Affiliate Marketing क्या है | Affiliate Marketing in Hindi

affiliate marketing Kya hai aur isase paise kaise kamaye aaj is blog me hum in sabhi chijo ko detail me samjhenge | [meaning of affiliate marketing in hindi]

अगर आप भी ऑनलाइन कमाने के बारे में सोच रहे तो आपको Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi)अक्सर सुनने को मिलता होगा क्योंकि जब भी हम ऑनलाइन Earning की बात करते हैं तो Affiliate Marketing उसमें अहम भूमिका निभाता है | तो आज हम Affiliate Marketing in Hindi के इस आर्टिकल में विस्तार में जानेंगे की Affiliate Marketing क्या होता है , Affiliate Marketing, affiliate marketing meaning क्या होता है |

आज कल जैसे -जैसे ऑनलाइन चीजों का विस्तार हो रहा है और ज्यादातर समय अब हम ऑनलाइन गुजारने लगे है | तो अक्सर हम चाहते है कि हम ऑनलाइन भी कुछ पैसे कमा सके | और तब हमारे मन में Affiliate Marketing के बारे में ख्याल जरूर आता है |

कि Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है और इससे जुडी सभी डाउट के बारे में सोचने लगते है की इसे करने का तरीका क्या है तो आज हम यहाँ आपको पुरे details में Affiliate Marketing के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपके मन में इससे जुड़े सारे doubt solve हो जाएंगे |

आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है | लोग ज्यादा से ज्यादा समय ऑनलाइन गुजारते है , ऑनलाइन ही बहुत सी चीजों का शॉपिंग भी ऑनलाइन करते है ऐसे में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो Affiliate Marketing के माध्यम से बहुत अच्छा खासा earning कर रहे है | और वैसे भी ब्लॉगर है जो अभी भी न जानने की वजह से उतनी कमाई नहीं कर पा रहे है |

आज इस लेख के द्वारा इन सारी चीजों के बारे में जानेंगे जो नए ब्लॉगर है थोड़ा बहुत जानकारी रखते है Affiliate Marketing के बारे में उन्हें भी पूरी जानकारी मिलेगी इस लेख को पूरा पढ़े और अपने सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे |

Affiliate Marketing क्या होता है ?

[meaning of affiliate marketing in hindi]

जब भी हम किसी के प्रोडक्ट या सर्विस (Product Or services) को हम सेल करते है या यू कहे कि सेल करने में मदद करते है तो हमारे द्वारा सेल किये गए process को Affiliate कहते है | और इस दौरान हम Product Or services को सेल करने के लिए जो-जो तकनीक अपनाते है उसे हम Affiliate Marketing कहते है |

affiliate marketing Kya hai

आज के समय में अगर हम ऑनलाइन earning के बारे में सोचते है या ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो Affiliate Marketing इसमें सबसे महत्वपूर्ण केटेगरी होता है | और जैसे-जैसे हम सभी डिजिटल चीजों की ओर चलते जा रहे है | Affiliate Marketing का scope बढ़ता ही जा रहा है |

आज लगभग अधिकांश लोग अधिकांश समय मोबाइल, लैपटॉप पर गुजारते है ऐसे में लोग डिजिटल रूप में ही ज्यादा चीजे consume करते है | और ज्यादातर कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को Affiliate करना चाहती है जिससे उनका सेल बढे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके |

Affiliate Marketing कैसे करते है ?

अभी तक हमने जाना कि Affiliate Marketing क्या होता है लेकिन Affiliate Marketing कैसे करते है यह जानना बहुत जरुरी है | Affiliate Marketing का मतलब तो यही है कि किसी के Product Or services को सेल करवाना और यह सेल तभी होगी जब हम उस Product Or services को प्रमोट करेंगे |

Affiliate Marketing के Product Or services को प्रमोट करने के बहुत से तरीके होते है और यहाँ हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीको के बारे में जानेंगे | वैसे तो आज कल Affiliate Marketing के बहुत सारे courses भी देखने को मिलेंगे |

[meaning of affiliate marketing in hindi]

[su_highlight background=”#fadf2b”]affiliate marketing course in hindi[/su_highlight]

Blogging के माध्यम से

Affiliate Marketing के प्रोडक्ट को प्रमोट करने का सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला तरीका है ब्लॉग्गिंग (Blogging) जिसे हर एक ब्लॉगर कभी न कभी करता है |

इसमें आप अपने niche से related टॉपिक पर वेबसाइट बनाते है और उससे जुड़े आर्टिकल्स लिखते है और उस आर्टिकल में आप अगर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिख रहे है तो आप उस प्रोडक्ट या सर्विस का Affiliate Link दे सकते है |

और जो भी visitor उस आर्टिकल को पढ़ के आपके लिंक पर क्लिक करके purchase करता है तो आपको उस सेल का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में आपको दिया जाता जाता है | यह कमीशन अलग-अलग कंपनी के लिए अलग-अलग होती है |

YouTube Videos के माध्यम से

अभी के समय में वीडियो का consumption बहुत तेजी से बढ़ा है ज्यादातर लोग किसी भी टॉपिक को या जानकारी को जानने के लिए YouTube Videos का बहुतायत में इस्तेमाल करते है इसका मतलब Google के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक YouTube Videos पर ही आते है |

इसी वजह से Affiliate Marketing के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है और आने वाले समय में यह और भी ज्यादा बढ़ेगा |

इसमें आपको अपना YouTube Videos का चैनल बनाना होगा जिस भी niche में आपका इंट्रेस्ट हो आप उसमे बना सकते है फिर जैसे-जैसे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा आप किसी भी कंपनी के affiliate product को अपने videos से प्रमोट कर सकते है | और उसका लिंक शेयर कर सकते है |

Facebook पेज के माध्यम से

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो फेसबुक के बारे में ना जनता हो या न यूज़ करता हो | Affiliate Marketing के लिए फेसबुक भी एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है | जहा आप अपने वेबसाइट पर लिखे गए Affiliate प्रोडक्ट के आर्टिकल को शेयर कर सकते है |

अगर आपका फेसबुक पेज है और वहा आपके followers ठीक ठाक है तो आप अपने आर्टिकल को उस पेज पर शेयर कर सकते है जहा से आपको आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक मिलेगा और आपका Affiliate भी होगा |

Instagram पेज के माध्यम से

Instagram भी फेसबुक का ही प्रोडक्ट है और हाल के कुछ सालो में Instagram बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है | लोग यहाँ भी बहुत ज्यादा मात्रा में अपने कंटेंट को शेयर करते है |

अगर यहाँ भी आपके अच्छे followers है तो आप अपना वेबसाइट या Affiliate Link को प्रमोट कर सकते है जिससे आप अपना सेल increase कर सकते है |

Paid प्रमोशन के माध्यम से

अगर आप Affiliate Marketing की शुरुआत कर रहे हो और जल्दी ग्रोथ पाना चाहते हो तो बहुत से लोग paid promotion के माध्यम से काफ़ी जल्दी इनकम करने लगते है |

आप अपने प्रोडक्ट के keyword को टारगेट करके अपने लैंडिंग पेज को प्रमोशन के माध्यम से Google पे रैंक करा सकते है और ट्रैफिक gain कर सकते है जिससे आपका समय बचता है |

इसमें आपको Affiliate Product को सेलेक्ट करना है और उस पर आपको अपना Landing Page बनाना है जहां आपको उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी लिखनी है और डिटेल्स देना है साथ में आप अपना affiliate link देते है जिसे क्लिक करके visitor आपके Affiliate कंपनी के main page पर चला जाता है |

जहाँ से visitor कुछ भी purchase करता है या सर्विस लेता है तो उसका कमीशन आपको दिया जाता है |

Affiliate Marketing से पैसे कैसे मिलते है ?

