भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर और विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों ही खिलाड़ियों दीपक चहर और ईशान किशन को ‘इंडिया ए’ टीम के लिए पुकार लगाई गयी है, जो साउथ अफ्रीका जाकर तीन मैचों की चार दिवसीय टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. चाहर और ईशान, 23 नवंबर को साउथ अफ्रीका के ब्लूमफोंटेन शहर के लिए रवाना होंगे.
अफ्रीका टूर के लिए टीम की घोषणा 9 नवंबर को ही कर दी गई थी, जिसमें अब ये दो नाम और जोड़े गए हैं | कहा यह भी जा रहा है कि इंडिया ए टीम को दूसरे विकेट कीपर की जरुरत थी इसी वजह से ईशान किशन को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया | और दीपक चाहर को उन्हें मौजूदा फॉर्म को देखते हुए किया गया है |
India A tour of South Africa, 2021 Schedule
Nov 23, Tue – Nov 26, Fri | South Africa A vs India A, 1st unofficial Test Mangaung Oval, Bloemfontein | 1:30 PM 08:00 AM GMT / 10:00 AM LOCAL |
Nov 29, Mon – Dec 02, Thu | South Africa A vs India A, 2nd unofficial Test Mangaung Oval, Bloemfontein | 1:30 PM 08:00 AM GMT / 10:00 AM LOCAL |
Dec 06, Mon – Dec 09, Thu | South Africa A vs India A, 3rd unofficial Test Mangaung Oval, Bloemfontein | 1:30 PM 08:00 AM GMT / 10:00 AM LOCAL |