम कर पाएगी | और आगे होने वाले नुकसान से भी बच पाएगी |

क्या एयर इंडिया (Air India) का सारा क़र्ज़ टाटा चुकेगी ?

जी नहीं टाटा सन्स (Tata Sons) को केवल Bid का ही अमाउंट देना होगा | सरकार चाहे तो इस अमाउंट का इस्तेमाल क़र्ज़ चुकाने में कर सकती है | ताकि उसका क़र्ज़ ६०,000 करोड़ से कम होकर ४२,000 करोड़ रह जाये और यह अमाउंट सरकार को ही चुकाना है | जो वह आने वाले वर्षो में चूका सकती है |

रतन टाटा की प्रतिक्रिया

एयर इंडिया (Air India) को खरीदने के बाद सबका इंतजार रतन टाटा की प्रतिक्रिया पर था और उन्होंने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की | उन्होंने ट्वीट किया Welcome back, Air India और एक फोटो भी पोस्ट की

Best Gaming Phone under 20000 | Review, Specification, Prize

Best Gaming Phone under 20000 | Review, Specification, Prize

0

जी हा आज हम यहाँ बात करने वाले है Best Gaming Phone under 20000 की और यह जानेंगे की 20000 के अंदर कौन-कौन से स्मार्टफोन्स आते है जो gaming के लिए बहेतर होंगे जिसे हमे लेना चाहिए |

यहाँ हम पांच फ़ोन्स के बारे में जानेंगे जो इस रेंज में सबसे बहेतर होंगे | इन फ़ोन्स को हम नंबर पांच से लेकर एक तक की रेटिंग में डिवाइड किया गया है ( Best Gaming Phone under 20000 ) | और इनकी रेटिंग गेमिंग capability के आधार पर decide की गयी है |

नंबर 5 – Redmi Note 10 Pro( Best Gaming Phone under 20000 )

नंम्बर 5 पर आता है रेडमी की तरफ से आने वाला Redmi Note 10 Pro जो 6GB RAM, 128GB Storage और 120Hz Super Amoled Display के साथ आता है और बात करे processor की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 732G और Adreno 618 GPU के साथ आता है जो आपके gaming experience को बहेतर बनता है |

Redmi Note 10 Pro Mobile Phone Specification

Best Gaming Phone under 20000

Redmi Note 10 Pro

Processor Qualcomm Snapdragon 732G with Kryo 470 Octa-core.
Camera64 MP Quad Rear camera with 8MP Ultra-wide, 5MP Tele macro and Portrait lens| 16 MP Front camera.
Display120Hz high refresh rate FHD+ (1080×2400) AMOLED Dot display; 16.9 centimeters (6.67 inch); 20:9 aspect ratio; HDR 10 support.
Battery5020 mAH large battery with 33W fast charger in-box and Type-C connectivity
RAM6GB
Storage 128GB UFS 2.2 storage expandable up to 512GB with dedicated SD card slot
SIMDual SIM (nano+nano) dual standby (4G+4G)
Best Gaming Phone under 20000

Amazon

Available

[su_button url=”https://amzn.to/2YhQ6lH” target=”blank” background=”#FF6347″]Buy Now[/su_button]

नंबर 4 – iQOO Z3 5G

नंबर 4 पर आता है iQOO तरफ से आने वाला iQOO Z3 5G जो कि 55W FlashCharge के साथ आता है | इस फ़ोन में आपको gaming performance काफी अच्छा मिलता है |

iQOO Z3 5G Mobile Phone Specification

Best Gaming Phone under 20000

iQOO Z3 5G

Processor Qualcomm Snapdragon 768G 5G, 7nm chip and octa-core processor.
Camera64MP AF Main Camera with f/1.79 Aperture supported by GW3 sensor loaded with professional features like 4K videos @ 60FPS, The device also comes with a 16MP Front Camera
Display120Hz Refresh Rate | 180Hz Touch Sampling Rate
Battery4400mAh battery up to 50% in just 19 minutes* and a full charge in just 50 minutes
RAM6GB
Storage 128GB storage.
SIMDual SIM (nano+nano) dual standby (4G+4G)
Best Gaming Phone under 20000

Amazon

Available

[su_button url=”https://amzn.to/3DdIteE” target=”blank” background=”#FF6347″]Buy Now[/su_button]

नंबर 3 – Mi Mix 2 

Mi Mix 2  Mobile Specification

mi mix 2

Mi Mix 2 

Processor Qualcomm SD730G octa core processor
Camera64MP (F1.8) main camera + 12MP (F2.2) ultra wide camera + 5MP (F2.4) depth camera + 5MP (F2.4) macro camera and 32MP (F2.2) front camera
Display6.7-inch sAMOLED Plus – Infinity-O display, FHD+ capacitive touchscreen with 1080 x 2400 pixels resolution
Battery7000mAH lithium-ion battery
RAM6GB
Storage 128GB storage.
SIMDual SIM (nano+nano) dual standby (4G+4G)
Best Gaming Phone under 20000

Amazon

Available

[su_button url=”https://amzn.to/3mmoGDe” target=”blank” background=”#FF6347″]Buy Now[/su_button]

नंबर 2 – Samsung Galaxy M51

Samsung Galaxy M51 Mobile Specification

Best Gaming Phone under 20000

Samsung Galaxy M51

Processor Qualcomm SD730G octa core processor
Camera64MP (F1.8) main camera + 12MP (F2.2) ultra wide camera + 5MP (F2.4) depth camera + 5MP (F2.4) macro camera and 32MP (F2.2) front camera
Display6.7-inch sAMOLED Plus – Infinity-O display, FHD+ capacitive touchscreen with 1080 x 2400 pixels resolution
Battery7000mAH lithium-ion battery
RAM6GB
Storage 128GB storage.
SIMDual SIM (nano+nano) dual standby (4G+4G)
Best Gaming Phone under 20000

Amazon

Available

[su_button url=”https://amzn.to/2Ypwzjc” target=”blank” background=”#FF6347″]Buy Now[/su_button]

नंबर 1 -Poco X3 Pro

Poco X3 Pro Mobile Specification

Poco X3 Pro

Poco X3 Pro

Processor Qualcomm Snapdragon 860 Processor
Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP | 20MP Front Camera
Display16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
Battery5160 mAh Lithium-ion Polymer Battery
RAM6GB
Storage 128GB storage, Expandable Up to 1 TB
SIMDual SIM (nano+nano) dual standby (4G+4G)
Best Gaming Phone under 20000

Amazon

Available

[su_button url=”https://amzn.to/3mmoGDe” target=”blank” background=”#FF6347″]Buy Now[/su_button]

IOS 15 New Update | क्या आपका फ़ोन सपोर्ट करेगा ?

Affiliate Marketing क्या है | Affiliate Marketing in Hindi

0
affiliate maketing kya hai

affiliate marketing Kya hai aur isase paise kaise kamaye aaj is blog me hum in sabhi chijo ko detail me samjhenge | [meaning of affiliate marketing in hindi]

अगर आप भी ऑनलाइन कमाने के बारे में सोच रहे तो आपको Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi)अक्सर सुनने को मिलता होगा क्योंकि जब भी हम ऑनलाइन Earning की बात करते हैं तो Affiliate Marketing उसमें अहम भूमिका निभाता है | तो आज हम Affiliate Marketing in Hindi के इस आर्टिकल में विस्तार में जानेंगे की Affiliate Marketing क्या होता है , Affiliate Marketing, affiliate marketing meaning क्या होता है |

आज कल जैसे -जैसे ऑनलाइन चीजों का विस्तार हो रहा है और ज्यादातर समय अब हम ऑनलाइन गुजारने लगे है | तो अक्सर हम चाहते है कि हम ऑनलाइन भी कुछ पैसे कमा सके | और तब हमारे मन में Affiliate Marketing के बारे में ख्याल जरूर आता है |

कि Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है और इससे जुडी सभी डाउट के बारे में सोचने लगते है की इसे करने का तरीका क्या है तो आज हम यहाँ आपको पुरे details में Affiliate Marketing के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपके मन में इससे जुड़े सारे doubt solve हो जाएंगे |

आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है | लोग ज्यादा से ज्यादा समय ऑनलाइन गुजारते है , ऑनलाइन ही बहुत सी चीजों का शॉपिंग भी ऑनलाइन करते है ऐसे में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो Affiliate Marketing के माध्यम से बहुत अच्छा खासा earning कर रहे है | और वैसे भी ब्लॉगर है जो अभी भी न जानने की वजह से उतनी कमाई नहीं कर पा रहे है |

आज इस लेख के द्वारा इन सारी चीजों के बारे में जानेंगे जो नए ब्लॉगर है थोड़ा बहुत जानकारी रखते है Affiliate Marketing के बारे में उन्हें भी पूरी जानकारी मिलेगी इस लेख को पूरा पढ़े और अपने सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे |

Affiliate Marketing क्या होता है ?

[meaning of affiliate marketing in hindi]

जब भी हम किसी के प्रोडक्ट या सर्विस (Product Or services) को हम सेल करते है या यू कहे कि सेल करने में मदद करते है तो हमारे द्वारा सेल किये गए process को Affiliate कहते है | और इस दौरान हम Product Or services को सेल करने के लिए जो-जो तकनीक अपनाते है उसे हम Affiliate Marketing कहते है |

affiliate marketing Kya hai

आज के समय में अगर हम ऑनलाइन earning के बारे में सोचते है या ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो Affiliate Marketing इसमें सबसे महत्वपूर्ण केटेगरी होता है | और जैसे-जैसे हम सभी डिजिटल चीजों की ओर चलते जा रहे है | Affiliate Marketing का scope बढ़ता ही जा रहा है |

आज लगभग अधिकांश लोग अधिकांश समय मोबाइल, लैपटॉप पर गुजारते है ऐसे में लोग डिजिटल रूप में ही ज्यादा चीजे consume करते है | और ज्यादातर कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को Affiliate करना चाहती है जिससे उनका सेल बढे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके |

Affiliate Marketing कैसे करते है ?

अभी तक हमने जाना कि Affiliate Marketing क्या होता है लेकिन Affiliate Marketing कैसे करते है यह जानना बहुत जरुरी है | Affiliate Marketing का मतलब तो यही है कि किसी के Product Or services को सेल करवाना और यह सेल तभी होगी जब हम उस Product Or services को प्रमोट करेंगे |

Affiliate Marketing के Product Or services को प्रमोट करने के बहुत से तरीके होते है और यहाँ हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीको के बारे में जानेंगे | वैसे तो आज कल Affiliate Marketing के बहुत सारे courses भी देखने को मिलेंगे |

[meaning of affiliate marketing in hindi]

[su_highlight background=”#fadf2b”]affiliate marketing course in hindi[/su_highlight]

Blogging के माध्यम से

Affiliate Marketing के प्रोडक्ट को प्रमोट करने का सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला तरीका है ब्लॉग्गिंग (Blogging) जिसे हर एक ब्लॉगर कभी न कभी करता है |

इसमें आप अपने niche से related टॉपिक पर वेबसाइट बनाते है और उससे जुड़े आर्टिकल्स लिखते है और उस आर्टिकल में आप अगर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिख रहे है तो आप उस प्रोडक्ट या सर्विस का Affiliate Link दे सकते है |

और जो भी visitor उस आर्टिकल को पढ़ के आपके लिंक पर क्लिक करके purchase करता है तो आपको उस सेल का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में आपको दिया जाता जाता है | यह कमीशन अलग-अलग कंपनी के लिए अलग-अलग होती है |

YouTube Videos के माध्यम से

अभी के समय में वीडियो का consumption बहुत तेजी से बढ़ा है ज्यादातर लोग किसी भी टॉपिक को या जानकारी को जानने के लिए YouTube Videos का बहुतायत में इस्तेमाल करते है इसका मतलब Google के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक YouTube Videos पर ही आते है |

इसी वजह से Affiliate Marketing के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है और आने वाले समय में यह और भी ज्यादा बढ़ेगा |

इसमें आपको अपना YouTube Videos का चैनल बनाना होगा जिस भी niche में आपका इंट्रेस्ट हो आप उसमे बना सकते है फिर जैसे-जैसे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा आप किसी भी कंपनी के affiliate product को अपने videos से प्रमोट कर सकते है | और उसका लिंक शेयर कर सकते है |

Facebook पेज के माध्यम से

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो फेसबुक के बारे में ना जनता हो या न यूज़ करता हो | Affiliate Marketing के लिए फेसबुक भी एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है | जहा आप अपने वेबसाइट पर लिखे गए Affiliate प्रोडक्ट के आर्टिकल को शेयर कर सकते है |

अगर आपका फेसबुक पेज है और वहा आपके followers ठीक ठाक है तो आप अपने आर्टिकल को उस पेज पर शेयर कर सकते है जहा से आपको आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक मिलेगा और आपका Affiliate भी होगा |

Instagram पेज के माध्यम से

Instagram भी फेसबुक का ही प्रोडक्ट है और हाल के कुछ सालो में Instagram बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है | लोग यहाँ भी बहुत ज्यादा मात्रा में अपने कंटेंट को शेयर करते है |

अगर यहाँ भी आपके अच्छे followers है तो आप अपना वेबसाइट या Affiliate Link को प्रमोट कर सकते है जिससे आप अपना सेल increase कर सकते है |

Paid प्रमोशन के माध्यम से

अगर आप Affiliate Marketing की शुरुआत कर रहे हो और जल्दी ग्रोथ पाना चाहते हो तो बहुत से लोग paid promotion के माध्यम से काफ़ी जल्दी इनकम करने लगते है |

आप अपने प्रोडक्ट के keyword को टारगेट करके अपने लैंडिंग पेज को प्रमोशन के माध्यम से Google पे रैंक करा सकते है और ट्रैफिक gain कर सकते है जिससे आपका समय बचता है |

इसमें आपको Affiliate Product को सेलेक्ट करना है और उस पर आपको अपना Landing Page बनाना है जहां आपको उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी लिखनी है और डिटेल्स देना है साथ में आप अपना affiliate link देते है जिसे क्लिक करके visitor आपके Affiliate कंपनी के main page पर चला जाता है |

जहाँ से visitor कुछ भी purchase करता है या सर्विस लेता है तो उसका कमीशन आपको दिया जाता है |

Affiliate Marketing से पैसे कैसे मिलते है ?

अभी तक हमने जाना की Affiliate Marketing क्या होता है (what is affiliate marketing in Hindi) और कैसे किया जाता है | अब मन में ये सवाल जरूर होगा की affiliate marketing se paise kaise kamaye. और Affiliate Marketing पैसे कब और क्यों मिलेंगे | [meaning of affiliate marketing in hindi]

तो जब भी हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस(Product Or services)को प्रमोट करते है तो कंपनी हमे प्रत्येक सेल पर सेल अमाउंट का कुछ हिस्सा हमे देती है जिसे कमीशन कहते है और यह सेल के बाद ही मिलता है |

Affiliate Marketing में इस्तेमाल होने वाले कुछ TERM

  1. Affiliate
    जब हम किसी Affiliate Program को join करने के बाद जब हम उस प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो उसे Affiliate कहते है |
  2.  Affiliate ID
    जब भी हम किसी Affiliate कंपनी से जुड़ते है तो वहां सबसे पहले Sign Up करना होता है और इसका सारा Process होने के बाद आपको Affiliate ID दिया जाता है जिससे आप अपने Affiliate Account में login कर सकते है | और अपने dashboard की सारी जानकारी को एक्सेस कर सकते है |
  3. Affiliate Link
    यह आपको आपके Affiliate Program कंपनी के द्वारा ही प्रोवाइड किया जाएगा और आपको इसी लिंक को प्रमोट करना होता है | लिंक के वजह से ही कोई भी affiliate कंपनी आपके सेल को track करती है कि अपने इस पर्टिकुलर लिंक से कितना सेल किया है और उसी के अकॉर्डिंग आपको कमीशन दिया जाता है |
  4. Affiliate Commission
    यह वही Commission amount है जो आपको हर एक सेल के बाद दिया जाता है यह सेल का कुछ प्रतिशत या कोई पहले से तय राशि होती है तो successful सेल के बाद दिया जाता है | यह Commission हर एक affiliate program में अलग-अलग हो सकता है |
  5. Payment Threshold
    यह वह minimum amount होता है जिस तक पहुंचने के बाद आपको कमीशन की राशि दी जाती है इसी को Payment Threshold कहते है | हर कंपनी का अपना अपना Payment Threshold होता है किसी का कम तो किसी का ज्यादा |

Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करे ? (Affiliate Marketing in Hindi)

हमने अभी तक बहुत सी चीजे जान चुके है Affiliate Marketing in Hindi के आर्टिकल में अब हम समझते है कि Affiliate Marketing क्या होता है , Affiliate Marketing कैसे करते है मगर एक beginners के लिए इसकी शुरुवात करना आसान नहीं होता है |

तो चलिए जानते है कि Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करते है | Affiliate Marketing आप एक जगह बैठे हुए सारी दुनिया में कर सकते है बस इसके लिए कुछ बेसिक स्टेप्स आपको करने होते है |

आप जिस कंपनी का affiliate करना चाहते है आपको सबसे पहले उनके वेबसाइट पर Affiliate प्रोग्राम को join या sign up करना होगा | जिसे आप अपने ईमेल id और कुछ बेसिक डिटेल्स देने के बाद join या register कर सकते है |

[meaning of affiliate marketing in hindi] join करते ही आपको affiliate id प्रोवाइड हो जाएगी जिससे आप उस कंपनी के dashboard में login कर सकते है | और सारी डिटेल और affiliate Link जेनेरेट कर सकते है |

Affiliate Marketing में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक चीजे (Documents)

अलग-अलग Affiliate Program में join होने के लिए कई सारे डिटेल्स की आवश्यकता होती है और यह अलग-अलग कंपनी के लिए अलग हो सकती है लेकिन हम यहाँ बेसिक चीजे के बारे में जानेंगे जो लगभग हर एक Affiliate Program join करने के लिए लगता है |

  • Name
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Address
  • Pan card
  • Website /blog /YouTube URL (जहां आप Affiliate Product को प्रमोट करेंगे )
  • Payment Bank Details (जहां आपको कमीशन का amount प्राप्त होगा )

Affiliate Marketing Sites In India

अब बात आती है कि हमने Affiliate Marketing के बारे में सारी चीजे तो जान ली लेकिन शुरुआत कहा से किस कंपनी या वेबसाइट से करे | तो यहाँ हम जानेगे इंडिया की कुछ Top 10 Affiliate Marketing Sites के बारे में |

  1. Amazon Affiliate Program
  2. Flipkart Affiliate Program
  3. Snapdeal Affiliate Program
  4. Click Bank Affiliate Program
  5. eBay Affiliate Program
  6. Hostinger Affiliate Program
  7. Bluehost Affiliate Program
  8. Reseller Club Affiliate Program
  9. Yatra Affiliate Program
  10. Cuelinks Affiliate Program

Mahatma Gandhi Status | महात्मा गाँधी जयंती

0
mahatma gandhi status

2 अक्टूबर यानि आज के दिन बापू यानि महात्मा गाँधी का जन्म दिवस है और इस दिन को लोग Mahatma Gandhi Status अलग अलग माध्यम से सेलिब्रेट करते है उनमे से आज के समय में सबसे आसान और फेमस तरीका है Mahatma Gandhi Status लगा कर अपने भाव को व्यक्त करना तो आज यहाँ हम कुछ स्टेटस शेयर कर रहे है जिसे आप लोगो के साथ शेयर कर सके |

mahatma gandhi status
mahatma gandhi status
mahatma Gandhi status

How to check Airtel data balance | कैसे करे चेक

0

भारती एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड को ही हम Airtel के नाम से जानते है | यह एक ग्लोबल टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस की कंपनी है | (How to check Airtel data balance) यह लगभग 12 देशो से भी ज्यादा जगह पर काम करती है | बात करे भारत में तो यह प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज ,पोस्टपेड मोबाइल पेमेंट और DTH का रिचार्ज उपलब्ध कराती है |

आप एयरटेल का रिचार्ज और बैलेंस चेक बिना शॉप पर गए खुद मोबाइल से आसानी से कर सकते है | तो यहाँ आपको बताएंगे की How to check Airtel data balance यानि airtel ka data balance kaise check kare (एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे) |

3 तरीको से हम Airtel Data Balance चेक कर सकते है |

Airtel Data Balance को हम तीन अलग अलग तरीको से चेक कर सकते है | ताकि हम अपने डाटा खपत पर नजर रख सके जो आज के समय में डाटा consumption को देखते हुए बहुत जरुरी है | तो यहाँ हम step – by – step जानेंगे की Airtel Data Balance को किन -किन तरीको से चेक कर सकते है |

How to check Airtel data balance using My Airtel App

On Android phone

आपको play store में जाना है वहा My Airtel App सर्च करना है और डाउनलोड करना है इसके बाद जैसे ही आपका ऐप्प डाउनलोड के बाद इनस्टॉल हो जाएगा फिर आपको ऐप्प ओपन करके Data Usage में जाके अपना इंटरनेट का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है |

On iPhone

अगर आप iPhone इस्तेमाल कर रहे है तो आपको App Store में जाके My Airtel App को सर्च करना है और डाउनलोड करना है जैसे ही डाउनलोड हो जाएगा आपको इनस्टॉल कर लेना है और ओपन करने के बाद Data Usage में जाके Airtel Data Balance चेक कर सकते है |

How to check Airtel data balance Using Airtel self-care service

आप अपना Airtel Data Balance एयरटेल की self-care service के वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है | यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और OTP के द्वारा login कर लेना है | Login के बाद आप अपने dashboard में डाटा बैलेंस और तमाम तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

How to check Airtel data balance Using USSD Code

इन सबमे सबसे आसान तरीका USSD Code को dial करके डाटा बैलेंस चेक कर सकते है |

एयरटेल 3जी/4जी नेट बैलेंस चेक करने के लिए *121# डायल करें और 5 दर्ज करें।

VPN क्या है और यह कैसे काम करता है ?

VPN क्या है और यह कैसे काम करता है ?

0
vpn kya hai

अगर आप इंटरनेट से जुड़े हुए है तो आपको VPN बहुत बार सुनने को मिला होगा | कुछ लोग इसका यूज़ भी करते होंगे | तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि VPN क्या है और यह कैसे काम करता है |

सबसे पहले बात करते है VPN के फुल फॉर्म के बारे में तो इसका फुल फॉर्म virtual private network है |

VPN क्या है ? vpn meaning

चलिए जानते है कि VPN क्या है यह ऐसी सर्विस है जिससे हम अपनी identity जैसे IP address और काफी सारी जानकारी छुपा सकते है | क्युकि आज के समय में हम नहीं चाहते की हमारी सारी जानकारी इंटरनेट पर किसी से भी साझा हो | क्युकि इंटरनेट पर आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल करने वाले बहुत लोग है |

तो इस वजह से VPN हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होता है | चाहे हम खुद के नेटवर्क से इंटरनेट एक्सेस करे या फिर किसी पब्लिक Wi-Fi से दोनों ही जगह VPN हमारे IP और identity को छिपाता है |

संसदीय समिति ने हाल में ही (2021) यह recommendation दी है कि VPN (virtual private network ) को बंद कर दिया जाये | 

VPN का इस्तेमाल कौन करता है ?

VPN क्या है इसे हमने जान लिया लेकिन इसका यूज़ कौन करता है और इसकी यूज़ की जरुरत क्यों पड़ी इसके बारे में जानते है |इस सर्विस का उसे ज्यादातर ऑनलाइन आर्गेनाइजेशन (ऑनलाइन व्यापारी ) ,एजुकेशन इंस्टीटूशन और बहुत सारे कॉर्पोरेट आर्गेनाइजेशन इसका इस्तेमाल बहुत करते है |

क्युकि ऑनलाइन होने की वजह से इन सभी का डाटा , लोकेशन ऑनलाइन होता है तो इन सारी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए ताकि कोई भी इन सारी जानकारी का गलत इस्तेमाल न करे |

वैसे तो VPN की खोज इस वजह से हुई थी कि हम अपनी गोपनीयता बनाये रखे ताकि ऑनलाइन होने वाले हैकिंग या डाटा चोरी से बचा जा सके लेकिन हर चीज के दो पहलू होते है कुछ लाभकारी होते है और कुछ नुकशान देहक होते है |

