yaha hum baat karenge online paisa kaise kamaye aur online paisa kamane ke tarike
आज के समय यानि 2021 -2022 में सारी चीजे डिजिटल हो रही है | सारे काम अब ऑनलाइन किये जाने लगे है ऐसे में एक सवाल मन में बहुतायत उठता होगा की क्या online paisa kaise kamaye जा सकते है | अगर हा तो क्या -क्या तरीके हो सकते है |
आज इस लेख में विस्तार से इसके बारे में जानेंगे कि online paisa kaise kamaye ,online earning ke kaun kaun se tarike hai तो बेहतर जानकारी के लिए पुरे लेख को जरूर पढ़े और अगर कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछे |
Online Earning क्या है ?
सबसे पहले हम जानते है कि Online Earning क्या है | Online Earning का मतलब साधारण भाषा में ये होता है कि अगर आप इंटरनेट के माध्यम से एक जगह बैठे बैठे काम करके जो भी इनकम करते है उसे ही Online Earning कहा जाता है | आज के समय में जब सारी दुनिया डिजिटल में शिफ़्ट हो रही है हो वैसे में Online Earning का स्कोप बहुत ज्यादा हो गया है |
Online Earning के आज के समय में बहुत सारे तरीके है और आज यहाँ हम 10 अलग -अलग तरीके जानेंगे जिससे हम Online Earning कर सकते है |
online paisa kaise kamaye [Online Earning के 10 तरीके]
यहाँ हम 10 अलग अलग तरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे जिससे हम Online Earning कर सकते है | ताकि आप खुद यह तय कर सके की आप किस फील्ड में Online Earning कर सकते है और इसे एक बेहतर करियर के रूप में देख सकते है |
1 – Affiliate Marketing
बात करे Online Earning यानि [online paisa kaise kamaye] के सबसे चर्चित सेक्टर की तो वो Affiliate Marketing ही है | इसलिए आपको Affiliate Marketing (Affiliate Marketing in Hindi)अक्सर सुनने को मिलता होगा क्योंकि जब भी हम Online Earning की बात करते हैं तो Affiliate Marketing उसमें अहम भूमिका निभाता है |
जब भी हम किसी के प्रोडक्ट या सर्विस (Product Or services) को हम सेल करते है या यू कहे कि सेल करने में मदद करते है तो हमारे द्वारा सेल किये गए process को Affiliate कहते है | और इस दौरान हम Product Or services को सेल करने के लिए जो-जो तकनीक अपनाते है उसे हम Affiliate Marketing कहते है |
आज के समय में किसी भी फील्ड में affiliate marketing कर सकते है यह लगभग सभी फील्ड में उपलब्ध है | आप जिस किसी फील्ड में जानकारी रखते हो कोशिश कीजिए की उसी फील्ड का Affiliate करे | ताकि आपको सही product और service की जानकारी पता हो | अभी के समय में सभी बड़ी या छोटी कंपनी अपने product और service का Affiliate करती है |
आपको उनका affiliate प्रोग्राम join करना है और अपने affiliate लिंक को प्रमोट करना है और जो भी आपके लिंक से purchase करेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा | इस तरह से आपने जाना online paisa kaise kamaye ?
कुछ प्रमुख affiliate कंपनी के नाम और लिंक नीचे देख सकते है और दिए गए लिंक पर जा कर sign up कर सकते सकते है |
Amazon Affiliate Program [Sign-Up]
Flipkart Affiliate Program [Sign-Up]
2 – Blogging
अगर हम बात करे Online Earning की तो Affiliate के बाद सबसे चर्चित और सफल तरीका ब्लॉग्गिंग [Blogging] ही है | तो चलिए हम जानते है कि ब्लॉग्गिंग से Online Earning कैसे कर सकते है और किन – किन तरीको से कर सकते है |
ब्लॉग्गिंग अपने आप में एक बहुत बड़ा फील्ड है आप इसमें किसी एक फील्ड में ब्लॉग बना सकते है और फिर जब उसपे अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप google Ads के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है और साथ में इसी ब्लॉग पर आप अपना Affiliate लिंक भी प्रमोट कर सकते है जिससे आप और भी Additional earning कर सकते है |
3 – YouTube
YouTube भी आज के समय में Online Earning का एक बहेतरीन तरीका है जिससे कमाई के साथ -साथ आप लोगो से connect भी हो सकते है | अभी के समय में ज्यादा तर लोग किसी भी चीज को जानने के लिए video कंटेंट देखना ज्यादा पसंद कर रहे है |
आज के समय में रोज़ाना लाखो videos YouTube पर अपलोड किये जा रहे है और इन्हे देखने वाले भी बहुत ज्यादा तादाद में है | इसलिए काफी सारे creators YouTube का रुख कर रहे है online earning के लिए |
