Redmi K70 Pro design|official teasers में दिखा दमदार लुक

Redmi K70 Pro का दमदार लुक टीज़र में नजर आया चलिए जानते है रेडमी की तरफ से क्या – क्या फीचर्स दिए गए है Redmi K70 Pro में |

खास बाते

  • ऑफिसियल टीज़र में नजर आया इसका लुक |
  • Redmi K70 Pro 50 मेगापिक्सेल के साथ किया जाएगा लॉन्च |
  • 5120 mAh की होगी बैटरी |

Redmi K70 Pro Series

रेडमी ने अपने Redmi K70 Pro लॉन्च डेट को revealed कर दिया है | यह एक series होने वाली है जिसमे Redmi K70, Redmi K70e, Redmi K70 Pro शामिल होगा | यह रेडमी के सीरीज का टॉप एन्ड फ़ोन होने वाला है |

Redmi K70 Pro का ऑफिसियल टीज़र

रेडमी ने अपने टीज़र को Weibo पैर शेयर किया जहा से इस फ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में पता चला | इस टीज़र में इसके कैमरा सेटअप को दिखाया गया है | जिसमे साफ़ नजर आता है की तीन रियर कैमरा का सेटअप है और साथ में फ़्लैश लाइट के साथ एक rectangle शेप में दिया गया है |

इसमें यह भी कन्फर्म हुआ है कि यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सेल ois के साथ और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ लॉन्च होगा |

इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन जैसा की टीज़र में दिखा उससे यही कन्फर्म होता है कि यह 2 कलर में आ रहा है ब्लैक और वाइट में जो एज पर curve किया गया है और बैक में ग्लॉस प्रोटेक्शन दिया गया है | साथ ही साथ हीट को शोक करने वाले मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसके परफॉरमेंस को बहेतर किया जा सके |

बात करे Redmi K70 Pro की तो इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो एक पॉवरफुल चिपसेट है | और इसकी स्क्रीन 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एक अच्छी खासी बड़ी डिस्प्ले है |

Redmi K70e, Redmi K70

Redmi K70 pro के मॉडल के साथ साथ Redmi K70e, Redmi K70 को भी लॉन्च किया जा रहा है | Redmi K70e में 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,920Hz की PWM डिमिंग रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले होने की बात कही गयी है |

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट द्वारा संचालित होगा, नए हाइपरओएस पर चलेगा और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करेगा।

Redmi K70 series launch Date

Redmi K70 सीरीज़ को चीन के समयानुसार शाम 19:00 बजे 29 नवंबर को लॉन्च होने वाली है, जो भारतीय के लिए शाम 4:30 बजे होगी।

Xiaomi Redmi K70 Pro Specification

ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 12 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera24 MP
Battery5120 mAh
Display6.69 inches (16.99 cm)
Operating SystemAndroid v13
Display TypeOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Internal Memory256 GB
Network Support5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Redmi K70 series launch Date

Redmi K70 Pro कब लॉन्च हो रहा है ?

Redmi K70 सीरीज़ को चीन के समयानुसार शाम 19:00 बजे 29 नवंबर को लॉन्च होने वाली है, जो भारतीय के लिए शाम 4:30 बजे होगी।

Redmi K70 Pro में कितना मेगापिक्सेल कैमरा है ?

Redmi K70 Pro में 50 मेगापिक्सेल ois के साथ और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ लॉन्च होगा|

और अधिक पढ़े :-

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles