Windows 11 AI अब अपने कैमरा और स्निप्पिंग टूल में Google Lens की तरह OCR का इस्तेमाल करेगा |

माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं काफी कंपनी आज के समय में AI को अपने Apps या software में बहुत तेजी से introduce कर रही है | टेक की बड़ी कंपनी में से एक माइक्रोसॉफ्ट भी अपने software को अपग्रेड कर रही है और उसमे OCR (Optical Character Recognition) जैसे support को उपलब्ध करा रही है | और आप सभी जानते है कि OCR के आने से किसी भी image से उसके text को extract कर सकते है |

अब विंडोज कैमरा जल्दी ही किसी भी image के text को कॉपी करने में सक्षम होगा और उसे app में paste कर सकेगा जैसे word etc . यह विंडोज कैमरा OCR microsoft AI से powered होंगे | हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने openAI से partnership भी थी जिसके बाद ही काफी सारे software और Apps में AI introduced किया गया है |

OCR (Optical Character Recognition) कई जगह पर विंडोज़ पर उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, आप Bing.com या PowerToys की OCR सुविधा का उपयोग करके किसी इमेज से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

कैमरा app में यह जल्दी ही आएगा और फिलहाल स्निप्पिंग टूल में यह फीचर्स पहले से ही उपलब्ध है |

यदि आपके पास एक टैबलेट है, तो आप सीधे कैमरा लेंस के माध्यम से text को स्कैन कर सकते हैं और टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह सुविधा आने वाले हफ्तों में परीक्षकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles