गूगल ने हाल में ही घोषणा की है कि वैसे Google Gmail Account जो इनएक्टिव है उन्हें डिलीट कर देगा | 1 दिसंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी | जिसके तहत पुराने जीमेल अकाउंट जो 2 साल या उससे ज्यादा समय से एक्टिव नहीं है उन्हें गूगल डिलीट कर देगा | जिसके तहत गूगल ड्राइव, फोटो, डाक्यूमेंट्स सारे चीज़ डिलीट हो जाएगा |
गूगल के द्वारा मई में ही ऐसा कहा गया था कि जो Google Gmail Account काफी दिनों से इनएक्टिव है उनके साथ ही छेड़ छाड़ ज्यादा की जा रही है और इनफार्मेशन की चोरी हो रही है | इसी वजह से गूगल अब अपने इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी में चेंज लाते हुए इसको 1 दिसंबर से लागु कर देगी |
इसके होने से पहले गूगल का कहना है कि जो भी यूजर इसके तहत आते होंगे उन्हें कई बार नोटिफिकेशन भेजा जाएगा उसके बाद ही डिलीट किया जाएगा |
ध्यान देने की यह बात है की यह organization और बिज़नेस पर लागु नहीं होता है | जैसे किसी भी स्कूल का जीमेल या किसी बिज़नेस का जीमेल इससे प्रभावित नहीं होगा उसे डिलीट नहीं किया जाएगा |
आप अपने Google Gmail Account को कैसे सुरक्षित रख सकते है
अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को सेफ रखना चाहते है तो सबसे अच्छा तरीका यह है की समय – समय पर उसे लॉगिन करते रहिये और ईमेल को भेजना समय समय पर जारी रखे जिससे आपका जीमेल अकाउंट डिलीट नहीं होगा | साथ में कुछ स्टेप्स नीचे साझा किये गए है जिससे आप अपने Google Gmail Account को एक्टिव रख सकते है |
- ईमेल को पढ़ना और भेजना जारी रखे |
- गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करे |
- youtube का लॉगिन अपने Google Gmail Account से करे |
- थर्ड पार्टी एप्प्स को अपने Google Gmail Account से लॉगिन करे |
- गूगल सर्च का यूज़ करे |
- गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल उसी Google Gmail Account से करे |
ऊपर बताये गए स्टेप्स को अगर आप हमेशा फॉलो करते है यो आपका Google Gmail Account सेफ रहेगा और डिलीट नहीं होगा |