VPN ( virtual private network ) का इस्तेमाल आज कल वैसे लोग भी बहुतायत में कर रहे है जो किसी आर्गेनाइजेशन या सुरक्षित का मकशद नहीं होता | जैसे इंडियन गोवेर्मेंट के द्वारा बहुत से ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जिसे इंडिया में चलाने में पाबंदी लगी हुई है | लेकिन लोग उस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए VPN का सहारा ले रहे है | और आज के समय में 80 % vpn का यूज़ इसी कारण हो रहा है |

VPN कैसे काम करता है ? How VPN Works in Hindi

virtual private network एक एप्लीकेशन है जिसे हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में इनस्टॉल करते है | इसका यूज़ करना बहुत ही आसान है | आपको बस करना क्या होता है कि जैसे ही VPN ऐप्प इनस्टॉल हो जाती है तो उसे ओपन करना है जहा आपको कंट्री सेलेक्ट करने को कहा जाएगा और वहा जैसे ही आप कंट्री सेलेक्ट करेंगे आपका VPN उस देश के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा |

जैसे ही आप VPN नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते है अब मान लीजिए अपने कंट्री सेलेक्ट की अमेरिका अब आप इंटरनेट की दुनिया में अमेरिका के नागरिक बनके घूम सकते है अब आपका IP VPN तो छुपा दी है तो कोई यह नहीं बता सकता की आप इंटरनेट का इस्तेमाल कहा से कर रहे है | मान लीजिए की कुछ देर बाद अपने कनाडा कंट्री को सेलेक्ट कर लिया अब आप इंटरनेट पर कनाडा के नागरिक के रूप में घूम रहे होंगे |

आपने बहुत सारे मूवीज में ये सीन जरूर देखा होगा कि कई शख्स कॉल करते है तो उनका लोकेशन अलग अलग कंट्री में शो होता है और पुलिस को इसका पता लगाने में काफी मुश्किल होती है की वास्तव में वह कॉल कहा से आया है तो यह और कुछ नहीं VPN की ही मदद से होता है |

VPN का यूज़ कैसे करे ? how to use vpn ?

जैसा कि अभी तक हम जान चुके है कि VPN क्या है आज के समय में VPN का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | आप मोबाइल और कंप्यूटर में इसे आसानी से यूज़ कर सकते है | आप चाहे एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते हो या ios डिवाइस आपको बस अपने play स्टोर में या एप्पल स्टोर में VPN टाइप करना है और आपको तमाम अलग अलग कंपनी के ऐप्प दिख जाएंगे जिसे आप आसानी से install करके यूज़ कर सकते है |

Computer में VPN को कैसे Set करे ? How to use VPN in Computer ?

जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके है कि आज के समय में VPN यूज़ करना बहुत आसान हो गया है | आपको बस अपने ब्राउज़र को ओपन करना है आप ब्राउज़र अपने अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते है जो भी आपको पसंद हो और फिर google.com ओपन करना है और सिम्पली VPN टाइप करना है |

मोबाइल ऐप्प की तरह यहाँ भी आपको बहुत सारे अलग अलग कंपनी के वेबसाइट दिख जाएंगे जो कि VPN सर्विस प्रोवाइड करती है आप किसी एक वेबसाइट पर जाके उनका एक्सटैंशन डाउनलोड कर सकते है | इसके बाद आप इसे इनेबल कर देते है तो आपको यह आपके एक्सटेंशन बार में शो होने लगेगा |

और जब भी इंटरनेट यूज़ करते समय आपको vpn की जरुरत होगी आप इस एक्सटेंशन पर जाके अपनी कंट्री सेलेक्ट करके vpn से कनेक्ट हो सकते है |

VPN के फायदे | Advantage Of VPN

  • VPN आपको पब्लिक कनेक्शन से सेफ्टी प्रदान करता है – अक्सर हम रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन या फिर किसी भी पब्लिक Wi-Fi से अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट करके इंटनेट का इस्तेमाल करते है जिससे हमारे डाटा की सिक्योरिटी का बहुत इशू होता है | लेकिन VPN होने की वजह से हम अपने डाटा को सिक्योर कर सकते है |
  • VPN होने से ऑनलाइन सिक्योरिटी अछि हुई है – अगर हम इसका का इस्तेमाल करते है तो हमे कई लेयर सिक्योरिटी या प्रोटेक्शन मिल जाती है जिससे हम बिना किसी चिंता के अपने फाइल को एक्सेस कर सकते है |
  • VPN आपको ऐप्प एक्सेस में मदद करता है – यानि आप उन ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है जो किसी वजह से इंडिया में नहीं आते या लांच नहीं हुए है जैसे कुछ समय पहले तक Netflix इंडिया में नहीं आया था तो आप इस ऐप्प की मदद से इसके शोज को देख सकते थे |

VPN के नुकशान | Disadvantage Of VPN

जैसा की हम पहले भी बात कर चुके है की हर एक चीज के दो पहलू होते है वैसे ही virtual private network के फायदे के साथ – साथ नुकशान भी है इसे बनाया तो गया था सिर्फ फायदे के लिए ताकि हमे इंटरनेट पर अपने डाटा को सुरक्षित रख सके |

लेकिन कुछ un-ethical activity के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है जो की बिलकुल गलत है |

नुकशान के तौर पर देखा जय तो यह ज्यादातर आर्गेनाइजेशन या गोवेरमेंट को ही होता इंडिविजुअल इसका नुकशान कम है जैसे की मान लीजिए अगर इंडियन सरकार ने किसी वेबसाइट पर इंडिया में इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है |

लेकिन लोग VPN का यूज़ करके उस वेबसाइट या ऐप्प को आसानी से इस्तेमाल कर लेते है | तो फिर सरकार के द्वारा लगाया गया पाबंध का कोई मतलब नहीं रहे जाता |

इसी प्रकार कॉर्पोरेट ऑफिस में आप अक्सर यह देखते होंगे की वहा जो भी कंप्यूटर है उसमे बस ऑफिस रिलेटेड वेबसाइट ही ओपन कर सकते है क्युकि वहा मौजूद सभी कंप्यूटर के IP को अन्य वेबसाइट के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है |

लेकिन जब हम virtual private network का यूज़ करते है तो virtual private network हमारे IP को छुपा देता है या यू कहे की शेयर नहीं करता ऐसे में सर्वर को पता नहीं चल पता है की इस वेबसाइट की रिक्वेस्ट कहा से आयी है

क्युकि IP नहीं होता और वह उस रिक्वेस्ट को आगे भेज देता है और हम वेबसाइट एक्सेस कर पाते है जिससे ऑफिस वर्क के परफॉर्मेंस में गिरावट आती है जिसका नुकशान कॉर्पोरेट ऑफिसेस को उठाना पड़ता है |

क्या सीखा हमने आज

  • vpn क्या है ?
  • vpn कौन यूज़ करता है ?
  • vpn के फायदे क्या है ?
  • vpn के क्या नुकशान है ?
  • vpn को कैसे इस्तेमाल करे ?

Bharatam App लॉन्च | क्या Facebook को दे पाएगा टक्कर

चरणजीत सिंह चन्नी का जीवन परिचय | Charanjit Singh Channi biography in Hindi

IOS 15 New Update | क्या आपका फ़ोन सपोर्ट करेगा ?

0
ios 15 updates

जी हा दोस्तों एप्पल ने रिलीज़ किया ios 15 अब आप कम्पेटिबल फ़ोन्स को कर पाएंगे अपग्रेड | ios 14.8 के बाद एप्पल ने ios 15 का स्टेबल version रिलीज़ कर दिया है | क्या -क्या है फीचर्स ios 15 के और कौन -कौन से मॉडल करेंगे चलिए डिटेल में जानते है |

ios 15 किन -किन iPhone के मॉडल में करेंगे सपोर्ट

ios 15 iPhone 6 ,iPhone se (1st एंड 2nd जनरेशन ) और उसके ऊपर वाले जितने भी 7 ,8 ,10 ,11 ,12 etc. सारे में आपको सपोर्ट मिलेगा | यह अपडेट २.5 GB -३.5 GB तक हो सकता है अलग अलग iPhone के लिए तो आप इसे अपग्रेड कर सकते है आपका कोई भी डाटा loss नहीं होगा | काफी सारे लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज थे की कही डाटा loss न हो जाये लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं आप बिना किसी चिंता के इसे अपग्रेड कर सकते है |

ios 15 के नए फीचर्स

wallpaper

ios 15 में वॉलपेपर में लगभग सारे पहले वाले ही फीचर्स है बस आपको एक नई वॉलपेपर add किया गया है |

face time new update

फेस टाइम (face time ) में आपको कुछ कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे | यहाँ आपको create link का ऑप्शन मिल जाएगा जहा से आप लिंक क्रिएट करके किसी को भी भेज सकते हो और अगर किसी से फेस टाइम पर चैट करना चाहते है और उनके पास iphone नहीं है फिर भी आप यह लिंक शेयर करके किसी भी ब्राउज़र पर बात कर सकते हो |

ios 15 की सारी जानकारी एप्पल के official website पर भी मिल जाएगी |

फेस टाइम से आप वीडियो चैट में आप अब बैक कैमरा में zoom भी कर सकते है पहले ये फीचर नहीं दिया गया था | और साथ ही साथ फ्रंट कैमरा में आपको portrait mode मिल जाता है जिससे आप चैट के समय अपने बैकग्राउंड को blur कर सकते है जिससे बहुत cool इफ़ेक्ट आता है |

माइक मोड (mic mode)

इसमें आपको तीन अलग अलग मोड मिल जाते है |

  • Standard
  • Voice Isolation
  • Wide Spectrum

standard आपको रेगुलर साउंड के लिए नॉर्मली यूज़ होता है | लेकिन आप voice isolation mode में होते हो तो कॉल के समय आपकी ही आवाज सिर्फ़ जाएगी और आस पास नॉइज़ को यह फ़िल्टर आउट कर देगा | और लास्ट है wide spectrum इस मोड में आपको आस पास की सारी साउंड ज्यादा क्लियर जाएगी आपके आवाज के मुकाबले अगर आप किसी नदी या झरने के पास है तो इस मोड में नदी या झरने की आवाज ज्यादा अच्छे तरीके से जाएगी |

Share my Screen

इस फीचर्स में face time कॉल के समय आप अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते है और मूवीज या कुछ भी अब साथ में देख सकते है |

Weather Layout changed

weather का लेआउट अब तरह से चेंज हो गया है ios 15 में | इसमें अलग अलग सेक्शन को include किया गया है | और weather map भी आपको मिल जाएगा |

Safari Browser updates

सफारी ब्राउज़र में आपको अब एड्रेस बार निचे देखने को मिलेगा by default लेकिन अगर आप चाहते हो की एड्रेस बार ऊपर ही रहे तो सेटिंग्स में जाके चेंज भी कर सकते हो | साथ में अगर आप ब्राउज़र में मल्टीपल टैब ओपन किये है तो आपको अगर एक टैब से दूसरे टैब में जाना है तो बस आप स्वैंप करके दूसरे टैब पर जा सकते है आपको और कही क्लिक करने की जरुरत नहीं है |

आप इसमें मल्टीपल टैब के ग्रुप्स भी बना सकते है |

Notification Summary

यह कमाल का फीचर्स है ios 15 में इसमें आप अपने किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन को schedule कर सकते हो मान लीजिए आप अपने Gmail के नोटिफिकेशन को काम के बिच में नहीं देखना चाहते है तो आप Gmail के नोटिफिकेशन को schedule कर सकते है एक से लेकर तीन अलग अलग टाइम में जय अपने पहले schedule में 8 AM का टाइम सेट कर देते है | तो उस समय तक जितने भी नोटिफिकेशन होंगे सारे 8 AM को ही आएंगे |

Focus

do not disturb के मोड को चेंज करके इसे फोकस (focus) कर दिया गया है | और इसमे अलग -अलग मोड भी ऐड किया गया है साथ में इसमें अगर आप do not disturb का मोड ऑन कर देते है फिर भी अगर आप चाहे की किसी स्पेशल कांटेक्ट का मैसेज मुझे मिले तो आप यह भी सेटिंग कर सकते है |

Live Text

यह एक कमाल का फीचर्स है ios 15 में इसमें आप किसी भी फोटो में से text को कॉपी कर सकते है या शेयर भी कर सकते है |

iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro हुआ लॉन्च पहले से कही दमदार फीचर्स के साथ

चरणजीत सिंह चन्नी का जीवन परिचय | Charanjit Singh Channi biography in Hindi

0

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) यह नाम जिसका हम जिक्र आज करने वाले है जो अब पंजाब के इतिहास में दर्ज हो जाएगा | जी है Charanjit Singh Channi का नाम आज इस वजह से हमे सुनाने को मिल रहा है क्युकि वो अब पंजाब के CM (मुख्य मंत्री) का पद सँभालने जा रहे है |

चरणजीत सिंह चन्नी आज यानि 20 सितम्बर 2021 को पंजाब के मुख्य मंत्री के रूप में सपत लेंगे | इस बात की जानकारी पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी |

तो चरणजीत सिंह चन्नी ने यहाँ तक का सफर कैसे तय किया और उनके जीवन के बारे में जो की इससे पहले तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे चुके है |

चरणजीत सिंह चन्नी( Charanjit Singh Channi ) का जन्म कब हुआ ?

चरणजीत सिंह चन्नी का जन्म 1 मार्च 1963 को मकरौना कलन पंजाब में हुआ था | अब वो एक राजनीतिज्ञ और पंजाब के मुख्य मंत्री है |

वह पहले अमरिंदर सिंह के अधीन तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे |

प्रारंभिक जीवन, शिक्षा और व्यक्तिगत जीवन

चरणजीत सिंह चन्नी एक दलित समुदाय से आते है | और भारत में सबसे ज्यादा दलितों की संख्या पंजाब में ही है जो लगभग 34 % की है इस वजह से वो पुरे दलित समुदाय की अगुवाई करते है |

और संख्या का प्रतिशत ज्यादा होने की वजह से उनका वर्चस्व ज्यादा है क्युकि माना ऐसा जाता है की लगभग 30% – 32% दलित समुदाय चरणजीत सिंह चन्नी के साथ है |

बात करे उनकी शिक्षा की तो उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में कानून पढ़ा और PTU जालंधर से एमबीए किया।

चरणजीत सिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi ) Family

चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी का नाम कमलजीत कौर है और चरणजीत सिंह चन्नी के दो बेटे है नवजीत सिंह और रयतंजित सिंह फ़िलहाल उनका रेजिडेंस खरार सास नगर मोहाली में है |

चरणजीत सिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi ) राजनितिक करियर

चरणजीत सिंह चन्नी २०१५ से २०१६ तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। 2017 में उन्हें अमरिंदर सिंह मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री नियुक्त किया गया। सितंबर 2021 में, उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफे के बाद सफल मुख्य मंत्री बनाया गया | चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री हैं |

FAQ

पंजाब के नए मुखयमंत्री |

चरणजीत सिंह चन्नी का जन्म 1 मार्च 1963 को मकरौना कलन पंजाब में हुआ था |

चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी का नाम कमलजीत कौर है |

चरणजीत सिंह चन्नी के दो बेटे है |

चरणजीत सिंह चन्नी के दोनो बेटो का नाम नवजीत सिंह और रयतंजित सिंह है |

Time’s ने जारी की 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोग की लिस्ट | 100 Most Influential People 2021

0

100 Most Influential People 2021 यह लिस्ट Time’s मैगजीन ने बुधवार को इस 2021 के सबसे प्रभावशाली लोग (100 Most Influential People 2021)की लिस्ट जारी की है जिसमे इंडिया की बात की जय तो तीन लोगो को इस लिस्ट में शामिल किया गया है | जिसमे नेताओ की लिस्ट में नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की शामिल किया गया है | साथ में pioneers की श्रेणी में अदर पुनेवाला को शामिल किया गया है |

इनमे सबसे चौकाने वाला नाम तालिबान सह संस्थापक अब्दुल गनी बरादर का है जिसे प्रभावशाली नेताओ की लिस्ट(100 Most Influential People 2021) में शामिल किया गया है |

इसमें कुछ प्रमुख नाम जैसे डोनाल्ड ट्रम्प ,जो बाइडेन ,कमला हैरिश और अलोन मस्क का नाम शामिल है |

100 most influential people 2021

ICONS

  • Prince Harry and Meghan, The Duke and Duchess of Sussex
  • Naomi Osaka
  • Alexei Navalny
  • Britney Spears
  • Sherrilyn Ifill
  • Dolly Parton
  • Shohei Ohtani
  • Cathy Park Hong
  • Luis Manuel Otero Alcántara
  • Nasrin Sotoudeh
  • Manjusha P. Kulkarni, Russell Jeung and Cynthia Choi
  • Muna El-Kurd and Mohammed El-Kurd

PIONEERS

  • Billie Eilish
  • Ben Crump
  • Adi Utarini
  • Sunisa Lee
  • Felwine Sarr and Bénédicte Savoy
  • Fatih Birol
  • Aurora James
  • Adar Poonawalla
  • Phyllis Omido
  • Frans Timmermans
  • Indyra Mendoza and Claudia Spellmant
  • Roger Cox
  • Olimpia Coral Melo Cruz
  • Dorottya Redai
  • Esther Ze Naw Bamvo and Ei Thinzar Maung

TITANS

  • Simone Biles
  • Tim Cook
  • Shonda Rhimes
  • Timbaland and Swizz Beatz
  • Nikole Hannah-Jones
  • Tom Brady
  • Youn Yuh Jung
  • Allyson Felix
  • Angélique Kidjo
  • Kenneth C. Frazier and Kenneth I. Chenault
  • Luiza Trajano

ARTISTS

  • Kate Winslet
  • Bad Bunny
  • Chloé Zhao
  • Jason Sudeikis
  • Scarlett Johansson
  • Lil Nas X
  • Jessica B. Harris
  • Bowen Yang
  • Tracee Ellis Ross
  • Mark Bradford
  • N.K. Jemisin
  • Steven Yeun
  • Daniel Kaluuya
  • Omar Sy
  • Barbara Kruger
  • Kane Brown

LEADERS

  • Ngozi Okonjo-Iweala
  • Joe Biden
  • Xi Jinping
  • Liz Cheney
  • Kamala Harris
  • Mario Draghi
  • Tucker Carlson
  • Naftali Bennett
  • Stacey Abrams
  • Nayib Bukele
  • Donald Trump
  • Narendra Modi
  • Mahbouba Seraj
  • Joe Manchin
  • Ebrahim Raisi
  • Rochelle Walensky
  • Mamata Banerjee
  • Ron Klain
  • Elisa Loncon Antileo
  • Abdul Ghani Baradar

