युजवेंद्र चहल के लगाए गए आरोपों पर शुरू हुआ एक्शन डरहम काउंटी क्लब एक्शन में नजर आ रहा है
युजवेंद्र चहल (@IPL)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल द्वारा किए गए खुलासे के बाद डरहम काउंटी क्लब एक्शन में नजर आ रहा है
युजवेंद्र चहल (@IPL)
काउंटी टीम डरहम के मुख्य कोच जेम्स फ्रैंकलिन पर लगाए गए शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों को लेकर वह इस पूर्व तेज गेंदबाज से निजी तौर पर बात करेगा |
युजवेंद्र चहल (@IPL)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पॉडकास्ट में चहल ने 2011 के किस्से को याद करते हुए कहा कि
युजवेंद्र चहल (@IPL)
इन दोनों (सायमंड और फ्रैंकलिन ) ने उनका मुंह टेप से बंद कर दिया था और उन्हें रात भर के लिए कमरे में अकेला छोड़ दिया था
युजवेंद्र चहल (@IPL)
डरहम ने ESPN को दिए बयान में कहा, 'हम 2011 की एक घटना से जुड़ी हाल की रिपोर्टों से अवगत हैं, जिसमें हमारे कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का नाम आया है
युजवेंद्र चहल (@IPL)
यह 2011 की घटना है जब मुंबई इंडियंस ने चैम्पियंस लीग जीती थी, हम चेन्नई में थे. उन्होंने (साइमंड्स) बहुत अधिक 'फलों का जूस' पी लिया था.' उन्होंने कहा
युजवेंद्र चहल (@IPL)
उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे, लेकिन उन्होंने और जेम्स फ्रैंकलिन ने मिलकर मेरे हाथ पांव बांध दिए थे और कहा कि अब तुम खोलकर दिखाओ |
युजवेंद्र चहल (@IPL)
वे नशे में इतने अधिक में थे कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप चिपका दी और पार्टी के दौरान पूरी तरह से मेरे बारे में भूल गए.
युजवेंद्र चहल (@IPL)