काफी लम्बे समय से बंद पड़े Jet Airways एयरलाइन्स को फिर से शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है | बताया जा रहा है की अगले साल २०२२ के पहले तिमाही में घरेलु उड़ान चालू कर दी जाएंगी | कुछ सूत्रों की माने तो अगले साल के अंतिम में कम दुरी की अन्तराष्ट्रीय उड़ाने भी चालू हो सकती है |
NCLT(नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) ने इसी साल जून में जेट एयरवेज के लिए Jalan Kalrock Consortium’s को मंजूरी दी है |
Jalan Kalrock Consortium’s के प्रमुख मुरारी लाल ने कहा की Jet Airways २.0 का लक्ष्य अगले साल पहले तिमाही में घरेलु उड़ान भरने की है | और साल के आखिरी तक अंतरास्ट्रीय उड़ान भी चालू करने की है |
Jet Airways का लक्ष्य
उनका अगले तीन साल में ५० विमान और पांच साल में १०० विमान करने का है | यह पहली बार किसी २ साल से ज्यादा समय तक बंद पड़ी एयरलाइन्स को शुरू किया जा रहा है |