जैकलीन फर्नांडीज के हाथ से निकली एक और बड़ी फिल्म जानते है क्या है इसका वजह
image credit-instagram@jacquelinef143
नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ ऐलान के बाद से ही चर्चा में रही है. उनके फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
image credit-instagram@jacquelinef143
फिल्म में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कास्ट किया गया था. लेकिन ठग सुकेश चंद्रशेखर और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने के बाद उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया है.
image credit-instagram@jacquelinef143
कहा जा रहा है कि जैकलीन को ‘जन्नत’ फेम सोनल चौहान से रिप्लेस किया गया है. यानी अब वह नागार्जुन के साथ लीड रोल में दिखेंगी
image credit-instagram@jacquelinef143
सोनल चौहान के फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि वो उन्हें जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे |
image credit-instagram@jacquelinef143
काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट होने की वजह से वह फिल्म से बाहर हो गई थीं. इसके बाद मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडीज को फिल्म के लिए सिलेक्ट किया
image credit-instagram@jacquelinef143
ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और यह दावा किया गया था कि जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थी
image credit-instagram@jacquelinef143
और जब वे साथ थे तो सुकेश ने उन्हें कई उपहार दिए. हालांकि जैकलीन ने उनके साथ रिलेशनशिप में होने से साफ़ इनकार किया था |
image credit-instagram@jacquelinef143
सोनल और नागार्जुन दोनों कलाकारों ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी अच्छी रहेगी और दोनों निश्चित रूप से फिल्म में कुछ बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाने वाले हैं
image credit-instagram@jacquelinef143
image credit-instagram@jacquelinef143