covid -19 की वजह से लगभग सभी ट्रेन पिछले साल से ही स्पेशल नंबर से चलाई जा रही थी | सभी ट्रेनों के नंबर के आगे 0 लगा कर चलाया जा रहा था और इन सब ट्रेनों में कोई भी कन्सेशन नहीं दिया जा रहा था जैसे सीनियर सिटीजन जैसे कन्सेशन में पहले किराया कम लगा करता था |
लेकिन जबसे स्पेशल ट्रैन का दर्ज़ा मिला था तो सीनियर सिटीजन में सीट तो होती थी मगर किराया वही देना पड़ता था | अब तकरीबन 18 महीने बाद इसे खत्म किया जाना शुरू हो चूका है
148 स्पेशल ट्रेनों का अब उनके पुराने नंबर से होगा परिचालन
तकरीबन 148 ट्रेनों को अब अपने पुराने नंबर से चलाया जाएगा और समय के साथ साथ यह सभी ट्रेनों में लागु हो जाएगा | जिन्होने पहले से टिकट करा चुके होंगे उन्हें नए नियम लागु होने के बाद किराया अधिक होने पर न तो दिया जाएगा न ही कम हो जाने पर वापस किया जाएगा |