काफी समय से चल रहे C-295 विमान परियोजना को आख़िरकार भारतीय रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी गोरतलब की भारतीय रक्षा मंत्रालय और एयरबस डिफेंस के बीच काफी समय से सैन्य बिमान बनाने की टेक्नोलॉजी पर बात चल रही थी | और अंततः एयरबस डिफेंस ने विमान निर्माण के लिए हामी भर दी है |
भारत में एयरबस डिफेंस के साथ मिलकर रतन टाटा की अध्यक्षता वाली कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ मिलकर करेगी | रतन टाटा ट्वीट कर इसकी बधाई भारतीय रक्षा मंत्रालय और एयरबस डिफेंस को दी है |

रतन टाटा ने इस मंजूरी को एक महान और साहसिक कदम बताया जो भारत का स्वनिर्मित विमान बनाने का सपना पूरा होगा | c -295 एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है जो कई मिशन के requirement को पूरा करेगा | भारत के द्वारा खुद एयरक्राफ्ट निर्माण की परिकल्पना पूरी होगी | इसके द्वारा घरेलु सप्लाई चैन अंतरास्ट्रीय स्तर की बनेगी | जो की इससे पहले कभी नहीं हुआ |
एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ऑफ स्पेन के साथ मिलकर इस जॉइंट प्रोजेक्ट पर लगभग 20,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। जिसमे से 16 विमान पूरी तरह कम्पलीट उड़ने की हालत में भारत को दिए जाएंगे और 40 विमान का निर्माण पूरी तरह भारत में होगा | और इसे आगामी 10 वर्षो में पूरा भी कर लिया जाएगा |
रतन टाटा ने इस मेक इन इंडिया के इस तरह के कदम की सराहना की और कहा की ऐसे कदम से देश में ही अति आधुनिक तकनीक वाले विमान को भारत में ही बना सकेंगे |