iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro हुआ लॉन्च पहले से कही दमदार फीचर्स के साथ

Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में आज iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro को लॉन्च कर दिया गया है | iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro सभी में पहले से कही ज्यादा फीचर्स को introduce किया गया है |

आज के दिन यानि 14 सितम्बर २०२१ को एप्पल ने अपने कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग में iPhone 13 ,iPhone 13 mini ,iPhone 13 Pro को लांच किया है जो एक next generation स्मार्ट फ़ोन है चलिए एक -एक करके तीनो iPhone के फीचर्स के बारे में जानते है |

iPhone 13 mini

सबसे पहले बात करते है iPhone 13 mini की इसकी डिज़ाइन अमेजिंग है जिसमे कार्मिक शील्ड का यूज़ किया गया है | यह फ़ोन dual camera सेटअप के साथ आता है | जो 12 मेगा पिक्सेल और १.7 aperture का होगा साथ में 12 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जाएगा जो ग्रुप फोटोज क्लीक के लिए बहेतरीन साबित होगा |

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फ़ोन में आपको एप्पल की तरफ से लेटेस्ट A 15 Bionic चिप सेट के साथ आता है जो की 5 nm (नैनो मीटर ) टेक्नोलॉजी पर आधारित है | जिसमे 15 बिलियन ट्रांसिस्टर का यूज़ किया गया है | 6 – core GPU से लैस है ये फ़ोन 50 % तक फास्टर है अपने पहले iPhone के वेरिएंट से वीडियो और इमेज प्रॉसेसिंग में |

iPhone 13 mini 5G टेक्नोलॉजी with latest speed सपोर्ट के साथ आता है | यह लगभग 60 country में सपोर्ट किया जाएगा | बात करे बैटरी लाइफ की तो यह पहले iPhone 12 के मुकाबले १.5 hour ज्यादा की battery life के साथ आएगा |

iPhone 13 mini की स्टोरेज की बात की जाए तो यह 3 अलग -अलग वैरिएंट में आएगा 128 GB, 256 GB, 512 GB साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यह पहले से इम्प्रूव हो प्राइवेसी और स्मार्ट डाटा मोड भी दिया गया है |

iPhone 13

iPhone 13 एक बहुत ही डिमांडिंग मॉडल है जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था | इसमें आपको IP6 वाटर रेसिस्टेन्स मिल जाता है iPhone 13 mini की तरह इसमें भी आपको dual setup कैमरा मिलता है जो 12 मेगा पिक्सेल और १.7 aperture का होगा साथ में 12 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया जाएगा जो ग्रुप फोटोज क्लीक के लिए बहेतरीन साबित होगा |

इसके डिस्प्ले की बात की जाए iPhone 13 और iPhone mini में OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 28 % brighter होगा पहले से साथ ही OLED डिस्प्ले होने के साथ यह पावर efficiency भी बहुत ज्यादा होगी |

प्रोसेसर की बात की जाए तो iPhone 13 mini की तरह इसमें भी आपको एप्पल की तरफ से लेटेस्ट A 15 Bionic चिप सेट के साथ आता है जो की 5 nm (नैनो मीटर ) टेक्नोलॉजी पर आधारित है | जिसमे 15 बिलियन ट्रांसिस्टर का यूज़ किया गया है | iPhone 13 6 – core GPU से लैस है ये फ़ोन 50 % तक फास्टर है अपने पहले iPhone के वेरिएंट से वीडियो और इमेज प्रॉसेसिंग में |

iPhone 13 की स्टोरेज की बात की जाए तो यह 3 अलग -अलग वैरिएंट में आएगा 128 GB, 256 GB, 512 GB साथ ही साथ इसमें प्राइवेसी को इम्प्रूव किया गया है और स्मार्ट डाटा मोड भी दिया गया है |

iPhone 13 भी iPhone 13 mini की तरह 5G टेक्नोलॉजी with latest speed सपोर्ट के साथ आता है | यह लगभग 60 country में सपोर्ट किया जाएगा | बात करे बैटरी लाइफ की तो यह पहले iPhone 12 के मुकाबले 2.5 hour ज्यादा की battery life के साथ आएगा |

iPhone 13 Pro / Pro Max

iPhone 13 Pro , Pro Max एप्पल के iPhone’s में सबसे प्रीमियम केटेगरी में आते है इसी वजह से इसमें सबसे ज्यादा फीचर्स और कैपबिल्टी देने की कोशिस की जाती है | इसमें भी सारे हार्डवेयर के फीचर्स iPhone 13 ,iPhone 13 mini की तरह ही समान है | लेकिन iPhone 13 Pro , Pro Max की स्क्रीन साइज बड़ी होगी |

सबसे मेजर अंतर यह होगा की iPhone 13 Pro , Pro Max में स्टोरेज की capacity iPhone 13 ,iPhone 13 mini से डबल दिया गया है | यह ४ अलग -अलग वेरिएंट में आता है | 128 GB, 256 GB, 512 GB, 1 TB इस बार स्टोरेज में आपको 1 tera byte तक का सपोर्ट दिया जा रहा है |

कब कर सकते है बुकिंग

17 सितम्बर 2021 से बुकिंग चालू होगी इसके ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है बुकिंग Us में सबसे पहले लॉन्च | और इवेंट में बताया गया है की 24 सितम्बर से यह available हो जाएगा |

iPhone 13 Pro की कीमत

  • iPhone 13 Pro 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,19,900 रुपये
  • iPhone 13 Pro 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,29,900 रुपये
  • iPhone 13 Pro 512GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,49,900 रुपये
  • iPhone 13 Pro 1TB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत: 1,69,900 रुपये

#ABBAJAAN ट्विटर पर क्यों कर रहा है ट्रेंड ?

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles