टेनिस स्टार पेंग शुई के इस खुलासे से चीन में हड़कंप मच गया है। 2 नवंबर को पेंग ने एक चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लंबी पोस्ट लिखकर पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उस घटना के बाद से पेंग कहीं नहीं दिखे और न ही उनके बारे में कोई खबर मिली है।
ट्विटर पर बहुत सारे लोग भी इस बारे में ट्वीट कर रहे है मसहूर टेनिस प्लेयर सेरेना विल्लियम्स ने भी इस बारे में ट्वीट किया है कि वो भी चाहती है की Peng Shuai जहा भी हो सेफ हो और जल्द से जल्द उनका पता चल सके |
I am devastated and shocked to hear about the news of my peer, Peng Shuai. I hope she is safe and found as soon as possible. This must be investigated and we must not stay silent. Sending love to her and her family during this incredibly difficult time. #whereispengshuai pic.twitter.com/GZG3zLTSC6
— Serena Williams (@serenawilliams) November 18, 2021
लेकिन अब एक वीडियो पोस्ट के जरिए ये बात सामने आई है कि मैच में लापता टेनिस स्टार पेंग शुआई नजर आ रहे हैं. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने इसे ट्विटर पर पोस्ट किया। इस वीडियो में पेंग दूसरों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जिस पर हू जिन ने कहा कि यह बीजिंग में एक युवा प्रतियोगिता थी।
चीन की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ने विदेश में इस आशंका को दूर करने की कोशिश की है कि एक वरिष्ठ नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इससे पहले शनिवार को हू जिंताओ ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि पेंग जल्द ही लोगों की नजरों में आएंगे।
कुछ प्रमुख ट्वीट्स
JUST NOW: Amazing…see China censor @CNN in real time as @willripleyCNN reports on tennis star Peng Shuai.pic.twitter.com/iUbr1EXhRt
— John Berman (@JohnBerman) November 22, 2021
The disappearance of Peng Shuai: All you need to knowhttps://t.co/SG5za6vD5r
— BreezyScroll (@BreezyScroll) November 19, 2021