हमारे वेबसाइट technewsfactory.com का पहला और महत्वपूर्ण उद्देश्य भारत के तमाम हिंदी भाषी लोगो के लिए तकनीकी जगत से जुड़ी सारी जानकारियों को सहज और सरल रूप में हिंदी भाषा में प्रस्तुत किया जाये | जिससे वह तकनिकी, टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी प्रकार से अपडेट रहे और अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहे जिसके लिए सदा हम और हमारी टीम सदैव तत्पर रहेंगे और अपने दायित्व का निर्वाहन करते रहेंगे |