Samsung Galaxy S24 Ultra specifications | जानिए क्या है खास

टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए जुंडे

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications : 17 जनवरी 2024 को लांच हुए सैमसंग सीरीज में बहुत ही धमाल मचाया हुआ है इस सीरीज में तीन फोन लॉन्च हुआ है जिसमें सैमसंग s24 सैमसंग s24 प्लस और सैमसंग s24 अल्ट्रा शामिल है इन तीनों में जो सबसे पसंदीदा फोन है वह सैमसंग s24 अल्ट्रा है तो आज इस आर्टिकल में Samsung Galaxy S24 Ultra specifications के बारे में जानेंगे की कंपनी के द्वारा पुराने s23 अल्ट्रा और s24 अल्ट्रा में क्या डिफरेंस दिया गया है |

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications Details

Samsung Galaxy S24 Ultra में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं तो सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 के साथ 1 UI 6.1 पर बेस रहेगा बात करें इसके स्क्रीन की तो इसकी स्क्रीन 6.8 इंच है साथ में इसकी स्क्रीन QHD+ Dynamic AMOLED 2X Display के साथ आएगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक होगा और ब्राइटनेस की बात की जाए तो इसका पिक ब्राइटनेस 2600 Nits होगा |

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications

सैमसंग s24 अल्ट्रा में विजन बूस्टर फीचर्स के साथ डिस्प्ले को इंप्रूव किया गया है जिससे इसकी विजिबिलिटी आउटडोर कंडीशन में बहुत ही बेहतर हो जाती है साथ में इसमें जो प्रोटेक्शन दिया गया है वह कॉर्निंग गोरिल्ला आर्म्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें सैमसंग ने अल्युमिनियम फ्रेम की जगह पर टाइटेनियम फ्रेम इस्तेमाल किया गया है |

बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है जो की Snapdragon में अभी का लेटेस्ट प्रोसेसर है इसका जो स्टैंडर्ड मॉडल है उसमें 12GB RAM के साथ आता है साथ में स्टोरेज की बात की जाए तो यह ऑन 1TB तक दिया गया है |

अब बात करें इसके कैमरा की तो Samsung Galaxy S24 Ultra में क्वाड्रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें में कैमरा 200 मेगापिक्सल Wide कैमरा दिया गया है जिसका Aperture f/1.8 है जो 85 डिग्री फील्ड का व्यू दे सकता है साथ ही साथ इसमें इमेज स्टेबलाइजेशन यानी (OIS) भी दिया गया है सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा WIDE शूटर है जो f/2.2 एपर्चर के साथ आता है जो 120 डिग्री फील्डव्यू देता है |

तीसरे कमरे की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल तेल फोटो शूटर है जो ओस f/3.4 एपर्चर के साथ आता है जो 5x जून भी देता है और लास्ट चौथ कैमरे की बात की जाए तो वह 10 मेगापिक्सल TELEPHOTO शूटर है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम और तो (OIS) का सपोर्ट दिया गया है हम बात करें फ्रंट कैमरा की जो सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दिया गया है | जो 12 मेगापिक्सल कैमरा है जिसका Aperture f/2.2 है जो 80 डिग्री तक का view देता है |

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications

Display6.80-inch
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
RAM12GB
Storage256GB
Rear Camera200-megapixel + 12-megapixel + 50-megapixel
Front Camera12-megapixel
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 14
brightness2,600 nits
Samsung Galaxy S24 Ultra specifications

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles