एनपीसीआई (NPCI)भारत बिल पे पर भुगतान कर पाएंगे टाटा पावर के ७ लाख ग्राहक

NPCI (एनपीसीआई)Bharat Bill Pay ने अपने प्लेटफॉर्म पर Tata Power को ऑन-बोर्ड किया है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने बिजली बिलों का भुगतान परेशानी मुक्त और सहज तरीके से कर सकेंगे। इससे टाटा पावर (मुंबई) के सात लाख से अधिक ग्राहक क्लिकपे भुगतान लिंक के माध्यम से अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में सक्षम होंगे।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनपीसीआई (NPCI)भारत बिल पे ने टाटा पावर के साथ एकीकरण की घोषणा की है | जिससे यह नए लॉन्च किए गए प्लेटफॉर्म पर लाइव होने वाली पहली बिजली कंपनी बन गई है, मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा गया। भारत बिलपे की प्रमुख पेशकश – क्लिक पे टाटा पावर के ग्राहकों को मासिक बिजली बिल का भुगतान आसानी से करने में सक्षम बनाएगी।

टाटा पावर क्लिकपे लिंक जनरेट करेगा और इसे ग्राहकों के साथ साझा करेगा जो उन्हें भुगतान विवरण वाले भुगतान पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सुविधाजनक और सुरक्षित दो-चरणीय प्रक्रिया ग्राहकों को बिल की राशि डालने, बिल भुगतान की तारीखों को याद रखने और बिल भुगतान करने के लिए कठिन कदमों से गुजरने की परेशानी के बिना बिलों का भुगतान करने में मदद करेगी।

Indiatimes के अनुसार एनपीसीआई भारत बिलपे के सीईओ नूपुर चतुर्वेदी ने कहा: “हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से बड़ी संख्या में टाटा पावर ग्राहकों को निर्बाध बिजली बिल भुगतान के मामले में लाभ होगा।”

अगर खरीदते है Online Policy सावधान | अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़ | मुंबई पुलिस

लापता टेनिस प्लेयर पेंग शुई [Peng Shuai]का ये वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles