IOS 15 New Update | क्या आपका फ़ोन सपोर्ट करेगा ?

जी हा दोस्तों एप्पल ने रिलीज़ किया ios 15 अब आप कम्पेटिबल फ़ोन्स को कर पाएंगे अपग्रेड | ios 14.8 के बाद एप्पल ने ios 15 का स्टेबल version रिलीज़ कर दिया है | क्या -क्या है फीचर्स ios 15 के और कौन -कौन से मॉडल करेंगे चलिए डिटेल में जानते है |

ios 15 किन -किन iPhone के मॉडल में करेंगे सपोर्ट

ios 15 iPhone 6 ,iPhone se (1st एंड 2nd जनरेशन ) और उसके ऊपर वाले जितने भी 7 ,8 ,10 ,11 ,12 etc. सारे में आपको सपोर्ट मिलेगा | यह अपडेट २.5 GB -३.5 GB तक हो सकता है अलग अलग iPhone के लिए तो आप इसे अपग्रेड कर सकते है आपका कोई भी डाटा loss नहीं होगा | काफी सारे लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज थे की कही डाटा loss न हो जाये लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं आप बिना किसी चिंता के इसे अपग्रेड कर सकते है |

ios 15 के नए फीचर्स

wallpaper

ios 15 में वॉलपेपर में लगभग सारे पहले वाले ही फीचर्स है बस आपको एक नई वॉलपेपर add किया गया है |

face time new update

फेस टाइम (face time ) में आपको कुछ कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे | यहाँ आपको create link का ऑप्शन मिल जाएगा जहा से आप लिंक क्रिएट करके किसी को भी भेज सकते हो और अगर किसी से फेस टाइम पर चैट करना चाहते है और उनके पास iphone नहीं है फिर भी आप यह लिंक शेयर करके किसी भी ब्राउज़र पर बात कर सकते हो |

ios 15 की सारी जानकारी एप्पल के official website पर भी मिल जाएगी |

फेस टाइम से आप वीडियो चैट में आप अब बैक कैमरा में zoom भी कर सकते है पहले ये फीचर नहीं दिया गया था | और साथ ही साथ फ्रंट कैमरा में आपको portrait mode मिल जाता है जिससे आप चैट के समय अपने बैकग्राउंड को blur कर सकते है जिससे बहुत cool इफ़ेक्ट आता है |

माइक मोड (mic mode)

इसमें आपको तीन अलग अलग मोड मिल जाते है |

  • Standard
  • Voice Isolation
  • Wide Spectrum

standard आपको रेगुलर साउंड के लिए नॉर्मली यूज़ होता है | लेकिन आप voice isolation mode में होते हो तो कॉल के समय आपकी ही आवाज सिर्फ़ जाएगी और आस पास नॉइज़ को यह फ़िल्टर आउट कर देगा | और लास्ट है wide spectrum इस मोड में आपको आस पास की सारी साउंड ज्यादा क्लियर जाएगी आपके आवाज के मुकाबले अगर आप किसी नदी या झरने के पास है तो इस मोड में नदी या झरने की आवाज ज्यादा अच्छे तरीके से जाएगी |

Share my Screen

इस फीचर्स में face time कॉल के समय आप अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते है और मूवीज या कुछ भी अब साथ में देख सकते है |

Weather Layout changed

weather का लेआउट अब तरह से चेंज हो गया है ios 15 में | इसमें अलग अलग सेक्शन को include किया गया है | और weather map भी आपको मिल जाएगा |

Safari Browser updates

सफारी ब्राउज़र में आपको अब एड्रेस बार निचे देखने को मिलेगा by default लेकिन अगर आप चाहते हो की एड्रेस बार ऊपर ही रहे तो सेटिंग्स में जाके चेंज भी कर सकते हो | साथ में अगर आप ब्राउज़र में मल्टीपल टैब ओपन किये है तो आपको अगर एक टैब से दूसरे टैब में जाना है तो बस आप स्वैंप करके दूसरे टैब पर जा सकते है आपको और कही क्लिक करने की जरुरत नहीं है |

आप इसमें मल्टीपल टैब के ग्रुप्स भी बना सकते है |

Notification Summary

यह कमाल का फीचर्स है ios 15 में इसमें आप अपने किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन को schedule कर सकते हो मान लीजिए आप अपने Gmail के नोटिफिकेशन को काम के बिच में नहीं देखना चाहते है तो आप Gmail के नोटिफिकेशन को schedule कर सकते है एक से लेकर तीन अलग अलग टाइम में जय अपने पहले schedule में 8 AM का टाइम सेट कर देते है | तो उस समय तक जितने भी नोटिफिकेशन होंगे सारे 8 AM को ही आएंगे |

Focus

do not disturb के मोड को चेंज करके इसे फोकस (focus) कर दिया गया है | और इसमे अलग -अलग मोड भी ऐड किया गया है साथ में इसमें अगर आप do not disturb का मोड ऑन कर देते है फिर भी अगर आप चाहे की किसी स्पेशल कांटेक्ट का मैसेज मुझे मिले तो आप यह भी सेटिंग कर सकते है |

Live Text

यह एक कमाल का फीचर्स है ios 15 में इसमें आप किसी भी फोटो में से text को कॉपी कर सकते है या शेयर भी कर सकते है |

iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro हुआ लॉन्च पहले से कही दमदार फीचर्स के साथ

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles