Table of Contents
जैसा की ओला ने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये थे जिसको 10 कलर कॉम्बिनेशन में लांच किया गया था | और जिसका रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से ओपन किया गया था महज २४ घंटे के अंदर 1 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए |
ओला कैब्स (Olacabs ) के co-founder और CEO भाविश अग्रवाल ने 15 अगस्त के दिन इसकी उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी |
इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देंगे Qualcomm’s के चिप
यूएस चिप डिजाइनर क्वालकॉम ने हाल ही में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पावर देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक के साथ करार किया है।
क्वालकॉम 4G कनेक्टेड ओक्टा कोर एंड्राइड प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करा रहा है जिससे बहेतर कनेक्टिविटी ,अच्छी कंप्यूटर क्षमताये दी गयी है जो और पावर सेविंग सॉफ्टवेयर के साथ समृद्ध इमर्सिव डिस्प्ले को सक्षम बनाता है।
ओला की तरफ से चार्जिंग सुविधा पर एक नजर
ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कहा गया है कि वह 400 से अधिक शहरों में सबसे बड़े और सबसे घने दोपहिया चार्जिंग नेटवर्क का निर्माण कर रही है, जिसमें वह 100,000 चार्जिंग पॉइंट स्थापित करना चाहती है। ये चार्जिंग पॉइंट महज 18 मिनट के चार्जिंग के बाद 75 किमी की रेंज ऑफर करेंगे।

image credit by gettyimages
FAQ
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लांच होगा ?
15 अगस्त 2021 को ओलाकैब्स के CEO भाविश अग्रवाल ने इसे introduce किया |
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन फी कितना है ?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन फी 499 रुपया है |
ओला स्कूटर को कितने कलर में लांच किया गया है ?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर कॉम्बिनेशन में लांच किया गया है |
ओला स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?
ओला स्कूटर की टॉप स्पीड 115 KM /H है |
ओला स्कूटर फुल चार्ज के बाद कितना रेंज देगा ?
ओला स्कूटर एक बार फुल चार्ज के बाद ओला S1 (121 KM ) और ओला S1 Pro (181 KM ) की रेंज देगा |