जैसा हम सभी जानते है कि YouTube भी google की ही service है तो हम इसमें पहली earning google AdSense के माध्यम से करते है जैसे -जैसे हमारा YouTube channel ग्रो करेगा हमारी earning के भी ऑप्शन बढ़ेंगे | एक अच्छा subscriber बेस हो जाने के बाद हम affiliate लिंक को प्रमोट करके और sponsorship के जरिये काफी अच्छी कमाई कर सकते है | (online paisa kaise kamaye )
4 – Instagram
अभी के कुछ सालो में Instagram काफी पॉपुलर हो चूका है और लोग एक अच्छा खासा समय इंस्टाग्राम पर बिताना पसंद कर रहे है | आपको ऑनलाइन earning करने के लिए follower base होना बहुत जरुरी होता है चाहे कोई सा भी प्लेटफॉर्म हो वैसे ही आप अपने according किसी भी niche के लिए इंस्टाग्राम id बना सकते है |
और आप उसपे उससे रिलेटेड पोस्ट कर सकते है | जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और follow करे | ब्लॉग और यूट्यूब की तरह इसमें डायरेक्ट monetization का ऑप्शन नहीं होता है तो इसमें हम online paisa kaise kamaye लेकिन जब आपके अच्छे follower बन जाते है तो आप affiliate लिंक को भी प्रमोट कर सकते हो |
आपके जब जैसे जैसे follower बढ़ते है आप ब्रांड के प्रोडक्ट को भी प्रमोट या उनके साथ collaborate कर सकते है जो एक काफी अच्छा earning source है |
5 – Content Writing
Content Writing को ऑनलाइन की दुनिया में बहुत professionally डील किया जाता है | जैसा की हम पहले जान चुके है कि ब्लॉग में या YouTube में या फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो सबमे सबसे important चीज होता है Content अगर आपके content में दम है तो लोग आपसे जुड़ेंगे |
इस वजह से अच्छे कंटेंट की जरुरत हमेशा से होगी और जैसे जैसे ब्लॉग ग्रो करेगा ज्यादा से ज्यादा कंटेंट की जरुरत होगी | अगर आप लिखने के शौखिन है या आपको लिखना अच्छा लगता है तो यह फील्ड आपके लिए है |
और इसमें आप पहले दिन से ही earning कर सकते है | आप चाहे तो किसी बड़े वेबसाइट के लिए permanent या साइड बेसिस पर content लिख सकते हो और अच्छी खासी earning कर सकते है |
6 – E-Book
अब बात करते है E-Book कि यह एक बहेतरीन तरीका है online earning का आप सोच रहे होंगे की इससे online paisa kaise kamaye लेकिन इ-Book से आप अच्छी earning कर सकते हो आपको बस अपने किसी skill या जो आपको अच्छा आता हो और लोग उसके बारे में जानना चाहते हो |
जैसे अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में knowledge होगी तो इसको आप इ-Book के रूप में लिख सकते है और फिर इसे आप सेल कर सकते है | इसमें सबसे अच्छी बात यह है की आपको महेनत एक बार करनी होगी बुक लिखने में लेकिन एक बार यह कम्पलीट हो जाएगी तो तो जब जब यह बुक सेल होगी आपको earning होती रहेगी |
अब आप समझ ही गए होंगे की इ-बुक से online paisa kaise kamaye |
७- Video Editing
आज के समय में जैसे जैसे videos का consumption बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे videos भी बहुत ज्यादा मात्रा में अपलोड हो रहे है | और इस वजह से Video Editing की requirement बढ़ती जा रही है |
बहुत से ऐसे creators है या बड़ी एजेंसी है जिसे काफी सारे videos अपलोड करने होते है तो सारे editing खुद करना मुश्किल होता है इस कारण वो videos editor को hire करते है |
अगर आपके पास videos editing की skills है या फिर अगर आप सिख लेते है तो आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है | और अच्छी earning कर सकते है | और आगे जानते है कि online paisa kaise kamaye तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पता चल सके कि online paisa kaise kamaye |
८-Freelancing
online paisa kaise kamaye के इस लेख को आगे बढ़ाते हुए फ़िलहाल हम बात करेंगे freelancer के बारे में अगर आपके पास कोई स्पेशल skills है जैसे वेबसाइट डिज़ाइन ,कंटेंट writing, front end developer ,backend developer और भी बहुत कुछ बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहा आप signup करके अपने skills के अकॉर्डिंग आप काम कर सकते अच्छी earning कर सकते है |
freelancer ,Upwork जैसे वेबसाइट पर आप signup कर सकते जहाँ आपको आपके skills के अनुसार काम मिलेगा और आप बहेतर earning पाओगे |
तो आज हमने online paisa kaise kamaye इसके बारे में जाना उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और इसका लाभ आपको मिलेगा |
OnePlus Bullets Bluetooth Wireless Z Bass Edition in Ear Earphones with Mic (Black)