Windows 10 File system error-2147219196 माइक्रोसॉफ्ट के Windows 10 में काफी सारे ऐप है जैसे की फोटोस, कैलेंडर, कैलकुलेटर, mail और फीडबैक हब जैसे Apps अक्सर या काफी समय से क्रैश होने की शिकायत आ रही है तो माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसा माना है कि उन्हें इस प्रॉब्लम [Windows 10 File system error-2147219196] के बारे में पता है और अच्छी खबर यह है कि वह इसको फिक्स करने के लिए प्रयास कर रहे है |
माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर में इसके अपडेट के साथ जल्द ही हमें इसके फिक्स होने का इंतजार रहेगा असल में इसमें गलत क्या हो रहा था रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के फीडबैक हब और माइक्रोसॉफ्ट फोरम के अनुसार जनवरी 2023 से माइक्रोसॉफ्ट ने ऑटो अपडेट दिया हुआ था जिसमें रेगुलर समय पर मेंटेनेंस के तौर पर अपडेट दिया जा रहा था |
Windows 10 File system error-2147219196 कब आता है ?
वह अपडेट के बाद कुछ एप्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट फोटो कैलकुलेटर, mail और कैलेंडर और काफी सारे ऐप क्रैश होने लगे जैसे उन्हें ओपन किया जाता फोटोस को या मेल को वह रीलॉन्च होते थे या फिर error (Windows 10 File system error-2147219196) मैसेज दिखा दिया करते थे वैसे देखा जाए तो यह अक्सर पुराने हार्डवेयर वाले सिस्टम में ही ऐसा होता था जैसे कि पुराने प्रोसेसर इंटेल क्वाड कोर स्टूडियो प्रोसेसर जो अर्ली 2000 से के बाद लांच किए गए थे |
और माइक्रोसॉफ्ट में ऑटो अपडेट होने के कारण एक बार अपडेट हो जाने के बाद आप पीछे नहीं आ सकते यानी पिछले वर्जन में नहीं आ सकते हैं और यह बिना वार्निंग के और बिना परमिशन के लिए खुद-ब-खुद अपडेट हो जाता था और ऐसा माना जा रहा है कि यह बहुत खराब सिस्टम था माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से जिसे यूजर काफी फ्रस्ट्रेशन का सामना करना पड़ा |
forums के अनुसार एक यूजर ने अपनी प्रॉब्लम को लिखते हुए कहा कि ऐसे दिक्कत वह काफी समय से फेस कर रहा है पिछले दिन उसका माइक्रोसॉफ्ट फोटो काम कर रहा था लेकिन अगले दिन उसमे error देखने को मिला जबकि वह विंडो 10 का प्रो वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं | काफी सारे लोगो ने एक जैसे ही प्रॉब्लम की बात कही है और इसका रिप्लाई माँगा है की इसे किस तरीके से फिक्स किया जाये |
बात करें कि आपको Windows 10 एप्स क्रश क्यों हो रहे हैं इसके पीछे क्या इशू है तो माइक्रोसॉफ्ट ने उनके जवाब में रिप्लाई किया कि इसका जो बेसिक दिक्कत है एक क्रिटिकल पैकेज जो “vclibs framework” जिसका उसे काफी सारे इनबॉक्स ऐप्स में होता है इसकी वजह से फोटोस या कैलकुलेटर अच्छी तरह से रन नहीं कर पा रहे हैं |
और हाल ही में इसे फिक्स भी किया गया है ताकि ऐसी कोई दोबारा से क्रश ना देखने को मिले कुछ ऐसे फ्रेमवर्क है जिसे older Processor हैंडल नहीं कर पा रहे हैं तो उनके लिए ही इस फ्रेमवर्क को नई तरीके से लाया गया है ताकि पुराने ओल्ड वर्जन में भी कोई दिक्कत ना रह जाए |
माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट स्टाफ ने खुद कंफर्म किया है कि उन्हें इस प्रॉब्लम (Windows 10 File system error-2147219196) के बारे में पता है और वह अपनी न्यू ऐप पैकेज में इसे फिक्स कर देंगे और रोल आउट करेंगे जैसे ही अगला अपडेट आएगा Windows 10 के स्टोर में जिसे अपडेट करने के बाद इस दिक्कत को फिक्स कर दिया जाएगा और यूजर को इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा |
वैसे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के फील्ड में सबसे ज्यादा मार्केट साझा करता है इसके साथ – साथ अपने को बहेतर बनाए रखना चाहती है इस वजह से इन प्रॉब्लम पर वह काफी ध्यान देती है और से मेंटेन करने की पूरी कोशिश भी करती है वैसे बता दे कि आपको Windows 10 अक्टूबर 2025 तक सपोर्ट करेगा और उसे पर सपोर्ट भी मिलेगा |
Microsoft accidentally broke its own apps, including the Feedback Hub, on Windows 10 running on older, unsupported hardware https://t.co/MWOVpNfXbi pic.twitter.com/enlviVgALU
— Windows Latest (@WindowsLatest) February 4, 2024
8 अप्रैल 2024 पूर्ण सूर्य ग्रहण में इन शहरों में हो जाएगा पूरी तरह रात|Total Solar Eclipse 2024