अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है या करना चाहते है तो आपको Backlinks क्या है यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है | और आज यहाँ हम विस्तार से जानेंगे की backlink Kya Hai और backlink kaise banaye in 2021 ?
Backlink क्या है ?
Backlink एक तरह का लिंक ही होता है जो आपके वेबसाइट का URL या आपके किसी पेज का URL हो सकता है जो किसी दूसरे वेबसाइट से आपके वेबसाइट को लिंक करता है या यू कहे की उस वेबसाइट से आपके आपके वेबसाइट पर आने का रास्ता होता है | आपके वेबसाइट का कोई सा भी web Page का लिंक किसी वेबसाइट के पेज से जुड़ा हुआ होता है तो उसे ही हम Backlink कहते है |
Backlinks क्या है इसे हम उदहारण से समझते है जैसे किसी XYZ वेबसाइट पर अपने अपना backlink बना रखा है तो उस XYZ वेबसाइट पर जो भी ट्रैफिक आएगा बहुत हद तक संभव है की उसमे से कुछ ट्रैफिक उस Backlink के रास्ते आपके वेबसाइट या पेज पर आ जाये |
Google भी जब उस वेबसाइट के पड़े आपके वेबसाइट के backlink के माध्यम से आपके पेज को crawl करता है तो आपके पेज को गूगल एक authority देता है अगर आपका backlink किसी पॉपुलर वेबसाइट पर है तो आपको ज्यादा authority मिलता है |
आपके वेबसाइट पर जीतने ज्यादा Backlink होंगे तो बैकलिंक के रास्ते से बहुत सारा ट्रैफिक भी आपके पेज या वेबसाइट पर आएगा | इस वजह से Backlink का ज्यादा से ज्यादा होना भी आपके ट्रैफिक को बढ़ा देता है |
जब हम नया ब्लॉग शुरू करते है तब हमे Backlink की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है | क्युकि शुरुआत में हमारी वेबसाइट को कोई नहीं पहचानता ना ही गूगल पर बहुत ज्यादा रैंक हो पाता है | इस वजह से Backlink का होना बहुत जरुरी है ताकि दूसरे किसी वेबसाइट से हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके |
इसलिए हम जितने ज्यादा और अच्छे वेबसाइट पर Backlink बनाएंगे हमारा ट्रैफिक धीरे -धीरे बढ़ते जाएंगे | उम्मीद करते है की Backlinks क्या है यह आपको समझ में आ गया होगा |
Backlink से जुड़े कुछ terms
- Link Building – जब हम अपने वेबसाइट के लिंक या किसी भी पोस्ट या आर्टिकल के लिंक को किसी दूसरे वेबसाइट पर अलग -अलग तरीके से लिंक करते है जैसे guest post ,comment etc. तो इस प्रोसेस को Link Building कहते है |
- Link Juice – जब किसी दूसरे वेबसाइट पर जहा आपका backlink बना हुआ है या आपके किसी पोस्ट ,आर्टिकल या वेबसाइट का लिंक दिया गया हो और जब उस वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और उसमे से कुछ visitors उस लिंक के माध्यम से आपके वेबसाइट पर आ जाते है तो उसे Link Juice कहते है |
- Low Quality Links – जब भी हम वेबसाइट का backlink बनाते है उसे हम किसी ना किसी वेबसाइट पर ही लिंक करते है | और जब हम किसी spam या porn sites से backlink बनाते है तो ऐसे links को Low Quality Links कहते है | नए ब्लॉगर को इसका ध्यान ज्यादा देना चाहिए इस तरह के वेबसाइट से आपका लिंक आ रहा होगा तो आपके वेबसाइट को बहुत नुकसान हो सकता है |
- High Quality Links – जब हम अपने वेबसाइट का Backlink किसी पॉपुलर वेबसाइट पर बनाते है जो पहले से गूगल पर अच्छा रैंक होता हो या जिसकी authority ज्यादा हो तो ऐसे वेबसाइट पर बने Backlink को High Quality Link कहते है | लेकिन सिर्फ पॉपुलर वेबसाइट पर लिंक बना देने से उसे High Quality Links नहीं कहते आपको अपने वेबसाइट के niche से related ही किसी पॉपुलर वेबसाइट पर लिंक बनाना होता है |
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका वेबसाइट टेक्नोलॉजी पर based है और आप किसी पॉपुलर cooking वेबसाइट पर लिंक बनाते है तो इसे High Quality Links नहीं कहेंगे | आपको technology based पॉपुलर वेबसाइट पर लिंक बनाना चाहिए |
Backlink कितने प्रकार के होते है ?
