Homeजीवन परिचयजैकी भगनानी का जीवन परिचय |Jackky Bhagnani Biography in Hindi

जैकी भगनानी का जीवन परिचय |Jackky Bhagnani Biography in Hindi

जैकी भगनानी एक भारतीय फिल्म एक्टर है और फिल्म निर्माता वासु भगनानी के बेटे है | जैकी भगनानी खुद एक फिल्म निर्माता भी है जो (Pooja Entertainment) के मालिक भी है | जैकी भगनानी का जन्म 25 दिसंबर 1984 को हुआ था | जिन्होने अपना फ़िल्मी करियर 2009 में की थी और उनकी पहली फिल्म कल किसने देखा (kal kisane dekha) से किया था |

Jackky Bhagnani Biography in Hindi

जैकी भगनानी के प्रारंभिक जीवन की बात करे तो उनका जन्म स्थान कोलकाता है | वह एक सिंधी फैमिली से आते है | उन्होंने H.R. College of Commerce and EconomicsMumbai से अपनी कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है | वह अपने schooling और कॉलेज के बाद Lee Strasberg Theatre and the Film Institute in New York से एक्टिंग का भी कोर्स भी किये है |

नाम जैकी भगनानी
जन्म 25 दिसंबर 1984
स्थान कोलकाता
पहली फिल्म कल किसने देखा
रिलेशनशिप with रकुल प्रीत सिंह
Jackky Bhagnani Biography in Hindi
RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments