Hostinger Vs Siteground यह दो टॉप की कंपनी है अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है या शुरू करने की सोच रह है तो आपको होस्टिंग कहाँ से ले ये decide करने में दिक्कत जरूर आ रही होगी | कौन सी होस्टिंग आपके लिए सही होगी या किसका प्राइज कैसा होगा | Hostinger Vs Siteground से आपको खुद के लिए होस्टिंग चुनना आसान होगा |
इसी दिक्कत को दूर करने के लिए हम आपके लिए होस्टिंग के फील्ड में २ ऐसी होस्टिंग कंपनी के बारे में बताएंगे जो टॉप पर आती है और काफी पुरानी कंपनी है | जी हां यहाँ हम बात करेंगे Hostinger और Siteground इन कंपनी के बारे में और इसके फीचर्स के बारे में फिर आप अपने जरूरतों के हिसाब से आप होस्टिंग चुन सकते हो |
About Company
बात करते है इन कंपनी के बारे में Hostinger को 2004 नवंबर में Hosting Media के नाम से लॉन्च किया गया था जो पहले फ्री होस्टिंग दिया करती थी और 2011 में Hostinger ब्रांड नाम introduced हुआ और अभी तक (2021) तक इस कंपनी ने 29 मिलियन यूजर complete कर लिया है जो एक बहुत बड़ा क्लाइंट बेस है |
अब बात करते है Siteground की तो इसे भी 2004 में introduced किया गया था | तक़रीबन 17 सालो से यह कंपनी अपना सर्विस दे रही है | Siteground USA ,UK ,Bulgaria, Spain इन 4 जगहों से Registered है |
What Type Of Hosting provided ( Hostinger Vs Siteground )
बात करे Hostinger की तो फिलहाल अभी 7 तरह के होस्टिंग प्रोवाइड कराती है |

वही Siteground हमे mainly ४ तरीके के होस्टिंग प्रोवाइड करता है |

Pricing Comparison ( Hostinger Vs Siteground )
कंपनी के बारे में जानने के बाद जो सबसे अहम चीज होती है जो एक बिगिनर के लिए बहुत मायने रखता है वो है Pricing क्युकि अगर आप starting कर रहे हो तो आप ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हो या नहीं कर सकते | तो चला जानते है दोनों ही कंपनी हमे होस्टिंग के कौन कौन से ऑप्शन देती है और किस प्राइज पर |
नीचे दिए गए स्कीन शार्ट में आप प्राइसिंग देख सकते है यह समय और ऑफर्स के साथ vary भी करता है |
Hostinger Base Pricing
Siteground Base Pricing