Backlink दो प्रकार के होते है | Dofollow Backlink और NoFollow Backlink तो चलिए जानते है इन दोनों के बारे में विस्तार से जानेगे | Backlinks क्या है यह हम जान चुके है |
DoFollow Backlink
DoFollow Backlink वो होता है जहाँ से आपको authorize किया गया होता है कि हा इस वेबसाइट पर कंटेंट अच्छा और genuine है एक तरह से वह वेबसाइट आपकी जिम्मेदारी लेती है | जैसे मान लीजिए आपके किसी दोस्त ने आपके लिंक को अपने वेबसाइट पर दे रखा है यानि वह अपने visitor को यह authorize करता है कि इस वेबसाइट की information सही है |
अधिकतर जो लिंक हम guest post या और तरीको से बनाते है वो DoFollow Backlink ही होते है | जो आपके वेबसाइट को directly authenticate करते है | DoFollow Backlink google रैंकिंग में बहुत मदद करते है | DoFollow Backlink में कोई Attribute नहीं होता है |
<a href=”yourwebsite.com”>Link Text</a>
NoFollow Backlink
NoFollow Backlink वैसे लिंक होते है जिसका कोई authorization वेबसाइट नहीं देती है | जैसे कि मान लीजिए आपका YouTube पर चैनल है और वहाँ पर अपने अपना लिंक दिया हुआ है तो आप इसे authorize कर रहे है बस लेकिन YouTube यह नहीं बताता Google को की यह वेबसाइट genuine है या नहीं |
इस वजह से Google की रैंकिंग पर NoFollow Backlink का कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता है लेकिन आपको NoFollow Backlink भी बनाने चाहिए जिससे आपकी reach बढ़ सके | NoFollow Backlink में Attribute दे सकते है |
<a href=”yourwebsite.com” rel=”nofollow”>Link Text</a>
Backlink कैसे बनाये ?
जब हमारा वेबसाइट नया होता है या growing स्टेज पर होता है तो हमारे मन में यही ख्याल आता रहता है कि Apne Blog Ke Liye Backlink Kaise Banaye और इसे बनाने के अलग -अलग तरीके खोजते रहते है | और कभी -कभी जानकारी पूरी तरह से न होने की वजह से हम गलत बैकलिंक बना लेते है और अपना Spam Score बढ़ा लेते है |
सबसे पहले बात करते है DoFollow Backlink की इससे बनाना थोड़ा मुश्किल होता है क्युकि जैसा हमने जाना की DoFollow Backlink में वेबसाइट आपको authority देता है आपके कंटेंट या वेबसाइट को तो कोई भी अनजान वेबसाइट जो आपको कंटेंट को नहीं जनता है तो क्यों देगा आपको authority लिंक |
हां अगर आपके कोई दोस्त है जिसकी वेबसाइट है और अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप उनसे request करके DoFollow Backlink ले सकते है | जो आपको काफी मदद करेगा |
कुछ तरीके और भी है DoFollow Backlink बनाने के जो आजकल बहुत ट्रेंड में है बहुत से ब्लॉगर एक दूसरे को DoFollow Backlink देते है तो आप भी किसी ब्लॉगर के साथ contact कर सकते है जो आपको backlink दे और बदले में आप भी उनको backlink दे |
इससे आपको बहुत high Authority का बैकलिंक तो नहीं मिलेगा लेकिन DoFollow Backlink मिल जाएगा लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखे की जिसको भी आप backlink दे या ले रहे है वो वेबसाइट genuine और आपके niche के according हो वरना आपकी वेबसाइट पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा |
एक सबसे Genuine resource है DoFollow Backlink बनाने का जिसे Google सबसे ज्यादा trust करता है और वहां आप भी DoFollow Backlink बना सकते है वो है Google Question Hub जी आपको इसपे login करना है और अपने niche से related question find करना है और वहा आपको अपने आर्टिकल का लिंक देना है |
जिससे आपको एक High Authority वाला backlink मिलेगा और वहा से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक ड्राइव होगा साथ में आपका DA (Domain Authority) भी बढ़ेगा |
अब हम बात करते है NoFollow Backlink की तो इसे बनाना थोड़ा आसान होता है और यह DA(domain authority) बढ़ाने में उतनी मदद तो नहीं करता लेकिन ट्रैफिक लाने में मदद बहुत करता है और आपका कंटेंट अच्छा और Genuine है तो long term में बहुत फ़ायदा पहुंचाता है |
उदहारण के तौर पर आप अपना लिंक YouTube पर दे सकते है अगर आपका चैनल हो तो या आप quora.com पर अपने आर्टिकल के according question का answer करते हुए अपने वेबसाइट या पेज का लिंक दे सकते है जहा से आपको काफी ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर देखने को मिलेगा |