अभी तक हमने जाना की Affiliate Marketing क्या होता है (what is affiliate marketing in Hindi) और कैसे किया जाता है | अब मन में ये सवाल जरूर होगा की affiliate marketing se paise kaise kamaye. और Affiliate Marketing पैसे कब और क्यों मिलेंगे | [meaning of affiliate marketing in hindi]

तो जब भी हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस(Product Or services)को प्रमोट करते है तो कंपनी हमे प्रत्येक सेल पर सेल अमाउंट का कुछ हिस्सा हमे देती है जिसे कमीशन कहते है और यह सेल के बाद ही मिलता है |

Affiliate Marketing में इस्तेमाल होने वाले कुछ TERM

  1. Affiliate
    जब हम किसी Affiliate Program को join करने के बाद जब हम उस प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो उसे Affiliate कहते है |
  2.  Affiliate ID
    जब भी हम किसी Affiliate कंपनी से जुड़ते है तो वहां सबसे पहले Sign Up करना होता है और इसका सारा Process होने के बाद आपको Affiliate ID दिया जाता है जिससे आप अपने Affiliate Account में login कर सकते है | और अपने dashboard की सारी जानकारी को एक्सेस कर सकते है |
  3. Affiliate Link
    यह आपको आपके Affiliate Program कंपनी के द्वारा ही प्रोवाइड किया जाएगा और आपको इसी लिंक को प्रमोट करना होता है | लिंक के वजह से ही कोई भी affiliate कंपनी आपके सेल को track करती है कि अपने इस पर्टिकुलर लिंक से कितना सेल किया है और उसी के अकॉर्डिंग आपको कमीशन दिया जाता है |
  4. Affiliate Commission
    यह वही Commission amount है जो आपको हर एक सेल के बाद दिया जाता है यह सेल का कुछ प्रतिशत या कोई पहले से तय राशि होती है तो successful सेल के बाद दिया जाता है | यह Commission हर एक affiliate program में अलग-अलग हो सकता है |
  5. Payment Threshold
    यह वह minimum amount होता है जिस तक पहुंचने के बाद आपको कमीशन की राशि दी जाती है इसी को Payment Threshold कहते है | हर कंपनी का अपना अपना Payment Threshold होता है किसी का कम तो किसी का ज्यादा |

Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करे ? (Affiliate Marketing in Hindi)

हमने अभी तक बहुत सी चीजे जान चुके है Affiliate Marketing in Hindi के आर्टिकल में अब हम समझते है कि Affiliate Marketing क्या होता है , Affiliate Marketing कैसे करते है मगर एक beginners के लिए इसकी शुरुवात करना आसान नहीं होता है |

तो चलिए जानते है कि Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करते है | Affiliate Marketing आप एक जगह बैठे हुए सारी दुनिया में कर सकते है बस इसके लिए कुछ बेसिक स्टेप्स आपको करने होते है |

आप जिस कंपनी का affiliate करना चाहते है आपको सबसे पहले उनके वेबसाइट पर Affiliate प्रोग्राम को join या sign up करना होगा | जिसे आप अपने ईमेल id और कुछ बेसिक डिटेल्स देने के बाद join या register कर सकते है |

[meaning of affiliate marketing in hindi] join करते ही आपको affiliate id प्रोवाइड हो जाएगी जिससे आप उस कंपनी के dashboard में login कर सकते है | और सारी डिटेल और affiliate Link जेनेरेट कर सकते है |

Affiliate Marketing में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक चीजे (Documents)

अलग-अलग Affiliate Program में join होने के लिए कई सारे डिटेल्स की आवश्यकता होती है और यह अलग-अलग कंपनी के लिए अलग हो सकती है लेकिन हम यहाँ बेसिक चीजे के बारे में जानेंगे जो लगभग हर एक Affiliate Program join करने के लिए लगता है |

  • Name
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Address
  • Pan card
  • Website /blog /YouTube URL (जहां आप Affiliate Product को प्रमोट करेंगे )
  • Payment Bank Details (जहां आपको कमीशन का amount प्राप्त होगा )

Affiliate Marketing Sites In India

अब बात आती है कि हमने Affiliate Marketing के बारे में सारी चीजे तो जान ली लेकिन शुरुआत कहा से किस कंपनी या वेबसाइट से करे | तो यहाँ हम जानेगे इंडिया की कुछ Top 10 Affiliate Marketing Sites के बारे में |

  1. Amazon Affiliate Program
  2. Flipkart Affiliate Program
  3. Snapdeal Affiliate Program
  4. Click Bank Affiliate Program
  5. eBay Affiliate Program
  6. Hostinger Affiliate Program
  7. Bluehost Affiliate Program
  8. Reseller Club Affiliate Program
  9. Yatra Affiliate Program
  10. Cuelinks Affiliate Program

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles