OnePlus Open ₹134,999 का Premium Foldable फ़ोन मिल रहा गजब के फीचर्स के साथ पाए 5000/- की Intant छूट.

Oneplus के आप ने कई Smartphone और उनके version देखे होंगे लकीन आज जो हम आपको Onelpus का mobile phone बताने जा रहे है वह एक premium Smartphone है जो की Oneplus का पहला Foldable Smartphone है जो इतने गजब के advance feature के साथ launch हुआ है.

अगर आपको luxurious Products इस्तमाल करने की आदत है तो वनप्लस ओपन का यह फोल्डेबल फोन आपके लिए ही बना है अगर प्राइस की बात की 1, 34,999 इसकी ऑफिशियल प्राइस है जिसमें आपको 5000 तक की इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है अगर आप आईसीसी या फिर वन कार्ड बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं |

आईए जानते हैं वनप्लस ओपन के फोल्डेबल फोन के बारे में डिटेल जानकारी:-

Oneplus Open – Open for Everything

OnePlus ने अपने नये OnePlus Open नये Smartphone की टैग लाइन रखी है Open for Everything जिसे पता चलता है कि वनप्लस ने अपने वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को बहुत ही एडवांस फीचर्स के साथ बनाया हुआ है आज किस आर्टिकल में हम वनप्लस ओपन के बहुत सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने वाले हैं.

OnePlus के इस Foldable Phone में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.31-इंच AMOLED डिस्प्ले है। कंपनी ने इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। oneplus का ये Smartphone फोन दो कलर ऑप्शन  Emerald Green और Voyager Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

इसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित Oxygen OS 13.2 चलाता है। वनप्लस ओपन फोल्डेबल स्मार्टफोन का वजन 238 ग्राम है, जिससे इसे ले जाना आसान है। इस फोन की बॉडी स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनी है।

Price

वनप्लस ने इस फोन को केवल एक कॉन्फ़िगरेशन में जारी किया है। वनप्लस ओपन की कीमत 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ oneplus official website मे 1,39,999 रुपये है।

ऑफर के तहत कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह फोन अमेज़न और वनप्लस स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं|

गूगल जल्द ही इन Google Gmail Account को delete कर देगा|जानिए आप अपने अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते है|

Specification

वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन बहुत ही quality features के साथ launch किया गया इस smartphone मे आपको तीन powerful सेंसर देखने को मिलेंगे.

  • मुख्य सेंसर 48-मेगापिक्सल Sony LYT-T808 मल्टी-पिक्सेल सेंसर है।
  • कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन में 3x और 6x ज़ूम के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस है.
  • इस फोन में एआई सेंसर के साथ अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन ज़ूम की भी सुविधा है।

इस फोन से आप 4K रेजोल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन का डिस्प्ले साइज फोल्ड होने पर 6.31 इंच है, लेकिन जब आप इसे खोलते हैं तो यह 7.82 इंच हो जाता है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, LTPO 3.0, 10-बिट कलर है।

इसके अतिरिक्त, फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 2800 निट्स है। वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्सीजन ओएस के साथ आता है। आप एक ही समय में अपने फोन पर दो टैब भी खोल सकते हैं। वहीं, गेमिंग के लिए यह फोन बेहतर है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह फोन 67W फास्ट चार्जर के समर्थन के साथ एक शक्तिशाली 4808mAh बैटरी द्वारा संचालित है। कंपनी के मुताबिक इस फोन को 1% से 100% तक चार्ज करने में सिर्फ 42 मिनट का समय लगता है। वनप्लस ओपन 5G तकनीक को सपोर्ट करता है।

और अधिक पढ़े :-

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles