Android user जो gmail को अपने स्मार्टफोन से ही एक्सेस करना पसंद करते है उनको gmail अकाउंट manage करना बहुत कठिन था | वही लैपटॉप या डेस्कटॉप में gmail के free service यूजर एक क्लिक में multiple mail select कर सकते थे | और उसे डिलीट कर सकते थे वही android phones में यह option नहीं होने की वजह से एक -एक mail select करना पड़ता था |
Gmail में हुआ “Select All” button on Android
टेक की बड़ी कंपनी में से एक Google ने “Select All” को एंड्राइड फ़ोन्स में add कर दिया है | रिपोर्ट में दावा किया गया है कि “Select All” बटन Android Version 2023.08.20.561750975 पर पिक्सेल और सैमसंग गैलेक्सी दोनों device पर दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Android 14 (बीटा) और Android 13 पर उपलब्ध होगा।
इस बटन के आने से एक साथ सारे mail delete कर सकते है | इससे पहले आपको एक – एक mail select करना पड़ता था | वैसे बता दे आपको कि यह ऑप्शन app update से जुड़ा हुआ नहीं है | डिवाइस के आधार पर धीरे धीरे रोल आउट किया जा रहा है |