How to check Airtel data balance | कैसे करे चेक

भारती एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड को ही हम Airtel के नाम से जानते है | यह एक ग्लोबल टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस की कंपनी है | (How to check Airtel data balance) यह लगभग 12 देशो से भी ज्यादा जगह पर काम करती है | बात करे भारत में तो यह प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज ,पोस्टपेड मोबाइल पेमेंट और DTH का रिचार्ज उपलब्ध कराती है |

आप एयरटेल का रिचार्ज और बैलेंस चेक बिना शॉप पर गए खुद मोबाइल से आसानी से कर सकते है | तो यहाँ आपको बताएंगे की How to check Airtel data balance यानि airtel ka data balance kaise check kare (एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे) |

3 तरीको से हम Airtel Data Balance चेक कर सकते है |

Airtel Data Balance को हम तीन अलग अलग तरीको से चेक कर सकते है | ताकि हम अपने डाटा खपत पर नजर रख सके जो आज के समय में डाटा consumption को देखते हुए बहुत जरुरी है | तो यहाँ हम step – by – step जानेंगे की Airtel Data Balance को किन -किन तरीको से चेक कर सकते है |

How to check Airtel data balance using My Airtel App

On Android phone

आपको play store में जाना है वहा My Airtel App सर्च करना है और डाउनलोड करना है इसके बाद जैसे ही आपका ऐप्प डाउनलोड के बाद इनस्टॉल हो जाएगा फिर आपको ऐप्प ओपन करके Data Usage में जाके अपना इंटरनेट का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है |

On iPhone

अगर आप iPhone इस्तेमाल कर रहे है तो आपको App Store में जाके My Airtel App को सर्च करना है और डाउनलोड करना है जैसे ही डाउनलोड हो जाएगा आपको इनस्टॉल कर लेना है और ओपन करने के बाद Data Usage में जाके Airtel Data Balance चेक कर सकते है |

How to check Airtel data balance Using Airtel self-care service

आप अपना Airtel Data Balance एयरटेल की self-care service के वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है | यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और OTP के द्वारा login कर लेना है | Login के बाद आप अपने dashboard में डाटा बैलेंस और तमाम तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

How to check Airtel data balance Using USSD Code

इन सबमे सबसे आसान तरीका USSD Code को dial करके डाटा बैलेंस चेक कर सकते है |

एयरटेल 3जी/4जी नेट बैलेंस चेक करने के लिए *121# डायल करें और 5 दर्ज करें।

VPN क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles