WhatsApp ने अब इंडिया में नया WhatsApp Channels फीचर्स लॉन्च कर दिया है | जिसे आप अपने WhatsApp को अपडेट करके पा सकते है | अगर अपने अभी तक अपडेट नहीं किया जो जल्द ही अपडेट कर ले |
अपडेट करने के बाद आपको नया टैब देखने को मिलेगा update नाम से वह क्लिक करके आप WhatsApp Channels को देख सकते है | इसके हो जाने से आप अपने पसंदीदा हस्तियों, खेल टीमों, कलाकारों, रचनाकारों, विचारकों का अपडेट अब आप अपने WhatsApp पर ही WhatsApp Channels के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
WhatsApp के साथ मिलकर फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट टीम, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया।जिसे आप follow कर सकते है और अपने WhatsApp पर ही सारी अपडेट प्राप्त कर सकते है |
साथ ही साथ इसमें यह भी ख्याल रखा गया है कि जो भी admin और follower की प्राइवेसी बनी रहे | कोई भी Admin या followers एक दूसरे के चैनल को नहीं देख सकता |
वही whatsapp का कहना है कि “यह सिर्फ शुरुआत है, और हम उपयोगकर्ताओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर और अधिक सुविधाएँ जोड़ना और चैनल का विस्तार करना जारी रखेंगे। आने वाले महीनों में, हम किसी के लिए भी चैनल बनाना संभव बना देंगे।”