Lunar Pro LTE

boAt ने आखिरकार इस e-सिम सपोर्ट वाला Lunar Pro LTE smartwatch लॉन्च कर दिया है जिसे हम फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं और इसकी जो प्राइस है 9,999 में अवेलेबल है तो चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं कि इसमें सिम के सपोर्ट के साथ-साथ और क्या-क्या नए फीचर दिया गया है |

कंपनी के अनुसार अब कोई भी यूजर इससे एफर्टलेसली e सिम के माध्यम से कनेक्ट हो सकता है जिससे कॉल का रिप्लाई या फिर किसी भी एसएमएस का रिप्लाई बिना फोन के भी दे सकते है यह एक बेहतरीन फीचर साबित होगा आने वाले समय में |

चलिए आप जानते हैं कि इस सिम के अलावा इसमें और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं | जो इसको एक बेहतरीन स्मार्ट वॉच बनाता है |

e-सिम का सपोर्ट

सबसे पहले फीचर्स की बात करें तो e-सिम का सपोर्ट boAt Lunar Pro LTE में होना एक नई टेक्नोलॉजी है जो स्मार्ट वॉच के पीछे फीचर को बेहतरीन बनाने में मदद करता है साथ ही साथ इस फीचर्स के होने की वजह से हम बिना मोबाइल का इस्तेमाल किए हुए कॉल को रिसीव करना रिप्लाई करना या फिर एसएमएस का रिप्लाई करना बिना फोन के माध्यम से भी कर सकते हैं |

Lunar Pro LTE Display

बात करें Display की तो Lunar Pro LTE स्मार्ट वॉच में 1.39 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है और इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो इसका पिक ब्राइटनेस 600 नीड्स तक जाता है जो एक स्मार्ट वॉच की तरफ से देखा जाए तो काफी अच्छा ब्राइटनेस दिया गया है रेजोल्यूशन की बात कर जाए 454 * 454 का रिजॉल्यूशन दिया गया है जो एक शार्प रेजोल्यूशन है यूजर इस डिस्प्ले को अपने अकॉर्डिंग पर्सनलाइज भी कर सकते हैं और Boat Lunar Pro LTE क्लाउड बेस 100 से ज्यादा फेस दिए गए हैं जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

Health monitoring

किसी भी स्मार्ट वॉच में health monitoring के फीचर्स का होना बेहद ही जरूरी होता है जिसकी वजह से कोई भी यूजर स्मार्ट वॉच पहनना या खरीदना पसंद करता है और यह हेल्थ मॉनिटरिंग जितना अच्छा होगा यूजर्स के बीच में इसकी डिमांड उतनी ही ज्यादा होगी बात करें बोर्ड के इस स्मार्ट वॉच की तो इसमें हार्ट रेट, spo2,स्ट्रेस लेवल, स्लीप पैटर्न, गाइड ब्रीदिंग जीपीएस जैसी सुविधाओं को दिया गया है बात करें मोड की तो इसमें 100 मोड दिए गए हैं और यह IP68 सर्टिफाइड और स्विम प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है |

battery Management

boAt Lunar Pro LTE smartwatch में बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी दी गई है और इसका मैनेजमेंट का मोड भी काफी अच्छा दिया गया है इसमें तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला स्टैंडर्ड दूसरा इंटेलिजेंट और तीसरा स्मार्ट बैटरी मोड boAt की तरफ से ऐसा बताया गया है की इसमें अधिकतम 7 दिन की बैटरी लाइफ आप आराम से निकाल सकते हैं और अगर e-सिम कॉलिंग मोड एक्टीवेटेड है तो यह दो दिन आराम से आपका बैटरी लाइफ देता है | जो की किसी भी सिम फीचर्स के साथ अच्छा है | फ्यूचर में उम्मीद की जा रही है की बैटरी लाइफ और बेहतर बनाई जाएगी |

इसे कहां से खरीद सकते हैं ?

अब तक हमने जाना boat के द्वारा लांच किए गए Lunar Pro LTE स्मार्ट वॉच में क्या-क्या फीचर्स है अब हम यह जानते हैं कि इसे हम कहां से खरीद सकते हैं तो फिलहाल यह ऑनलाइन के माध्यम से अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह फ्लिपकार्ट के स्टोर पर अवेलेबल है जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप वहां जाकर खरीद सकते हैं | जहा आपको काफी सारे डिस्काउंट मिल जाएंगे अलग -अलग बैंक की तरफ से | डिस्काउंट के तहत आपको 2000 तक का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here