INNOVATORS

  • Jensen Huang
  • Elon Musk
  • Adrienne Banfield Norris, Willow Smith and Jada Pinkett Smith
  • Katalin Kariko
  • Mary Barra
  • John Nkengasong
  • MiMi Aung
  • Vitalik Buterin
  • Viya
  • Barney Graham
  • Friederike Otto and Geert Jan van Oldenborgh
  • Kengo Kuma
  • Sara Menker
  • Lidia Morawska

iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro हुआ लॉन्च पहले से कही दमदार फीचर्स के साथ

0
iphone 13

Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में आज iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro को लॉन्च कर दिया गया है | iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro सभी में पहले से कही ज्यादा फीचर्स को introduce किया गया है |

आज के दिन यानि 14 सितम्बर २०२१ को एप्पल ने अपने कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग में iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro को लांच किया है जो एक next generation स्मार्ट फ़ोन है चलिए एक -एक करके तीनो iPhone के फीचर्स के बारे में जानते है |

iPhone 13 mini

सबसे पहले बात करते है iPhone 13 mini की इसकी डिज़ाइन अमेजिंग है जिसमे कार्मिक शील्ड का यूज़ किया गया है | यह फ़ोन dual camera सेटअप के साथ आता है | जो 12 मेगा पिक्सेल और १.7 aperture का होगा साथ में 12 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जाएगा जो ग्रुप फोटोज क्लीक के लिए बहेतरीन साबित होगा |

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फ़ोन में आपको एप्पल की तरफ से लेटेस्ट A 15 Bionic चिप सेट के साथ आता है जो की 5 nm (नैनो मीटर ) टेक्नोलॉजी पर आधारित है | जिसमे 15 बिलियन ट्रांसिस्टर का यूज़ किया गया है | 6 – core GPU से लैस है ये फ़ोन 50 % तक फास्टर है अपने पहले iPhone के वेरिएंट से वीडियो और इमेज प्रॉसेसिंग में |

iPhone 13 mini 5G टेक्नोलॉजी with latest speed सपोर्ट के साथ आता है | यह लगभग 60 country में सपोर्ट किया जाएगा | बात करे बैटरी लाइफ की तो यह पहले iPhone 12 के मुकाबले १.5 hour ज्यादा की battery life के साथ आएगा |

iPhone 13 mini की स्टोरेज की बात की जाए तो यह 3 अलग -अलग वैरिएंट में आएगा 128 GB, 256 GB, 512 GB साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यह पहले से इम्प्रूव हो प्राइवेसी और स्मार्ट डाटा मोड भी दिया गया है |

iPhone 13

iPhone 13 एक बहुत ही डिमांडिंग मॉडल है जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था | इसमें आपको IP6 वाटर रेसिस्टेन्स मिल जाता है iPhone 13 mini की तरह इसमें भी आपको dual setup कैमरा मिलता है जो 12 मेगा पिक्सेल और १.7 aperture का होगा साथ में 12 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जाएगा जो ग्रुप फोटोज क्लीक के लिए बहेतरीन साबित होगा |

इसके डिस्प्ले की बात की जाए iPhone 13 और iPhone mini में OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 28 % brighter होगा पहले से साथ ही OLED डिस्प्ले होने के साथ यह पावर efficiency भी बहुत ज्यादा होगी |

प्रोसेसर की बात की जाए तो iPhone 13 mini की तरह इसमें भी आपको एप्पल की तरफ से लेटेस्ट A 15 Bionic चिप सेट के साथ आता है जो की 5 nm (नैनो मीटर ) टेक्नोलॉजी पर आधारित है | जिसमे 15 बिलियन ट्रांसिस्टर का यूज़ किया गया है | iPhone 13 6 – core GPU से लैस है ये फ़ोन 50 % तक फास्टर है अपने पहले iPhone के वेरिएंट से वीडियो और इमेज प्रॉसेसिंग में |

iPhone 13 की स्टोरेज की बात की जाए तो यह 3 अलग -अलग वैरिएंट में आएगा 128 GB, 256 GB, 512 GB साथ ही साथ इसमें प्राइवेसी को इम्प्रूव किया गया है और स्मार्ट डाटा मोड भी दिया गया है |

iPhone 13 भी iPhone 13 mini की तरह 5G टेक्नोलॉजी with latest speed सपोर्ट के साथ आता है | यह लगभग 60 country में सपोर्ट किया जाएगा | बात करे बैटरी लाइफ की तो यह पहले iPhone 12 के मुकाबले 2.5 hour ज्यादा की battery life के साथ आएगा |

iPhone 13 Pro / Pro Max

iPhone 13 Pro , Pro Max एप्पल के iPhone’s में सबसे प्रीमियम केटेगरी में आते है इसी वजह से इसमें सबसे ज्यादा फीचर्स और कैपबिल्टी देने की कोशिस की जाती है | इसमें भी सारे हार्डवेयर के फीचर्स iPhone 13 ,iPhone 13 mini की तरह ही समान है | लेकिन iPhone 13 Pro , Pro Max की स्क्रीन साइज बड़ी होगी |

सबसे मेजर अंतर यह होगा की iPhone 13 Pro , Pro Max में स्टोरेज की capacity iPhone 13 ,iPhone 13 mini से डबल दिया गया है | यह ४ अलग -अलग वेरिएंट में आता है | 128 GB, 256 GB, 512 GB, 1 TB इस बार स्टोरेज में आपको 1 tera byte तक का सपोर्ट दिया जा रहा है |

कब कर सकते है बुकिंग

17 सितम्बर 2021 से बुकिंग चालू होगी इसके ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है बुकिंग Us में सबसे पहले लॉन्च | और इवेंट में बताया गया है की 24 सितम्बर से यह available हो जाएगा |

iPhone 13 Pro की कीमत

  • iPhone 13 Pro 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,19,900 रुपये
  • iPhone 13 Pro 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,29,900 रुपये
  • iPhone 13 Pro 512GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,49,900 रुपये
  • iPhone 13 Pro 1TB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,69,900 रुपये

#ABBAJAAN ट्विटर पर क्यों कर रहा है ट्रेंड ?