VPN क्या है और यह कैसे काम करता है ?

अगर आप इंटरनेट से जुड़े हुए है तो आपको VPN बहुत बार सुनने को मिला होगा | कुछ लोग इसका यूज़ भी करते होंगे | तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि VPN क्या है और यह कैसे काम करता है |

सबसे पहले बात करते है VPN के फुल फॉर्म के बारे में तो इसका फुल फॉर्म virtual private network है |

VPN क्या है ? vpn meaning

चलिए जानते है कि VPN क्या है यह ऐसी सर्विस है जिससे हम अपनी identity जैसे IP address और काफी सारी जानकारी छुपा सकते है | क्युकि आज के समय में हम नहीं चाहते की हमारी सारी जानकारी इंटरनेट पर किसी से भी साझा हो | क्युकि इंटरनेट पर आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल करने वाले बहुत लोग है |

तो इस वजह से VPN हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होता है | चाहे हम खुद के नेटवर्क से इंटरनेट एक्सेस करे या फिर किसी पब्लिक Wi-Fi से दोनों ही जगह VPN हमारे IP और identity को छिपाता है |

संसदीय समिति ने हाल में ही (2021) यह recommendation दी है कि VPN (virtual private network ) को बंद कर दिया जाये | 

VPN का इस्तेमाल कौन करता है ?

VPN क्या है इसे हमने जान लिया लेकिन इसका यूज़ कौन करता है और इसकी यूज़ की जरुरत क्यों पड़ी इसके बारे में जानते है |इस सर्विस का उसे ज्यादातर ऑनलाइन आर्गेनाइजेशन (ऑनलाइन व्यापारी ) ,एजुकेशन इंस्टीटूशन और बहुत सारे कॉर्पोरेट आर्गेनाइजेशन इसका इस्तेमाल बहुत करते है |

क्युकि ऑनलाइन होने की वजह से इन सभी का डाटा , लोकेशन ऑनलाइन होता है तो इन सारी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए ताकि कोई भी इन सारी जानकारी का गलत इस्तेमाल न करे |

वैसे तो VPN की खोज इस वजह से हुई थी कि हम अपनी गोपनीयता बनाये रखे ताकि ऑनलाइन होने वाले हैकिंग या डाटा चोरी से बचा जा सके लेकिन हर चीज के दो पहलू होते है कुछ लाभकारी होते है और कुछ नुकशान देहक होते है |

VPN ( virtual private network ) का इस्तेमाल आज कल वैसे लोग भी बहुतायत में कर रहे है जो किसी आर्गेनाइजेशन या सुरक्षित का मकशद नहीं होता | जैसे इंडियन गोवेर्मेंट के द्वारा बहुत से ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जिसे इंडिया में चलाने में पाबंदी लगी हुई है | लेकिन लोग उस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए VPN का सहारा ले रहे है | और आज के समय में 80 % vpn का यूज़ इसी कारण हो रहा है |

VPN कैसे काम करता है ? How VPN Works in Hindi

virtual private network एक एप्लीकेशन है जिसे हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में इनस्टॉल करते है | इसका यूज़ करना बहुत ही आसान है | आपको बस करना क्या होता है कि जैसे ही VPN ऐप्प इनस्टॉल हो जाती है तो उसे ओपन करना है जहा आपको कंट्री सेलेक्ट करने को कहा जाएगा और वहा जैसे ही आप कंट्री सेलेक्ट करेंगे आपका VPN उस देश के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा |

जैसे ही आप VPN नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते है अब मान लीजिए अपने कंट्री सेलेक्ट की अमेरिका अब आप इंटरनेट की दुनिया में अमेरिका के नागरिक बनके घूम सकते है अब आपका IP VPN तो छुपा दी है तो कोई यह नहीं बता सकता की आप इंटरनेट का इस्तेमाल कहा से कर रहे है | मान लीजिए की कुछ देर बाद अपने कनाडा कंट्री को सेलेक्ट कर लिया अब आप इंटरनेट पर कनाडा के नागरिक के रूप में घूम रहे होंगे |

आपने बहुत सारे मूवीज में ये सीन जरूर देखा होगा कि कई शख्स कॉल करते है तो उनका लोकेशन अलग अलग कंट्री में शो होता है और पुलिस को इसका पता लगाने में काफी मुश्किल होती है की वास्तव में वह कॉल कहा से आया है तो यह और कुछ नहीं VPN की ही मदद से होता है |

VPN का यूज़ कैसे करे ? how to use vpn ?

जैसा कि अभी तक हम जान चुके है कि VPN क्या है आज के समय में VPN का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | आप मोबाइल और कंप्यूटर में इसे आसानी से यूज़ कर सकते है | आप चाहे एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते हो या ios डिवाइस आपको बस अपने play स्टोर में या एप्पल स्टोर में VPN टाइप करना है और आपको तमाम अलग अलग कंपनी के ऐप्प दिख जाएंगे जिसे आप आसानी से install करके यूज़ कर सकते है |

Computer में VPN को कैसे Set करे ? How to use VPN in Computer ?

जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके है कि आज के समय में VPN यूज़ करना बहुत आसान हो गया है | आपको बस अपने ब्राउज़र को ओपन करना है आप ब्राउज़र अपने अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते है जो भी आपको पसंद हो और फिर google.com ओपन करना है और सिम्पली VPN टाइप करना है |

मोबाइल ऐप्प की तरह यहाँ भी आपको बहुत सारे अलग अलग कंपनी के वेबसाइट दिख जाएंगे जो कि VPN सर्विस प्रोवाइड करती है आप किसी एक वेबसाइट पर जाके उनका एक्सटैंशन डाउनलोड कर सकते है | इसके बाद आप इसे इनेबल कर देते है तो आपको यह आपके एक्सटेंशन बार में शो होने लगेगा |

और जब भी इंटरनेट यूज़ करते समय आपको vpn की जरुरत होगी आप इस एक्सटेंशन पर जाके अपनी कंट्री सेलेक्ट करके vpn से कनेक्ट हो सकते है |

VPN के फायदे | Advantage Of VPN

  • VPN आपको पब्लिक कनेक्शन से सेफ्टी प्रदान करता है – अक्सर हम रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन या फिर किसी भी पब्लिक Wi-Fi से अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट करके इंटनेट का इस्तेमाल करते है जिससे हमारे डाटा की सिक्योरिटी का बहुत इशू होता है | लेकिन VPN होने की वजह से हम अपने डाटा को सिक्योर कर सकते है |
  • VPN होने से ऑनलाइन सिक्योरिटी अछि हुई है – अगर हम इसका का इस्तेमाल करते है तो हमे कई लेयर सिक्योरिटी या प्रोटेक्शन मिल जाती है जिससे हम बिना किसी चिंता के अपने फाइल को एक्सेस कर सकते है |
  • VPN आपको ऐप्प एक्सेस में मदद करता है – यानि आप उन ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है जो किसी वजह से इंडिया में नहीं आते या लांच नहीं हुए है जैसे कुछ समय पहले तक Netflix इंडिया में नहीं आया था तो आप इस ऐप्प की मदद से इसके शोज को देख सकते थे |

VPN के नुकशान | Disadvantage Of VPN

जैसा की हम पहले भी बात कर चुके है की हर एक चीज के दो पहलू होते है वैसे ही virtual private network के फायदे के साथ – साथ नुकशान भी है इसे बनाया तो गया था सिर्फ फायदे के लिए ताकि हमे इंटरनेट पर अपने डाटा को सुरक्षित रख सके |

लेकिन कुछ un-ethical activity के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है जो की बिलकुल गलत है |

नुकशान के तौर पर देखा जय तो यह ज्यादातर आर्गेनाइजेशन या गोवेरमेंट को ही होता इंडिविजुअल इसका नुकशान कम है जैसे की मान लीजिए अगर इंडियन सरकार ने किसी वेबसाइट पर इंडिया में इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है |

लेकिन लोग VPN का यूज़ करके उस वेबसाइट या ऐप्प को आसानी से इस्तेमाल कर लेते है | तो फिर सरकार के द्वारा लगाया गया पाबंध का कोई मतलब नहीं रहे जाता |

इसी प्रकार कॉर्पोरेट ऑफिस में आप अक्सर यह देखते होंगे की वहा जो भी कंप्यूटर है उसमे बस ऑफिस रिलेटेड वेबसाइट ही ओपन कर सकते है क्युकि वहा मौजूद सभी कंप्यूटर के IP को अन्य वेबसाइट के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है |

लेकिन जब हम virtual private network का यूज़ करते है तो virtual private network हमारे IP को छुपा देता है या यू कहे की शेयर नहीं करता ऐसे में सर्वर को पता नहीं चल पता है की इस वेबसाइट की रिक्वेस्ट कहा से आयी है

क्युकि IP नहीं होता और वह उस रिक्वेस्ट को आगे भेज देता है और हम वेबसाइट एक्सेस कर पाते है जिससे ऑफिस वर्क के परफॉर्मेंस में गिरावट आती है जिसका नुकशान कॉर्पोरेट ऑफिसेस को उठाना पड़ता है |

क्या सीखा हमने आज

  • vpn क्या है ?
  • vpn कौन यूज़ करता है ?
  • vpn के फायदे क्या है ?
  • vpn के क्या नुकशान है ?
  • vpn को कैसे इस्तेमाल करे ?

Bharatam App लॉन्च | क्या Facebook को दे पाएगा टक्कर

चरणजीत सिंह चन्नी का जीवन परिचय | Charanjit Singh Channi biography in Hindi

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles